25 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, बेटी ने भी पिता की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान

========================
शामगढ। स्व.बैजनाथजी मुजावदिया जमीदार की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर संपन्न।
मेलखेड़ा कस्बे के मुजावदिया (जमीदार) परिवार द्वारा स्व.बैजनाथजी मुजावदिया की प्रथम पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद शामगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मेंलखेड़ा चौपाटी पर किया गया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेल खेड़ा गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह परिहार डिंपल साप्ताहिक के संपादक ओमप्रकाश संघवी डॉक्टर मनीश दानगढ़ पोरवाल समाज मेलखेड़ा के अध्यक्ष सुनील मुजावदिया नगर के समाजसेवी बंसीलाल काला भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मांदलिया , उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से शिविर प्रारंभ किया गया इसके पश्चात मुजावदिया परिवार के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया मेलखेड़ा सरपंच राजेंद्र सिंह पडीहार ने दान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान को जीवन में सबसे बड़ा दान बताया
एवं भारत विकास परिषद एवं ब्लड बैंक मंदसौर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छोटे से अनुरोध पर मेल खेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजक मुजावदिया परिवार द्वारा गत वर्ष पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के होनहार छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बैग भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें युवा रक्तवीर, मातृशक्ति श्रीमती मधुबाला फरक्या ने अपने पिता स्वर्गीय श्री बैजनाथ जी मुजावदिया की पुण्य स्मृति में पहली बार रक्तदान किया साथ ही शालू ,शशि मुजावदिया एवं भारत विकास परिषद तथा आयोजक मुजावदिया परिवार के सदस्य के द्वारा भी रक्तदान किया गया पर्यावरण एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सभी रक्त वीरों से अपने अपने घरों में स्वच्छता रखने के संकल्प लिया गया और उन्हें एक डस्टबिन उपहार स्वरूप दिया गया कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर आयोजक महेश मुजावदिया भोला ने रक्तदान करने के साथ ही नेत्रदान करने का भी संकल्प पत्र भरा
रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक मंदसौर की टीम का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मुजावदिया ने किया कार्यक्रम के शिविर प्रभारी के रूप समीर धनोतिया और जगदीश फरक्या LC एवं कार्यक्रम के संयोजक राकेश धनोतिया प्रांतीय पदाधिकारी विनोद काला मनोज जैन कोषाध्यक्ष पलाश चौधरी अनिल मुजावदिया भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के सदस्यगण भी शिविर के दौरान उपस्थित थे आभार राजमल मुजावदिया द्वारा व्यक्त किया गया।