बिहारदेशनई दिल्लीयोजनारेलवेविकास

रेल बजट में बिहार को मिला 8505 करोड़ राशि

रेल बजट में बिहार को मिला 8505 करोड़ राशि

 

बिहार में कुल रु. 74,880 करोड़ कि राशि से , 57 रेल परियोजनाओं पर चल रहा है कार्य

 

‘अमृत भारत स्टेशन‘ के तहत 87 स्टेशनों का चयन किया गया है

 

दोहरीकरण परियोजना के लिए 2950 करोड़ रूपए

 

नई लाइन परियोजना के लिए 1518 करोड़ रूपए

 

आमान परिवर्तन कार्य के लिए 138 करोड़ रूपए  

 

रेल पथनवीकरण के लिए 800 करोड़ रूपए

 

उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 630 करोड रूपए

 

अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री, भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2023-24 के रेल भाग पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया । उन्होंने कहा कि आज संसद में रेलवे हेतु डिमांड फॉर ग्रांट्स रखा गया जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे हेतु रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गयी है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि से अवगत कराया । इसी कड़ी में उन्होंने बिहार राज्य के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए बताया कि बिहार में कुल रु. 74,880 करोड़ के 57 प्रोजेक्ट चल रहे हैं । इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार में रेलवे हेतु रिकॉर्ड रु. 8505 करोड़ का एलोकेशन दिया गया है।

इस संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर सहित पांचों मंडलों में मंडल रेल प्रबंधक तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें । रेल मंत्री के संबोधन के उपरांत महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल अनुपम शर्मा ने हाजीपुर मुख्यालय में उपस्थित संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बजट 2023-24 में पूर्व मध्य रेल की रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधा, संरक्षा, आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य के लिए रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गयी है।

इस बजट (2023-24) में पूर्व मध्य रेल के लिए 8568 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है  । उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के गया एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने हेतु कार्य चल रहा है । इस बजट में गया स्टेशन हेतु 140 करोड़ तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन हेतु 176 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। साथ ही बेगुसराय, सिंगरौली, सीतामढ़ी दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, धनबाद, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं बरौनी स्टेशनों के विकास हेतु 215 करोड़ का आवंटन मिला है।

इसके साथ ही ‘अमृत भारत स्टेशन‘ के तहत पूर्व मध्य रेल के 77 स्टेशनों का चयन किया गया है जिनके लिए इस बजट में 82 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं । इसके साथ ही लिफ्ट हेतु 17 करोड़, एस्केलेटर हेतु 7.5 करोड़, एफओबी एवं प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण हेतु 77 करोड़ तथा दिव्यांगजन की सुविधाओं के विकास हेतु 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गयी है।  उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल को सर्वे हेतु भी पर्याप्त मात्रा में धनराशि आवंटित की गयी है जिनमें प्रमुख है – पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-किउल के बीच तीसरी लाईन एवं टोरी-चतरा नई लाईन आदि।

*बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को कुछ प्रमुख मदों हेतु आवंटित राशि -*

दोहरीकरण परियोजना के लिए 2950 करोड़ रूपए ।

नई लाइन परियोजना के लिए 1518 करोड़ रूपए ।

आमान परिवर्तन कार्य के लिए 138 करोड़ रूपए ।

रेल पथनवीकरण के लिए 800 करोड़ रूपए ।

उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 630 करोड रूपए ।

सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी/आरयूबी) के लिए 396 करोड रूपए ।

सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 65 करोड रूपए ।

सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 207 करोड़ रूपए ।

बिजली संबंधी अन्य कार्य के लिए 103 करोड़ रूपए  ।

वर्क्सशाप के लिए 194 करोड़ रूपए ।

यातायात सुविधा के लिए 141 करोड रूपए ।

पुल संबंधित कार्य के लिए 79.5 करोड़ रूपए ।

*बजट 2023-24 (रेल भाग) में पूर्व मध्य रेल की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए आवंटन*.

*नई लाईन -*

फतुहा-इसलामपुर (43.5 किमी) साथ में नेउरा से दनियांवा (42 किमी), दनियांवा से बिहारशरीफ (38 किमी), बिहारशरीफ से बरबीघा (26 किमी), बरबीघा से शेखपुरा (17 किमी) तकनईलाईन का विस्तार                    –   300 करोड़ का आवंटन

राजगीर-हिसुआ-तिलैया (46 किमी) –      20 करोड़

और नटेसर-इसलामपुर (21 किमी)

बिहटा-औरंगाबाद (120 किमी) –    20 करोड

*दोहरीकरण -*

रामपुरडुमरा-टाल-राजेंद्रपुल-अतिरिक्त पुल व दोहरीकरण (14 किमी) –  500 करोड़

किऊल-गया (124)               –     200 करोड़

करौटा पटनेर-मनकट्ठा ट्रायंगल      –     58 करोड़

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}