भाजपा नेता श्री जांगिड़ मित्र मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का हुआ समापन, फायनल मुकाबले में जीता सीतामऊ

(((((((((((((((((((((((((((())))))))))))))))))))))))))))
सीतामऊ। श्री राम विद्यालय ग्राउंड सीतामऊ में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजक निगरानी समूह क्षतिपुरक वनीकरण कोष प्रंबधन एव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य भाजपा नेता श्री विनय जांगिड़ द्वारा आयोजित क्रिकेट महोत्सव का भव्य समापन हुआ जिसमे फायनल रोमांचक मुकाबला बेलारी और सीतामऊ के बीच खेला गया जिसमें सीतामऊ ने जीता और श्री जांगिड़ द्वारा टीम सीतामऊ को 51000 हजार व उपविजेता बेलारी को 21000 हजार रुपए का इनाम दिया गया।
श्री जांगिड़ कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा की सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं, स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ संबंधों के लिए खेलों का बहुत महत्व है। खेल हमारे जीवन का अद्भुत और अभिन्न अंग है। जीवन की सभी गतिविधियों में खेल-भावना आवश्यक है यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उचित अवसर मुहैया कराने में मदद करेगा, खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेलों के बिना जीवन अधूरा है इसलिए जीवन में हमेशा खेलो को महत्व देना चाहिए।