मंदसौरमध्यप्रदेश
राष्ट्रीय एकता शिविर फतेहाबाद हरियाणा में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में जिले का नेतृत्व कर लौटी युक्ता बोराना

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के स्वयंसेविका युक्ता बोराना पिता पवन बोराना का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर फतेहाबाद हरियाणा में हुआ है। इनका चयन राष्ट्रीय सेवा योजना में नि:स्वार्थ एवं समर्पित भाव से सेवा कार्यों र्को देखते हुए हुआ है। यह शिविर 12 से 18 मार्च तक मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज फरीदाबाद, हरियाणा में लग रहा हैं। युक्ता बोराना विश्वविद्यालय के साथ ही पुरे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी करके लौटी है।
युक्त बोराना ने शिविर में आयोजित होने वाली संपूर्ण गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया साथ ही शाम के समय होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के संदेश दिए वह साथ ही मध्य प्रदेश की टीम के साथ मिलकर स्वयंसेवक ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अपने मध्य प्रदेश की संस्कृति को उजागर किया साथ ही सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी में स्वय सेवको ने मतदाता जागरूकता नशा मुक्ति पर्यावरण संरक्षण जल बचाओ पर्यावरण सुरक्षा आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गीत गायन के माध्यम से जागरूक किया । एवं शिविर के अंतिम दिवस पर स्वय सेवको को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
इनके इस चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा, रासेयो जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।