6 फरवरी को जिले के 58 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा

===========================
रतलाम 05 फरवरी 2023/ विकास यात्राओं के आयोजन के तहत दूसरे दिन 6 फरवरी को रतलाम जिले के 58 ग्रामों में विकास यात्रा पहुंचेगी। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार 6 फरवरी को जावरा के ढोढर, पिपलिया जोधा, ताराखेड़ी, हनुमंतिया, पीपलोदी, मार्तंडगंज, पंथ मेलकी, धतरावदा तथा मेहंदी गांव में विकास यात्रा पहुंचेगी।
इसी प्रकार जनपद पंचायत आलोट के कराडिया, देवगढ़, सोमचंडी, खाखेरखेड़ी, हिम्मतखेडी, हरियाखेड़ा, निपानिया, ताल, इस्माइलगंज, मोरिया, कालाखेड़ी, सिपावरा, रजला, आल्हाखेड़ा, रलायता, मजनपुर, मीनाखेड़ी, गडा तथा खजूरी देवड़ा में यात्रा पहुंचेगी। रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 6 फरवरी को बिबड़ोद, सरवनी खुर्द, पलसोडी, रामपुरिया, जुलवानिया, जामथुन, नंदलाई, इसरथूनी, गोपालपुरा, ताजपुरिया में यात्रा पहुंचेगी।
जनपद पंचायत पिपलोदा में 6 फरवरी को उमेदपुरा, भारानखेत, छोटी नाल, गुडरखेड़ा तथा शेरपुर में यात्रा पहुंचेगी। जनपद पंचायत बाजना में छावनी, भाबर, कचूमर का माल, घाटा, खेरदा, बरोठी, इमलीपाड़ा खुर्द, पिपलीपाड़ा, उमरिया, कालिया कुंडली, खेरदा, मझोडिया, चोटिया, बावड़ी, सांदरिया माल, रतनगढ़ पीठ, खाटली, बिलडी, डूंगरा, मुनिया गांव में विकास यात्रा पहुंचेगी।