औरंगाबादअन्यबिहार

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ बैठक

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ बैठक

 

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

औरंगाबाद समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा जिले में प्रस्तावित 11फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

इस बैठक में सभी विभागों द्वारा इसके लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन कंचनपुर का फिनिशिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को सिरिस मोड़ से कंचनपुर पंचायत सरकार भवन तक सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 

बताया गया कि समाधान यात्रा के दिन पंचायत सरकार भवन, कंचनपुर के परिसर में जीविका, आईसीडीएस, हेल्थ एवं अन्य विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा दानी बिगहा अवस्थित जिला परिषद रूरल हाट एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र का भी लोकार्पण प्रस्तावित है। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।

 

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीपीआरओ मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, डीएमडब्ल्यू ओ नीलम मिश्रा, एडीएसएस अमृत ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}