गरोठमंदसौर जिला

भगवान श्री धन्वंतरी कि पुजन कर गरोठ में विशाल आयुष मेगा शिविर का किया शुभारंभ

=======================

गरोठ। मध्य प्रदेश आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित मेगा शिविर कड़ी में श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर गरोठ में विशाल मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को श्री राजेश सेठिया (नगर परिषद अध्यक्ष गरोठ) उमराव सिंह (मंडल अध्यक्ष)  डॉक्टर संजय पंजाबी (भारत विकास परिषद अध्यक्ष गरोठ) श्री दिनेश पाटीदार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गरोठ ,श्री राजेंद्र जैन द्वारा भगवान श्री धन्वंतरि जी की पूजन कर शुभारंभ किया गया ।

उक्त शिविर के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश परिहार द्वारा मध्य प्रदेश आयुष विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का विवरण विस्तार से बताया गया एवं उपस्थित हितग्राहियों को ज्वर, कास, प्रतिश्याय ,वात, उदर ,अम्लपित्त,चर्म, अर्श ,भगंदर,पिसचुला मधुमेह,रक्तचाप रोगों के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगानुसार ओषधियाँ निःशुल्क वितरित की गईं व स्वस्थ्यवृत्त,सुपोषण एवं योग के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा इससे संबंधित ‘Y Break yoga application’/ ‘वैद्य आपके द्वार’ Ayush Qure Application Download करने के बारे में में हितग्राहियों को प्रेरित किया जाकर, उनके महत्व के विषय में बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत पाटीदार सचिव भारत विकास परिषद गरोठ द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ श्याम लाल संसारी, डॉ नरवरसिंह चौहान डॉ शिवानी रघुवंशी व पैरामेडिकल श्रीमती सुमन मिश्रा, किशोर कुमार शर्मा महेश कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, दिनेश सूर्यवंशी (दवासाज) द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। श्री सुरेश शर्मा राधेश्याम सेठिया चंद्रशेखर शर्मा नरेंद्र चौधरी वन्य सदस्य भारत विकास परिषद गरोठ का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा। म.प्र. शासन की आयुष विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही ‘जीवन अमृत योजना’ के तहत् त्रिकटु चूर्ण (कषाय)का वितरण किया गया।

शिविर में उपस्थित बच्चों एवं हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर, मौसमी(वर्षाजनित) बिमारियों से बचाव हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में कुल – 336 [ पुरूष -226 महिला 110 ] हितग्राहियों को रोगानुसार औषधियां वितरित की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}