
========================
अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक की डायरेक्टर गोरी गोगोई जी के अध्यक्षता में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक का लोगो इनॉग्रेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ ।
इस सभा के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ एक बयान में अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के संयुक्त डायरेक्टर दीक्षा जी ने बताया कि हर साल डिसेंबर महिने में अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक पब्लिश होगा। एवं इस बुक पर अचीवर्स की कहानी पब्लिश किया जाएगा। उन्होंने ओर भी कहा कि 2023 साल में अबतक जिन्होंने उपलब्धियों हासिल किया है उनके एवं 2023 साल के दिसंबर महीने तक उपलब्धियों हासिल कर लेंगे सभी का कहानी पब्लिश करने का लक्ष्य है। ओर उन्होंने आमन्त्रित किया है उपलब्धियों हासिल करने वाले सभी को, कि सभी उपलब्धियों हासिल करने वाले अपने उपलब्धियों को अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक मेनेजमेंट कमिटी के साथ साझा करें ताकि सभी का कहानी पब्लिश हो सके।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने अचीवर्स ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के मेनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर एवं संयुक्त डायरेक्टर्स को शुभकामनाएं दिया।