
नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारियों को जवानों ने किया विफल , बाल्टी भर सेमी राईफल की कारतूस जप्त
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले मे नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को न सिर्फ सफलता हासिल हो रही है बल्कि नक्सलियों के हर मंसूबों को विफल करने में जवान कामयाब हो रहे हैं।
जानकारी देते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत लंगुराही एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुकेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान औरंगाबाद के नेतृत्व में जिला में कार्यरत 47 वी वाहिनी सी०आर०पी०एफ०, 205कोबरा वाहिनी, एस०टी०एफ० एवं गया जिला के 159वी वाहिनी, सी०आर०पी०एफ०, एवं एस०टी० एफ० आर०एफ०टी०, पटना के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 03.02.23 को मदनपुर थानान्तर्गत लंगुराही एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के फलस्वरूप प्लास्टिक के बाल्टी में सेमी राईफल का कारतूस-1178 को बरामद किया गया।
जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं०- 53/23 दिनांक- 04.02.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के
फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभिययान जारी है।