श्री आदिनाथ पंचकल्याणक, यागमण्डल विधान व नवीन ध्वज दण्ड, कलशारोहण स्थापना, श्रीजी विराजमान महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न

*************************
भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की
कुचडोद (दिनेश हाबरिया)।नगर में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पर सकल दिगम्बर नरसिंहपुरा जैन समाज द्वारा तीन दिवसीय नवीन ध्वज दण्ड, कलशारोहण स्थापना, श्री आदिनाथ पंचकल्याणक, यागमहोत्सव विधान महामहोत्सव एवं आध्यात्मिक शिविर एवं श्री जी विराजमान का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमे पंडित आश्विन जी द्वारा प्रतिदिन ओजस्वी प्रवचन दिए गए। अंतिम दिवस 29 मई को श्री जिनेंद्र प्रक्षाल अभिषेक, नित्यमय पूजन, भव्य जिनेंद्र शोभायात्रा सहित श्रीजी विराजमान, ध्वजदंड व कलशारोहण स्थापना के साथ श्रीजी विराजमान महोत्सव का समापन हुआ। श्री जी की मूर्तियों के साथ भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा जैन धर्मशाला से शुरू होकर बस स्टैंड, पंचमुखी बालाजी, पंचायत भवन, सदर बाजार, श्री राम जानकी बाजार मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, देवनारायण मंदिर, सोसाइटी चौराहा, पीपल चौक, रामकुंड, श्री राम जानकी पंच कुमावत समाज मंदिर होते हुए जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में युवक-युवतियां, महिला पुरुष भजनों की धुन पर, ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए चले। शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत सत्कार किया। मंदिर पर विधि विधान से श्री जी को विराजमान किया। नवीन ध्वजा दंड एवं कलशारोहन किया गया। साथ ही शाम 4:00 बजे से भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की।
शोभा यात्रा के दौरान जैन समाज जन एवं ग्रामीण जन, महिला पुरुष एवं अफजलपुर पुलिस जवान मौजूद रहे।