रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 5 फरवरी 2023

रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन रविवार 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती से

पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहाडौंडी पिटवाई जा रही

कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए विस्तृत दिशा निर्देश

रतलाम 04 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर रविवार से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को बैठक लेकर विकास यात्राओं के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों का विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। रतलाम जिले में विकास यात्राओं का उत्सवी माहौल रहेगा। 5 फरवरी को जिन स्थानों से भी यात्राएं प्रारंभ होगी वहां संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण होगा वक्ताओं द्वारा संत रविदासजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जानकारी दी जाएगी।

संत श्री रविदासजी की स्मृति में राज्य शासन द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही खासतौर पर लाभान्वित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत श्री रविदासजी की स्मृति में संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में होने जा रहा है। नागरिकों को जानकारी देने के लिए डौंडी पिटवाई जा रही है, पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा है। सरकारी अमला घर-घर पहुंचकर पीले चावल दे रहा है। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में माइकिंग की जा रही है। दीवार लेखन से अवगत कराया जा रहा है कि आपके गांव में विकास यात्रा कब आएगी।

वार्डों में पंजी संधारण होगा

विकास यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड में आवेदनों का पंजीयन किया जाएगा। ग्राम पंचायत व्यवस्था करेगी, हर वार्ड मे रजिस्टर रखा रहेगा।

रथ पहुंचेंगे कलश यात्रा  होंगी

मुख्यमंत्री विकास यात्रा के दौरान जिले में रथ के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। शासन की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार होगा। जिले की पांचों विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे, लोगों को शासन की विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगे। रथ के साथ कलश यात्रा भी आयोजित होंगी, महिलाएं, बालिकाएं कलश लेकर चलेंगी।

यात्राओं का भव्य स्वागत होगा

जिले में जिस क्षेत्र में जिस गांव में विकास यात्रा पहुंचेगी उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। अधिकारी उस गांव में सुबह जल्दी पहुंचकर तमाम तैयारियां देखेंगे। गांव में उत्सवी माहौल रहेगा, ढोल नगाड़ों से यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

सभाओ में हितलाभ वितरण

विकास यात्राओं के दौरान गांव-गांव में होने वाली सभाओं में स्थानीय बाशिंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हित लाभ भी वितरण किए जाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हितग्राही बताएंगे हमें लाभ मिला

विकास यात्रा के दौरान विकास की बात होगी। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही स्वयं बताएंगे कि उन्हें किस योजना से क्या लाभ मिला है । उनके हाथों में तख्ती रहेगी जिस पर लिखा होगा कि उसे किस योजना में क्या लाभ मिला है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि विकास यात्रा के दौरान  मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के लोक वितरण के साथ-साथ अन्य योजनाओं कार्यक्रमों के भी व्यापक स्तर पर लाभ वितरण किया जाना है जो कार्यक्रम योजनाएं नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं ।

हितग्राही मौके पर ही लाभान्वित होंगे

विकास यात्रा की एक खास बात यह भी रहेगी कि जो भी आवेदन लेकर आएगा उसकी जांच पड़ताल करके मौके पर भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। यदि समय की आवश्यकता होगी तो 2 से 4 दिन समय सीमा दी जाएगी। जिले में आयोजित विकास यात्रा की शासन के विकास यात्रा मॉडयम पर भी प्रविष्टि की जाएगी।

वृक्षारोपण होगा

विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक उस गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा जहां यात्रा पहुंचेगी। 15 से 20 पौधों का रोपण प्रत्येक गांव में किया जाएगा। पौधे सार्वजनिक स्थानों, खेतों या आंगन में लगेंगे।

खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

विकास यात्राओं के दौरान गांव में तथा शहरों में खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। देसी खेलों को भी प्रधानता दी जाएगी जैसे कबड्डी, खो-खो इत्यादि खेल गतिविधियां आयोजित होगी। नशा मुक्ति तथा श्रमदान के संबंध में भी गतिविधियां की जाएंगी। शहीदों, महात्माओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।

जिला तथा विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम

विकास यात्राओं के दौरान जिला स्तर तथा विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बैठक में दिए गए जिनके माध्यम से पूरे जिले की विकास यात्रा की मानिटरिंग की जाएगी। आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

ग्रामीणों को पता होगा यात्रा कब आएगी

बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गांव में विकास यात्रा के आगमन की जानकारी दीवार लेखन के माध्यम से दी जाए। ग्रामीणों को पता होना चाहिए कि उनके गांव में यात्रा कब आएगी, संभावित समय भी उल्लेखित किया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी होंगी ब्रांड एंबेसडर

रतलाम जिले में विकास यात्राओं की ब्रांड एंबेसडर महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी बालिकाएं रहेंगी। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाए। बालिकाएं यात्रा के दौरान अपने गांव के घर-घर पहुंचकर यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देंगी।

विलेज प्रोफाइल बताएगी गांव का हिसाब किताब

विकास यात्रा की एक खास बात और कि प्रत्येक गांव की विलेज प्रोफाइल बनाई जा रही है। प्रोफाइल में गांव में विगत वर्षों में किन योजनाओं में क्या काम किया गया है। क्या निर्माण हुए हैं, क्या बदलाव आया है। ऐसी समस्त जानकारी  रहेगी। गांव का पूरा हिसाब-किताब विलेज प्रोफाइल बताएगी।

लाडली बहना का सर्वेक्षण तथा जानकारी भी

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की जाने वाली लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास यात्रा के दौरान सर्वेक्षण किया जाएगा। योजना की जानकारी  नागरिकों को दी जाएगी।

खसरा नक्शा बी का वाचन

विकास यात्राओं के दौरान खसरा नक्शा बी 1 का वाचन किया जाएगा। पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। पेसा एक्ट ग्राम सभा में निर्णय लिए जाएंगे। विकास यात्रा के दौरान अब मजरे, टोले, फलियों तथा बसाहटओ में भी पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का गठन किया जाएगा।

जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 20 फरवरी तक एक भी जाति प्रमाण पत्र का मामला लंबित नहीं रहे। इसके साथ ही दस्तावेजों में उन बच्चों के नाम के आगे से नाबालिक हटाया जाएगा जो बालिग हो चुके हैं।

===========================

जिले में 5 फरवरी को 46 ग्रामों में विकास यात्रा का आयोजन

रतलाम 04 फरवरी 2023/  रतलाम जिले में 5 फरवरी संत रविदास जयंती से विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है। 5 फरवरी को जिले के 46 ग्रामों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित किए गए रूट चार्ट के अनुसार 5 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट में ग्राम बरखेड़ाकला से प्रातः 10 बजे  विकास यात्रा प्रारंभ होकर बोरखेड़ीसूरजनाबापचाकालूखेड़ाशमीमाबादपीपलखेड़ीलखनैटीबामनखेड़ीतारखेड़ीइफ्तखारगंजबरखेड़ाखुर्दखराबड़ीखेजडियागुजरान तथा ग्राम जमुनियाशंकर पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।

जनपद पंचायत रतलाम में 5 फरवरी को ग्राम आलनिया से यात्रा प्रारंभ होकर रूपाखेड़ाकुआंझागरअल्मोड़ातीतरीकरमदी तथा मथूरी पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।

जनपद पंचायत सैलाना में 5 फरवरी को ग्राम आम्बापाड़ा से यात्रा का शुभारंभ होगा। विकास यात्रा आंबापाड़ा से प्रारंभ होकर बेड़दापिंडवाड़ादेवडूंगराजांबूड़ियाकल्याणपुरामातरगुडभेलीअलकाखेड़ाचीराखादन पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी।

जनपद पंचायत पिपलोदा में 5 फरवरी को ग्राम आंबा से यात्रा प्रारंभ होकर नवाबगंजउमेदपुरासबलगढ़बड़ी नाल में यात्रा समाप्त होगी।

जनपद पंचायत बाजना में 5 फरवरी को बाजना से यात्रा प्रारंभ होकर मीरगंजगौतमपुराइमलीपाड़ा कलालालपुरामालपुराहेवड़ाधामा कलाहेवड़ाधामा खुर्दतथा सेरा पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी।

==================================

सांसद श्री डामोर का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 04 फरवरी 2023/  सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 5 फरवरी को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर  प्रातः 8 बजे झाबुआ से प्रस्थित होकर रतलाम पहुंचेंगे तथा प्रातः10.00 बजे ग्राम आमलिया में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी  दिखाकर विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें।

श्री डामोर प्रातः 10.30 बजे नगर निगम द्वारा आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 11.00 बजे सैलाना के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 11.30 बजे सैलाना में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद पंचायत कार्यालय में वी.सी. कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। दोपहर 1.00 बजे ग्राम अमरगढ में विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर निर्माण कार्यो के भूमिपूजनलोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगें।

सांसद श्री डामोर दोपहर 2.30 बजे ग्राम सरवड में ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना के निवास पर जाकर शोकसभा में सम्मिलित होगें। दोपहर 3.00 बजे ग्राम सरवड से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

==================================

रविदास जयन्ती पर जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजन कालिका माता प्रांगण में

रतलाम 04 फरवरी 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज की जयंती 5 फरवरी के अवसर पर श्री रविदास जन्मोत्सव समिति द्वारा एक आयोजन कालिका माता प्रांगण में रखा गया है। आयोजन समिति के श्री प्रभु सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, विशेष अतिथि निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, रेल्वे के सीनियर डीएन श्री महेंद्रसिंह जाटव, सीनियर डीपीआरओ श्री जसपाल सिंह  रहेंगे। अध्यक्षता श्री विक्रम वाघेला बिबड़ौद द्वारा की जाएगी। 5 फरवरी को 12.00 बजे करमदी नाका रविदास चौक पर रविदासजी की महाआरती की जाएगी, तत्पश्चात शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल कालिका माता पहुंचेगी। संत रविदासजी के विचारों पर व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। तत्पश्चात भंडारा एवं प्रसादी का वितरण होगा।

==================================

विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरूस्‍कृत किया गया

रतलाम 04 फरवरी 2023/ विश्‍व कैंसर दिवस पर कैंसर से बचाव की जानकारी हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील, सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव, रेडेयोथेरेपिस्‍ट डॉ. विपिन दुबे, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, म.प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्‍य श्री अशोक अग्रवाल, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद श्री खुशालसिंह पुरोहित, योग प्रशिक्षक आशा दुबे, श्रीमती सुजाता आप्‍टे, श्री अशोक मेहता, श्री आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, श्री शरद शुक्‍ला, श्री लोकेश वैष्‍णव आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर आरोग्‍यम कॉलेज से नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक से लोकेन्‍द्र टॉकीज होक‍र जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं श्री अशोक अग्रवाल ने तंबाकूयुक्‍त पदार्थ छोडने का अनुरोध किया। विद्यार्थी कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार, जिंदगी चुनों तम्‍बाकू नहीं, खाना निगलने में हो व्‍यवधान, शीघ्र जांच संपूर्ण निदान के नारे एवं तख्तियां लेकर चल रहे थे। श्रीमती सुजाता आप्‍टे  बताया कि समय पर जांच कराकर कैंसर से बचाव किया जा सकता है और सामान्‍य जीवन जी सकते हैं।

डॉ. गोपाल यादव सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट ने बताया कि वर्ष 2013 से कैंसर रोगियों के उपचार की निरंतर सेवाऐं जिला चिकित्‍सालय में प्रदान की जा रही है। जिले में कैंसर के 1700 मरीज पंजीकृत है जिनमें 2000 साइकल कीमोथेरेपी के लगाकर सेवाऐं प्रदान की जा रही है। डॉ. वि‍पिन दुबे ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकूयुक्‍त पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए । नियमित दिनचर्या, स्‍वस्‍थ जीवनशैली, नियमित व्‍यायाम योगभ्‍यास आदि आचरण अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है। किंतु पूरा मुह खुलने में कठिनाई, खाना निगलने में व्‍यावधान अथवा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच कराना चाहिए ।

आरोग्‍यम कॉलेज के कैंसर से बचाव हेतु चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा चौहान को प्रथम, हेमलता पाटीदार को द्वितीय तथा अनिशा शेल एवं फिजिया मंसूरी को संयुक्‍त रूप से तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहन पुरूस्‍कार प्रदान किए गए। रैली के दौरान कुष्‍ठ से बचाव के लिए संकल्‍प भी लिया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्‍न अधिकारी कर्मचारी एवं श्री सचिन वर्मा, श्री अनस बेलिम, श्री वैभव पंडया, पुष्‍पा चौकीकर एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे ।

==================================

जवाहर नवोदय विद्यालय में आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी

रतलाम 04 फरवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि चयन परीक्षा के आनलाईन आवेदन www.navodaya.gov.in के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 29 अप्रैल को पूर्वान्ह में जिले के आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जोगी।

चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं में सत्र 2022-23 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 तक होना अनिवार्य है।

==================================

संत रविदास जयन्ती पर जावरा में जिला स्तरीय आयोजन होगा

अन्य नगरीय क्षेत्रों में होंगे आयोजन

शहरी वार्डों में पहुंचेगी विकास यात्राएं

रतलाम।  संत रविदास जयंती 5 फरवरी के अवसर पर जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकाय मुख्यालयों पर भव्य आयोजन होंगे। नगर निगम रतलाम में प्रातः 10-30 बजे आयोजन होगा। जिला स्तरीय आयोजन जिले के जावरा में जनपद पंचायत परिसर में प्रातः 11.00 बजे होगा। इस दौरान संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित किए जाएंगे। इसके साथ ही शहरी वार्डों में विकास यात्राओं का आयोजन होगा।

5 फरवरी को सैलाना के वार्ड क्रमांक 1, धामनोद के वार्ड क्रमांक 1 तथा 2, आलोट के वार्ड क्रमांक 22 तथा 23 पिपलोदा के वार्ड क्रमांक 15 ताल के वार्ड क्रमांक 1, बडावदा के वार्ड क्रमांक 1 में विकास यात्रा का आयोजन होगा।

==================================

जिले में 5 फरवरी को 46 ग्रामों में विकास यात्रा का आयोजन

रतलाम 04 फरवरी 2023/  रतलाम जिले में 5 फरवरी संत रविदास जयंती से विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है। 5 फरवरी को जिले के 46 ग्रामों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित किए गए रूट चार्ट के अनुसार 5 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट में ग्राम बरखेड़ाकला से प्रातः 10 बजे  विकास यात्रा प्रारंभ होकर बोरखेड़ीसूरजनाबापचाकालूखेड़ाशमीमाबादपीपलखेड़ीलखनैटीबामनखेड़ीतारखेड़ीइफ्तखारगंजबरखेड़ाखुर्दखराबड़ीखेजडियागुजरान तथा ग्राम जमुनियाशंकर पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।

जनपद पंचायत रतलाम में 5 फरवरी को ग्राम आलनिया से यात्रा प्रारंभ होकर रूपाखेड़ाकुआंझागरअल्मोड़ातीतरीकरमदी तथा मथूरी पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।

जनपद पंचायत सैलाना में 5 फरवरी को ग्राम आम्बापाड़ा से यात्रा का शुभारंभ होगा। विकास यात्रा आंबापाड़ा से प्रारंभ होकर बेड़दापिंडवाड़ादेवडूंगराजांबूड़ियाकल्याणपुरामातरगुडभेलीअलकाखेड़ाचीराखादन पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी।

जनपद पंचायत पिपलोदा में 5 फरवरी को ग्राम आंबा से यात्रा प्रारंभ होकर नवाबगंजउमेदपुरासबलगढ़बड़ी नाल में यात्रा समाप्त होगी।

जनपद पंचायत बाजना में 5 फरवरी को बाजना से यात्रा प्रारंभ होकर मीरगंजगौतमपुराइमलीपाड़ा कलालालपुरामालपुराहेवड़ाधामा कलाहेवड़ाधामा खुर्दतथा सेरा पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी।

==================================

सांसद श्री डामोर का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 04 फरवरी 2023/  सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 5 फरवरी को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर  प्रातः 8 बजे झाबुआ से प्रस्थित होकर रतलाम पहुंचेंगे तथा प्रातः10.00 बजे ग्राम आमलिया में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी  दिखाकर विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें।

श्री डामोर प्रातः 10.30 बजे नगर निगम द्वारा आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 11.00 बजे सैलाना के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 11.30 बजे सैलाना में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद पंचायत कार्यालय में वी.सी. कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। दोपहर 1.00 बजे ग्राम अमरगढ में विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर निर्माण कार्यो के भूमिपूजनलोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगें।

सांसद श्री डामोर दोपहर 2.30 बजे ग्राम सरवड में ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना के निवास पर जाकर शोकसभा में सम्मिलित होगें। दोपहर 3.00 बजे ग्राम सरवड से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

==================================

रविदास जयन्ती पर जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजन कालिका माता प्रांगण में

रतलाम 04 फरवरी 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज की जयंती 5 फरवरी के अवसर पर श्री रविदास जन्मोत्सव समिति द्वारा एक आयोजन कालिका माता प्रांगण में रखा गया है। आयोजन समिति के श्री प्रभु सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, विशेष अतिथि निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, रेल्वे के सीनियर डीएन श्री महेंद्रसिंह जाटव, सीनियर डीपीआरओ श्री जसपाल सिंह  रहेंगे। अध्यक्षता श्री विक्रम वाघेला बिबड़ौद द्वारा की जाएगी। 5 फरवरी को 12.00 बजे करमदी नाका रविदास चौक पर रविदासजी की महाआरती की जाएगी, तत्पश्चात शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल कालिका माता पहुंचेगी। संत रविदासजी के विचारों पर व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। तत्पश्चात भंडारा एवं प्रसादी का वितरण होगा।

==================================

विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरूस्‍कृत किया गया

रतलाम 04 फरवरी 2023/ विश्‍व कैंसर दिवस पर कैंसर से बचाव की जानकारी हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील, सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव, रेडेयोथेरेपिस्‍ट डॉ. विपिन दुबे, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, म.प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्‍य श्री अशोक अग्रवाल, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद श्री खुशालसिंह पुरोहित, योग प्रशिक्षक आशा दुबे, श्रीमती सुजाता आप्‍टे, श्री अशोक मेहता, श्री आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, श्री शरद शुक्‍ला, श्री लोकेश वैष्‍णव आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर आरोग्‍यम कॉलेज से नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक से लोकेन्‍द्र टॉकीज होक‍र जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं श्री अशोक अग्रवाल ने तंबाकूयुक्‍त पदार्थ छोडने का अनुरोध किया। विद्यार्थी कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार, जिंदगी चुनों तम्‍बाकू नहीं, खाना निगलने में हो व्‍यवधान, शीघ्र जांच संपूर्ण निदान के नारे एवं तख्तियां लेकर चल रहे थे। श्रीमती सुजाता आप्‍टे  बताया कि समय पर जांच कराकर कैंसर से बचाव किया जा सकता है और सामान्‍य जीवन जी सकते हैं।

डॉ. गोपाल यादव सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट ने बताया कि वर्ष 2013 से कैंसर रोगियों के उपचार की निरंतर सेवाऐं जिला चिकित्‍सालय में प्रदान की जा रही है। जिले में कैंसर के 1700 मरीज पंजीकृत है जिनमें 2000 साइकल कीमोथेरेपी के लगाकर सेवाऐं प्रदान की जा रही है। डॉ. वि‍पिन दुबे ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकूयुक्‍त पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए । नियमित दिनचर्या, स्‍वस्‍थ जीवनशैली, नियमित व्‍यायाम योगभ्‍यास आदि आचरण अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है। किंतु पूरा मुह खुलने में कठिनाई, खाना निगलने में व्‍यावधान अथवा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच कराना चाहिए ।

आरोग्‍यम कॉलेज के कैंसर से बचाव हेतु चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा चौहान को प्रथम, हेमलता पाटीदार को द्वितीय तथा अनिशा शेल एवं फिजिया मंसूरी को संयुक्‍त रूप से तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहन पुरूस्‍कार प्रदान किए गए। रैली के दौरान कुष्‍ठ से बचाव के लिए संकल्‍प भी लिया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्‍न अधिकारी कर्मचारी एवं श्री सचिन वर्मा, श्री अनस बेलिम, श्री वैभव पंडया, पुष्‍पा चौकीकर एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे ।

==================================

जवाहर नवोदय विद्यालय में आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी

रतलाम 04 फरवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि चयन परीक्षा के आनलाईन आवेदन www.navodaya.gov.in के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 29 अप्रैल को पूर्वान्ह में जिले के आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जोगी।

चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं में सत्र 2022-23 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 तक होना अनिवार्य है।

==================================

संत रविदास जयन्ती पर जावरा में जिला स्तरीय आयोजन होगा

अन्य नगरीय क्षेत्रों में होंगे आयोजन

शहरी वार्डों में पहुंचेगी विकास यात्राएं

रतलाम।  संत रविदास जयंती 5 फरवरी के अवसर पर जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकाय मुख्यालयों पर भव्य आयोजन होंगे। नगर निगम रतलाम में प्रातः 10-30 बजे आयोजन होगा। जिला स्तरीय आयोजन जिले के जावरा में जनपद पंचायत परिसर में प्रातः 11.00 बजे होगा। इस दौरान संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित किए जाएंगे। इसके साथ ही शहरी वार्डों में विकास यात्राओं का आयोजन होगा।

5 फरवरी को सैलाना के वार्ड क्रमांक 1, धामनोद के वार्ड क्रमांक 1 तथा 2, आलोट के वार्ड क्रमांक 22 तथा 23 पिपलोदा के वार्ड क्रमांक 15 ताल के वार्ड क्रमांक 1, बडावदा के वार्ड क्रमांक 1 में विकास यात्रा का आयोजन होगा।

==================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}