मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 06 फरवरी 2023

विश्वास है प्रस्ताव पर अमल होगा -वीरेन्द्र भट्ट
मन्दसौर (निप्र) मन्दसौर नगर के अनुरागियों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण व जलसंवर्धन के प्रति जनजागरूकता के लिये प्रतिमाह पदयात्रा के साथ ही मन्दसौर नगर को पूर्ण स्वच्छ बनाने व उसमें सहयोग प्रदान करने के लिये एक प्रस्ताव बनाकर नगरपालिका प्रशासन को दिया है । *मन्दसौर नगर को पूर्ण स्वच्छ देखने की* *आशा रखने वाले, अपने मन्दसौर नगर* *से प्रेम करने वाले अनुरागियों को विश्वास* *है कि शीघ्र ही प्रस्ताव को स्वीकार कर* *क्रियान्वित किया जाएगा ।*
उक्त बात वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र भट्ट ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में  नरेन्द्र सिंह सिपानी, विक्रम विद्यार्थी,  अजीजुल्लाखान, पत्रकार प्रदीप शर्मा, अजय डांगी, चन्दा डांगी, राजाराम तंवर,  रमेश सोनी, हरिशंकर शर्मा, निशांत चौहान, शम्भूसिंह राठौर, शाहिद पठान, यू मीन मा, प्रमोद पारीक आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
==============================
सेना से सेवानिवृत्त होकर आए लांस नायक प्रहलाद गुर्जर का हुआ सम्मान
टीलाखेड़ा बालाजी से खेड़ा खदान तक जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ सैनिक का सम्मान
मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा 3 फरवरी शुक्रवार को ग्रामवासियों एवं समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर 19 वर्ष देश सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर सकुशल अपने ग्राम खेड़ा खदान पहुंचे सैनिक लांस नायक प्रहलाद गुर्जर का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पिपलियामंडी स्थित गांधी चोराहा पर लांस नायक प्रहलाद गुर्जर का साफा, श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात् टीलाखेड़ा बालाजी से होते हुवे गांव खेड़ा खदान स्थित उनकेे निवास स्थान तक सैनिक के सम्मान में स्वागत रैली निकाली गई।
पूर्व सैनिक ऋषि राज गुर्जर ने कहा कि सैनिकों का सम्मान सौभाग्य की बात है। सेवानिवृत्ति के बाद प्रहलाद गुर्जर अपने गांव को युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करे तथा अधिक से अधिक युवाओं को सेना में जाकर भारत की सेवा करने हेतु प्रेरित करे ।
सेवानिवृत्त सैनिक लांस नायक प्रहलाद गुर्जर ने कहा कि सैनिक का जीवन आसान नहीं होता कहीं भारी बर्फबारी में तो कहीं भरी गर्मी में कार्य करना पड़ता है लेकिन इन सबके बावजूद भी भारतीय सैनिक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते। भारतीय फौज दुश्मनों का जमकर मुकाबला करती है।
रैली मार्ग में एवं ग्राम खेड़ा खदान में नगरवासियों ने बड़े हर्षाेल्लास के साथ सैनिक प्रहलाद गुर्जर का स्वागत सम्मान फूल मालाओं एवं पुष्पवर्षा कर किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थित सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, ग्रामवासियो व समाजसेवियों के साथ भोजन भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, रूपचंद्र मावर, जितेंद्र सिंह सोनगरा, ऋषि राज गुर्जर, कमलेश देवड़ा, दिनेश सिंह चौहान, नरेंद्र खटवड़, हरि सिंह सोलंकी, भेरूलाल धनगर सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।
नरेन्द्र खटवड़
==============================
मोदी फेन्स ग्रुप महिला मंडल की पूजा सेन जिलाध्यक्ष नियुक्त

मंदसौर। नरेंद्र मोदी फेन्स ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद दग्दी द्वारा मंदसौर नरेंद्र मोदी फैंस ग्रुप की महिला मंडल जिलाध्यक्ष पद पर पूजा सेन मंदसौर को मनोनीत किया। तथा आशा व्यक्त की है कि वे पार्टी के द्वारा सौंपे गये सभी कार्यों को पूर्ण करने एवं आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी। उनके इस मनोनयन पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, रक्षा जैन, अशोक देवड़ा, सुनीता गुजरिया पार्षद वार्ड 21, जया जैन सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी व उज्वल भविष्य की कामना की।
==============================
नपा परिषद द्वारा संत रविदास की जयंती मनाई गई, विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ
विकास यात्रा ने कई वार्डों का किया भ्रमण, जगह-जगह हुआ स्वागत, नपा के द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम भी किये आयोजित
मन्दसौर। संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती से मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रायें पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान व निर्देश पर प्रारंभ की गई । मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा कल रविवार को संजय गांधी उद्यान से प्रारंभ हुई। कल प्रातःकाल की पाली में इस विकास यात्रा ने मंदसौर के वार्ड क्रमांक 9,7, 6,10,11,12 का भ्रमण किया इस विकास यात्रा का पूरे मार्ग में नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा संजय गांधी उद्यान में संत रविदास जी की जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके उनके बताए सदमार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री रंजीत कुमार,. डीएफओ  श्री आदर्श श्रीवास्तव, संत श्री रणजीत खोखर, मेघवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल सूर्यवंशी, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री चंद्रावत, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह मंचासीन थे।
सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि देश में बदलाव दिखने लगा है सभी लोग जाति, धर्म, पंथ का भेद भुलाकर देश विकास की बात करने लगे हैं। अयोध्या, काशी, उज्जैन, पावागढ़ आदि क्षेत्रों का विकास हो रहा है यह क्षेत्र धार्मिक ही नहीं पर्यटन क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं और यह सब संभव हुआ है केंद्र की मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास सोच के कारण। आपने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है भारतीयों की औसत उम्र में भी बढ़ोतरी हुई है स्वास्थ्य क्षेत्र में देश में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है। आपने इस मौके पर मंदसौर, नीमच, जावरा संसदीय क्षेत्र में पिछले 9 वर्ष में हुए विकास के कामों का भी उल्लेख किया।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि संत श्री रविदास जी का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है इसलिए उनकी जयंती से मध्यप्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्राओं की शुरुआत कर रही है संत रविदास जी की जयंती पर हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलें तथा शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले ऐसा हम संकल्प लें। आपने कहा कि यह यात्रा त्रिवेणी है इसमें शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, हितग्राही एवं जनता तीनों जुड़ेगी इसलिए इस यात्रा के माध्यम से हम शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का जो हमें अवसर मिला है उसे पूरा करें। आपने  इस अवसर पर जिले के पर्यटन विकास का भी उल्लेख किया।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि देश की साढे सात करोड़ जनता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ी है आपने कहा कि मंदसौर नगर पालिका को प्रदेश सरकार से सड़कों के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि मिली है । नपा में ढाई हजार नामांतरण प्रकरण लंबित थे इनका तत्परता से निराकरण हो रहा है। भवन निर्माण अनुमति समय पर मिल रही है। 32 सड़कों की टेंडर प्रक्रियाएं पूरी हुई है यह सड़कें जल्द मंदसौर में बन जाएगी। आपने इस अवसर पर केंद्रीय बजट की विशेषताओं का भी उल्लेख किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि 55 वर्षों में जो काम विरोधी पार्टी की सरकार ने नहीं किया उससे अधिक काम 15 वर्षों में भाजपा की सरकारों में श्री शिवराजसिंह की सरकार में करके बता दिया। जो काम में सरकार ने किया है उसको जनता तक पहुंचाने के लिए आज से विकास यात्रा है शुरू हो रही है यह यात्राएं 25 फरवरी तक चलेगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा संत किसी समाज या वर्ग के नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के होते हैं। संत रविदास जी भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने परमार्थ के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मीराबाई उन्हें अपना गुरु मानती थी। ऐसे संत की जयंती से आज मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा शुरू करने की जो पहल मुख्यमंत्रीजी ने की है वह सराहनीय है।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष नम्रता चावला, सभापति नीलेश जैन, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, कौशल्या बंधवार, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, आशीष गौड़, ईश्वर सिंह चौहान, सुनीता भावसार, रेखा राजेश सोनी एरावाला, जयप्रकाश पमनानी कमलेश सिसोदिया, हितेंद्र भाटी, नरेंद्र बंधवार, भारती पाटीदार, भाजपा मंडल महामंत्री राकी यादव, मयंक कुमार आदि ने किया। कार्यक्रम में रेडक्रास चेयरमैन प्रितेश चावला, युवा नेता भानु प्रताप सिसोदिया, पूर्व नपा सभापति श्रवण रजवानिया, विनोद डगवार, निरांत बग्गा, नरेश चंदवानी, केशरीमल जटिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, तहसीलदार मुकेश सोनी, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इन सभी के द्वारा विकास यात्रा के शुभारंभ उपरांत यात्रा में सहभागिता की गई।
विकास यात्रा ने इन मार्गों पर भ्रमण किया– संजय गाधी उद्यान से प्रारंभ हुई यह विकास यात्रा नईआबादी क्षेत्र में पहुंची यहां से दशरथ नगर चौराहा, माल गोदाम रोड़, रेल्वे स्टेशन चौराहा होते हुए विकास यात्रा ने पूरे स्टेशन रोड़ का भ्रमण किया। उधमसिंह चौराहा पर यात्रा का समापन हुआ। यहां विधायक, नपाध्यक्ष ने उधमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत– विकास यात्रा का नईआबादी आनंद चौराहा पर भूपेन्द्र सांखला आकाश निगम मित्र मण्डल द्वारा, बैंक ऑफ इंडिया चौराहे पर निरांत बग्गामित्र मण्डल द्वारा, दषरथ नगर चौराहे पर नरेश चंदवानी मित्र मण्डल द्वारा, स्टेशन चौराहा पर कन्हैयालाल भाटीपरिवार द्वारा, रेल्वे स्टेशन रोड़ पर राकेश सुरावत मित्र. मण्डल, ईष्वरसिंह चौहान पार्षद मित्र मण्डल एवं वार्ड नं.  11 व 12 के कार्यकर्ताओं द्वारा मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
रोड़ निर्माण के हुए भूमिपूजन– विकास यात्रा के दौरान संजय गांधी उद्यान रोड़ व रोम टावर वाले रोड़ के डामरीकण कार्य का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। इस कार्य पर लाख रू. व्यय होंगे। वार्ड नं. शास्त्री कॉलोनी रोड़ मंदसौर जनपद के पीछे के सीसी कार्य का भी भूमिपूजन अतिथियों द्वारा कियागया। इन दोनों स्थानों पर वाउर् के नागरिकों ने विधायक, नपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया व आभार माना।
हितग्राहियों को नामांतरण पत्रक एवं स्वीकृति पत्रकों का किया वितरण– विकास यात्रा शुभारंभ पर संजय गांधी उद्यान में भवन, भूखण्ड के नामांतरण पत्रक, भवन निर्माण अनुमति पत्र., विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्वीकृति पत्रक, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति पत्रक एवं अन्य योजनाओं की स्वीकृति के पत्रकों का भी वितरण सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावलाके द्वारा किया। संचालन चन्द्रद्यशेखर नागदा ने किया एवं आभार सीएमओ सुधीर कुमार सिंह नेमाना।
==============================

 

राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर काम किया : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

ग्राम पंचायत बड़ी गुड़भेली से विकास यात्रा रथ को दिखाई हरी झंडी
विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास 

मंदसौर 5 फरवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ में बड़ी गुडभेली ग्राम से विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा में गाँव-गाँव जाकर ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिहिन्त किया जायेगा जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही ग्राम स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं को भी परखा जायेगा।

विकास यात्रा के पहले दिन वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम पंचायत गुड़भेली में 10 लाख रूपये की लागत से नाला निर्माण एवं 7 लाख 80 हजार रूपये से निर्मित आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास पर कार्य कर रही है। सभी के आर्थिक उन्नति एवं विकास के लिये शासन कटिबद्ध है। गाँव-गाँव में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। पीएम आवास योजना में गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को लाभ प्रदान करने को सुनिश्चित किया गया है। उज्ज्वला योजना में गाँव की महिलाओं को गैस कनेक्शन दिला कर हमेशा के लिये धुऐं से मुक्ति दिलाई जा रही है। वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में चिन्हित नये हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किये गये।

मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में सिंचाई के लिये सूक्ष्म परियोजना में हर खेत, हर गाँव तक चम्बल नदी का पानी पहुँचेगा। इस महत्वपूर्ण योजना पर 1 हजार करोड़ की लागत आयेगी। सीएम राईज स्कूल में अब हर बच्चे को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। इसके लिये क्षेत्र में 35 करोड की लागत से सीएम राईज स्कूल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनका सर्वे करवा कर राहत प्रदान की जायेगी। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बिजली 24 घंटे मिल रही है। खेतों के लिये भी 10 घंटे बिजली उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

विकास यात्रा आज मुंदेड़ी, जलोदिया,  बरूजना,  बरखेड़ा, वीरपुरिया, आपूखेड़ी, छोटीगुड़भेली, लिंबावास,  रीछा, बादरी, हरसोल,  मिया,  झान्याखेड़ी,  कचनारा,  बंडपिपल्या,  बोरखेड़ी,  झार्डा हरमाला, अनूपपुरा, किशनगढ़, मोतीपुरा, रायखेड़ा, चन्दनखेड़ा तक यात्रा जाएगी तथा झार्डा में पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।

=========================

मैं आपके परिवार का सदस्य : मंत्री श्री डंग

मंत्री श्री डंग ने ग्राम सूठी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया

मंदसौर 5 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने ग्राम सूठी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 7 लाख की लागत से बावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया तथा पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं आपकी परिवार का सदस्य हूं। मेरे से मिलने में किसी को हिज्जक या डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं तथा में आपके परिवार का ही अंग हूं। असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसके लिए सर्वे लगातार किया जा रहा है। सभी किसानों को मुआवजा मिलेगा तथा फसल बीमा लाभ भी मिलेगा। विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने हितग्राहियों को संबल की स्वीकृति पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, नामांतरण, पीएम किसान निधि एवं अन्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किए। सभी कार्य सरकार के द्वारा किये जा रहा है। कार्य करने में सरकार कोई भेदभाव नहीं करती है। सरकार के लिए सभी समान है। 2374 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चंबल योजना से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाएं है। साथ ही विकास यात्रा के दौरान सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का वाचन भी ग्रामों में किया गया। इसके पश्चात यात्रा शक्कर खेड़ी, कचनारा, नाहरगढ़, खजूरी चंद्रावत, झालारा, कोटडा बहादुर, रणायरा ग्राम तक गई। ग्राम रणायरा में विकास यात्रा का समापन हुआ।

=========================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ सांसद, विधायक, नपा अध्यक्ष ने संजय गांधी उद्यान से किया

मंदसौर 5 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे संजय गांधी उद्यान मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने किया। यह यात्रा संजय गांधी उद्यान से प्रारंभ होकर मैन रोड होते हुए उद्योगपति बालाजी से पामेचा के मकान, आनंद गरबा, दशरथ नगर मेन रोड, स्टेशन रोड, आरएस नेत्रालय से होकर उद्यम सिंह चौराहा, सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहे से हेमू कॉलोनी चौराहा, हंसराज कबाडी के मकान, जैन मंदिर, नयापुरा मेन रोड, बालागंज, कालाखेत होकर सम्राट मार्केट पर समापन हुवा। यात्रा के दौरान सरकार के विशेष कार्यों को जनता को बताया गया। इस दौरान जनता की समस्याओं को भी सुना।

=========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक श्री धाकड़ ने प्रातः 9:30 बजे दुधाखेड़ी से किया

मंदसौर 5 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे दुधाखेड़ी से गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़ ने किया। दुधाखेड़ी के पश्चात यात्रा परोनिया, सांतल खेड़ी, ढाबला मनोहर, महुडिया, मानपुरिया, बुड्डनपुर एवं कुंतलखेड़ी तक पहुंची तथा कुंतलखेड़ी में यात्रा का समापन हुवा। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

=========================

सफलता की कहानी

लाड़ली लक्ष्मी योजना से मुस्कान की जिंदगी में खुशियां आई

मंदसौर 5 फरवरी 23/ गरोठ सेक्टर मेलखेडा ग्राम बघुनिया क्रमांक 02 की रहने वाली मुस्कान की जिंदगी में लाड़ली लक्ष्मी योजना खुशी लेकर आई है। मुस्कान की माता बैबी पिता नसरुद्दिन है। मुस्कान का जन्म 3 जनवरी 2006 को हुआ। बालिका का बडा भाई ईमरान मंसुरी है इस योजना का लाभ लेने हेतु माता पिता द्वारा परिवार नियोजन अपनाकर बालिका का पंजियन करवाया गया एवं योजना का लाभ लिया गया, बेटी के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभ लेने पर माता-पिता को बहुत खुशी का अनुभव हुआ। पिता की आर्थिक स्थिति गरीब है। पिता मजदुरी करते है। गरीब स्थिति होने के बावजूद बालिका को पढाया गया एवं वर्तमान में बालिका 12वी पास कर बीए प्रथम वर्ष विक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है, बालिका 12वी पास करने तक लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में 18000 रूपये की राशी प्राप्त हुई। जिससे बालिका के शिक्षा में सहयोग मिला।

बालिका को योजना का लाभ मिलने पर परिवार के सभी सदस्य खुशी का अनुभव करते हैं। बालिका की इच्छा है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर पुलिस विभाग में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहती है।

बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंगानुपात में सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत की इस योजना का उद्देश्य लोगो में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है। यह योजना बालिकाओं के लिए बहुत अच्छी है बैटी है तो कल है।

=========================

सफलता की कहानी

रितिका भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हैं

मंदसौर 5 फरवरी 23/ सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव सूंठी की रहने वाली रितिका लाड़ली लक्ष्मी योजना के दम पर भविष्य में आईपीएस बनना चाहती है। रितिका के पिता का नाम भरत सिंह है तथा रीतिका अभी सातवीं क्लास में है। इनकी उम्र अभी 12 वर्ष है। रितिका कहती है कि, लाड़ली लक्ष्मी योजना एक बहुत अच्छी योजना है। जिससे मुझे मदद मिली है, मैं भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हूं और यह सपना मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से देखा है।

=========================

मंत्री श्री डंग का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर 5 फरवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 6 फरवरी को प्रातः 9 गुराडिया प्रताप, प्रातः 10 धलपट, 11 बजे ढाबला महेश,  दोपहर 12 बजे प्रतापपुरा, दोपहर 1 बजे बढ़िया गुर्जर, दोपहर 1:30 अजयपुर में राम जी महाराज के भंडारा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, दोपहर 2 सुवासरा में संत रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे साय 4 बजे किशोरपुरा एवं साय 5 बजे ढाबला भगवान गांव में भ्रमण करेंगे।

=========================

मंत्री श्री देवड़ा आज निर्माण कार्यों का करेंगे भूमि पूजन एवं लोकार्पण

मंदसौर 5 फरवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे से बही, खेड़ाखदान, गोगरपुरा, बरखेड़ा जयसिंह, बालागुडा, उमरिया, सनावदा एवं सेमली गांव भ्रमण के दौरान विकास यात्रा में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

=========================

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज बही से प्रारंभ होगी

मंदसौर 5 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे बही से प्रारंभ होगी। बही के पश्चात यात्रा खेड़ा खदान, गोगर, बरखेड़ा जयसिंह, बालागुड़ा, उमरिया, सनावदा एवं सेमली तक जाएगी। ग्राम सेमली यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा में वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा शामिल रहेंगे। 

=========================

सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज गुराड़िया प्रताप से प्रारंभ होगी

मंदसौर 5 फरवरी 23/ सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे गुराड़िया प्रताप से प्रारंभ होगी। गुराडिया प्रताप के पश्चात यात्रा जमुनिया, धलपट, ढाबला महेश, प्रतापपुरा, बर्डीया गुर्जर, किशोरपुरा, ढाबला भगवान तक जाएगी। ग्राम ढाबला भगवान में यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

=========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज फुलखेड़ा से प्रारंभ होगी

मंदसौर 5 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे फुलखेडा से प्रारंभ होगी। फुलखेड़ा के पश्चात यात्रा पिपलिया मोहम्मद, दसोरिया, गुराडिया माता, लाखाखेड़ी, गज्जाखेड़ी, बर्डीया अमरा एवं खजूरी रुंडा तक जाएगी। ग्राम खजूरी रूंडा में यात्रा का समापन होगा। इस विकास यात्रा में गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष शामिल रहेंगे। 

=========================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज विधि महाविद्यालय से प्रारंभ होगी

मंदसौर 5 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे विधि महाविद्यालय से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा जनता कॉलोनी बालाजी मंदिर होते हुए भाचावत शोरूम होकर वार्ड क्रमांक 40 अखाड़े होकर अयोध्या बस्ती होकर वार्ड क्रमांक 1 की विभिन्न गलियों से होकर वार्ड क्रमांक 14 के विभिन्न गलियों से वार्ड क्रमांक 3 के प्रमुख गलियों से होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर समापन होगा। इसके पश्चात शाम 4 बजे पद्मावती रिसोर्ट से प्रारंभ होकर इंदिरा कॉलोनी, नानेश विहार कॉलोनी होते हुए वार्ड क्रमांक 5 टेंपो स्टैंड अभिनंदन नगर की विभिन्न गलियों होकर वार्ड क्रमांक 21 में घूमते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय परिसर पर समापन होगा। इस विकास यात्रा में मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर एवं जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा शामिल रहेंगे।


========================= 

कैम्पस प्लेसमेंट 8 और 9 फरवरी को

मंदसौर 5 फरवरी 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 8 फरवरी 2023 को ए.पी.जे आई.टी.आई. बस स्टेड के पास मल्हारगढ़ और 9 फरवरी 2023 को जिला रोजगार कार्यालय शुक्ला चौक , नयापुरा रोड मंदसौर में प्रात: 11 बजे से शाम 3:30 बजे तक कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया गुना कंपनी भाग लेगी, कंपनी द्वारा 50 पदों पर सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइर्ज के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष  जिसमें शैक्षिणक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास । वेतन 12 हजार से 18 हजार तथा अन्य सुविधाएँ जैसै 1 माह का नि:शुक्ल प्रशिक्षण पश्‍चात स्थाई नौकरी ।  साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर सम्‍पर्क कर सकते है ।

=========================

श्री स्वामी जगन्नाथ मॉ कर्मा/राठौर तेली समाज जनजागृति रथयात्रा नगर में निकली, जगह-जगह हुआ स्वागत
समाज ट्रस्टी श्री बघेरवाल के आकस्मिक निधन के कारण कार्यक्रम बीच में स्थगित

मन्दसौर।  पूरे प्रदेश में निकल रही श्री स्वामी जगन्नाथ मॉ कर्मा/राठौर तेली समाज जनजागृति रथयात्रा रविवार को मंदसौर में भी निकली। यह रथयात्रा श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर से दोप. 1 बजे प्रारंभ हुई। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया। रथयात्रा निकलने के पश्चात् श्री चारभुजानाथ घानावार तेली समाज के ट्रस्टी बद्रीलालजी बघेरवाल का आकस्मिक निधन का समाचार मिलने पर यात्रा का बीच में ही स्थगित कर उन्हें श्रदासुमन अर्पित किए और आयोजन का समापन किया, और  मंचीय कार्यक्रम को स्थगित किया गया
रथयात्रा आयोजन समिति के संरक्षक मदनलाल राठौर, एड. कांतिलाल राठौर, जिला यात्रा प्रभारी ओमेश राठौर एवं सहप्रभारी राहुल राठौर ने बताया किं प्रदेश संयोजक रविकरण साहू, प्रदेश यात्रा प्रभारी गुलाबसिंह गोल्हानी, सकल तेली समाज के अध्यक्ष मनोज राठौर इंदौर ने  पूरी टीम के साथ एवम पदमवंशीय मारवाड़ी तेली समाज के अध्यक्ष पूरी टीम के साथ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया,तत्पश्चात मुख्य मार्गो पर संघ के प्रकल्प सहकार भारती एवम अनेकों सामाजिक संस्थानों द्वारा स्वागत और जल की व्यवस्था की गई थी,। यात्रा में संरक्षक से लेकर सभी पधाधिकारी आयोजन कि अगुवाई कर रहे थे.। यात्रा में वरिष्ठ समाजजन एवं आमंत्रित अतिथि सम्मिलित हुए। रथयात्रा में शामिल कल्याणगुरू व्यायामशाला मंदसौर के पहलवानों भी अखाड़ों के करतब दिखाये। समाज की मातृशक्ति गरबा करती हुई शामिल हुई। रथ यात्रा में सकल तेली समाज, सकल तेली समाज महिला मंडल, सकल तेली समाज नवयुवक मण्डल मंदसौर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूषों सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
==============================

==============================

==============================

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}