झारड़ा में निकला स्वयं सेवकों का पथ संचलन,जगह जगह किया पुष्प वर्षा कर स्वागत

========================
सुनील जैन
झारड़ा(महिदपुर)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगामी 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झारड़ा विशाल मंडल पथ संचलन निकाला । जिसमे झारड़ा नगर एवं क्षेत्र स्वयं सेवकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर उज्जैन ग्रामीण जिला कार्यवाह श्री महेंद्र चौहान ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में भारत के गौरवशाली राष्ट्र एवं इतिहास से हिंदू जागरण किया गया । संघ के खंड संघचालक श्री राधेश्याम खारोल एवं खंड कार्यवाह केसर सिंह आंजना सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक बंधु उपस्थित रहे। पथ संचलन का आयोजन श्री राम मंदिर मैदान चौक बाजार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचा इस अवसर पर नगर में संचलन में कदम ताल कर रहे राष्ट्र वीरों का जगह जगह महिला पुरुषों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।