
केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह ने, आरा जं. स्टेशन पर राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपुर्णक्रान्ति एक्सप्रेस के ठहराव का , हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
आरा:– बिहार
शुक्रवार को आरा जं. स्टेशन पर, आर. के. सिंह, माननीय् विधुत् , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, यात्रियों की सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर टर्मिनल – नईदिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-12393 अप,संपुर्ण क्रान्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आरा जं.स्टेशन पर छः माह के लिए प्रायोगिक तौर ठहराव का हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने आरा जं. स्टेशन पर , रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के आरा जं. स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु, रेलमंत्री, अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिए।
इस ट्रेन के आरा में ठहराव हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीव्रगति से नई दिल्ली पहुँचने में काफी सहुलियत होगी।
आरा स्टेशन पर इस गाङी का समय, रात्री आगमन-8/18 बजे एवं प्रस्थान-8/20 बजे होगा।
इस अवसर पर सदस्य,बिहार विधान परिषद् ,पटना, अवधेश नारायण सिंह, विधायक , राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी सहित यात्री/जनमानस भी मौजूद रहे।