समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 04 फरवरी 2023

==============..=====
उदिता योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित
रतलाम 03 फरवरी 2023/ महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आदिवासी विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में निवासरत बालिकाओं हेतु माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा प्रशिक्षण की रुपरेखा, आवश्यकता एवम महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां एवं विशेष सावधानियों के बारे में बताया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती पारुल व्यास जैन द्वारा प्रशिक्षण सत्र में माहवारी संबंधित दी गई समझाइश एवं आवश्यक बातों का पालन करने हेतु बच्चियों को समझाया गया। माहवारी संबंधित झिझक को खत्म कर खुलकर विषय पर बात करने हेतु समझाया गया। श्रीमती आशा दुबे योग प्रशिक्षक द्वारा बच्चियों को माहवारी एवं स्वस्थ जीवन हेतु उपयोगी ध्यान, योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जाकर बालिकाओं को आसन समक्ष में डेमो देकर सिखाए गए।
महिला चिकित्सक डॉ. आफरीन एवं डॉ. सुनीता द्वारा बालिकाओं को माहवारी चक्र, आवश्यक सावधानियां तथा माहवारी के समय अधिक समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने हेतु चर्चा की गई। संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान हॉस्टल अधीक्षिका एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
=============================
आईटीआई में सेना में भर्ती संबंधी प्रेजेंटेशन 7 फरवरी को
रतलाम 03 फरवरी 2023/ सेना कार्यालय महू द्वारा सेना में भर्ती संबंधी एक प्रेजेंटेशन आगामी 7 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सैलाना रोड रतलाम में दिया जाएगा।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के सभी महाविद्यालयों, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं जिले की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित प्राचार्यगण अपनी संस्था में अध्ययनरत एवं अध्ययन पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को उपरोक्त जानकारी से अवगत कराएंगे। प्रेजेंटेशन 45 मिनट का रहेगा जिसमें सेना में भर्ती संबंधी पंजीयन एवं अन्य जानकारी रहेगी।
=============================
जावरा क्षेत्र में 144 गांवों में पहुंचेगी विकास यात्रा
रतलाम 03 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्राओं के 5 फरवरी से होने वाले आयोजन के अंतर्गत हर एक विकासखंड में रूट चार्ट तैयार किए गए हैं। निर्धारित कार्य योजना अनुसार जिले के जावरा क्षेत्र में 144 गांव में विकास यात्रा पहुंचेगी। जावरा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे। प्रत्येक दिवस यात्रा के लिए नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यात्रा का प्रारंभ स्थान तथा समापन स्थल और समय भी तय किया गया है।
जावरा क्षेत्र में 6 फरवरी से ढोढर से धतरावता मेहंदी तक यात्रा आयोजित की जाएगी। 7 फरवरी को पिपलिया सीर से राणायरा देवास तक यात्रा आयोजित होगी। 8 फरवरी को मोयाखेड़ा से रिंगनोद तक, 9 फरवरी को गोठड़ा से तंबोलिया तक, 10 फरवरी को गोंदीशंकर से रफूखेड़ी तक, 11 फरवरी को मरमियां से शक्करखेड़ी तक, 12 फरवरी को कामलिया से रोजाना तक, 14 फरवरी को मीनाखेड़ा से लालाखेड़ा तक, 15 फरवरी को भीमाखेड़ी से रिचाचांदा तक, 16 फरवरी को बटवारिया से हाटपिपलिया तक, 17 फरवरी को बरडिया गोयल से लसूडिया जंगली तक, 18 फरवरी को सरसी से नीमन तक, 19 फरवरी को उपलाई से बोरदा, बन्नाखेड़ा तक तथा 20 फरवरी को भूतेड़ा से बड़ावदी तक की यात्रा आयोजित की जाएगी।
=============================
खुशियों की दास्तां –
भुवन रेगर को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला
रतलाम 03 फरवरी 2023/ रतलाम के रहमत नगर के रहने वाले वृद्ध श्री भुवन रेगर शुक्रवार को उस वक्त बहुत खुश हुए जब उनको मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थी के रूप में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला।
रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 65 वर्षीय भुवन रेगर ने मजदूरी करके अपना जीवन बसर किया है। अब वृद्धावस्था में मजदूरी नहीं हो पाती है। जब मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित हुआ तो उनको हितग्राही के रूप में वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयनित किया गया था। शुक्रवार 3 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए तो भुवन को भी वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब उनको प्रतिमाह 600 रूपए पेंशन मिलेगी। भुवन मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे थे। भुवन का मोबाइल नंबर 91793 444 61है।
=============================
खुशियों की दास्तान –
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करेगी
रतलाम 03 फरवरी 2023/ रतलाम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जवाहर नगर रतलाम की आंचल भूरिया पीएम स्व निधि योजना से लाभान्वित हुई। उनको योजना से बगैर ब्याज ऋण राशि प्राप्त हुई जिससे आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने वाली है।
22 वर्षीय आंचल अभी तक किसी संस्थान में कार्य कर रही थी परंतु सैलरी अत्यंत कम थी। आंचल अपने स्वरोजगार का सोच रही थी परंतु मूलभूत पूंजी का अभाव होने के कारण अपनी सोच को क्रियान्वित नहीं कर पा रही थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में उनको पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही के रूप में चयनित किया गया। शुक्रवार 3 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को लाभ वितरण के तहत आंचल भी रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभान्वित की गई, उसको योजना के तहत लाभ वितरण किया गया। आंचल अब खुश है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है। वह अब स्वरोजगार की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने जा रही है।
=============================
प्लेसमेंट केंपस पर 28 प्रतिभागी चयनित
रतलाम 03 फरवरी 2023/ 3 फरवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित हुए सुजुकी मोटर्स गुजरात के प्लेसमेंट कैंपस में 42 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनमें से लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के पश्चात कुल 28 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इन 28 प्रतिभागियों को उनकी इच्छा अनुसार अप्रेंटिसशिप या एफटीसी के तहत लगभग 15 फरवरी को कंपनी में ज्वाइन करवाया जाएगा।
============================
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना –
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले के 1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में 34 करोड़ से अधिक राशि अंतरित की गई
जिले के 1 लाख 41 हजार हितग्राही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लाभान्वित
रतलाम 03 फरवरी 2023/ शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य शासन की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से रतलाम जिले के हितग्राहियों तथा किसानों को भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के 1 लाख 41 हजार 268 हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में पांचवी किस्त के रूप में 34 करोड़ 16 लाख रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई।
रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री सुखबीर चौधरी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड तथा हितग्राही उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल उद्बोधन देखा व सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना में श्रीमती रतिबाई, श्री मनोहर बैरागी, श्री सुनील डोडियार, श्री लालू प्रजापत, श्री मनोज बड़वानी, श्री गोपाल देवड़ा, श्री मोहन चौरसिया, श्री महेश माली, श्री कालूराम, श्री संजय राठौर, श्री प्रदीप लाभान्वित किए गए। इसी प्रकार पीएम स्व निधि में श्री विष्णु, श्री राजू, श्री यश पटेल, श्री व्यास, श्री मनीष, श्री बाबूलाल गणावा आदि लाभान्वित किए गए।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम सालाखेड़ी के श्री महावीरसिंह, कोलूखेड़ी के श्री बगदीराम, पलसोड़ा के श्री श्यामलाल, मांगरोल के श्री रमेशचंद्र, श्री पूनमचंद्र, श्री गिरधारीलाल, श्री ओमप्रकाश धाकड,़ श्री शंकरलाल धाकड,़ श्री अमृत गुर्जर, हरथली के श्री विनोद, कालूखेड़ी के श्री आत्माराम पाटीदार, श्री घनश्याम पाटीदार, नंदलई के श्री तुलसीराम, जुलवानिया के श्री गणेश, गोपालपुरा के श्री बाबू, श्री राजाराम, श्री नारू, जामथून के श्री गिरधारी तथा श्री जगदीश, राजस्व विभाग द्वारा जन सेवा अभियान के तहत बड़ोदिया, सुराणा गांव के श्री जगदीश, श्री मानसिंह, श्री दशरथ, श्री अंकित आदि हितग्राही लाभान्वित किए गए।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में कुमारी वंशिका, निशा भाबर, संजना लाभान्वित की गई। इसके अलावा आयुष्मान तथा वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि योजनाओं में भी मौजूद हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 38 योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।
=============================
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना
हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी शासन उपलब्ध कराएगा
रतलाम 03 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्गों के पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शासन द्वारा ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।
उद्यम योजना में केवल नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु लाभ दिया जाएगा। इस योजना में केवल पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदकों को उद्योग इकाई के लिए 1 लाख से 50 लाख रुपए तक की परियोजना एवं सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपए तक की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है जिसमें आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो। आवेदक वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही नहीं हो।
इसी तरह स्वरोजगार योजना का लाभ सभी प्रकार के नवीन स्वरोजगार की स्थापना हेतु देय होगा। योजना में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदकों को सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु 10 हजार से 1 लाख रुपए तक की परियोजनाएं, योजना हेतु आयु सीमा 18 से 55 वर्ष, आयकर दाता नहीं होना चाहिए। आवेदक वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही नहीं हो। विस्तृत जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम से संपर्क कर प्राप्त सकते हैं।
=============================
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भोपाल रवाना हुए
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बस को हरी झंडी दिखाई
रतलाम 03 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत जिले के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कलेक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को सुबह भोपाल रवाना हुए। उनकी बस को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री सुखबीर सिंह चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विभाग के श्री मयंक पांडे भी उपस्थित थे।
=============================
सामुदायिक नेतृत्व समागम में जिलें के 450 युवक-युवतियां होगी शामिल
रतलाम 03 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास (सीएमसीएलडीपी) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य स्नातक एवं परास्नातक स्तर के 22 हजार विधार्थियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन 04 फरवरी को जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रहेंगे।
कार्यक्रम में रतलाम जिलें से आलोट, खारवाकलां, बाजना, रावटी, ढोढर, जावरा, पिपलौदा, रतलाम, सकरावदा सैलाना, आदि स्थानों से 09 बसों के माध्यम से 457 छात्रों को सम्मेलन में सहभागिता की जा रही है। सभी बसों के प्रभारी, सहप्रभारी नियुक्त किए गए है।
=============================
संत रविदास जयन्ती पर आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मेलों का आयोजन 5 फरवरी को
रतलाम 03 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेलों का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों पर 05 फरवरी को किया जाएगा। शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। मेले का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण किया जाएगा। आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा आदि का वितरण तथा कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया जाएगा।
=============================