रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 2 फरवरी 2023

सहायक आबकारी अधिकारी श्री मांडरे को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

रतलाम 01 फरवरी 2023/ जिला आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहनलाल मांडरे 40 वर्ष की सेवा के पश्चात 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए । सेवानिवृत्ति पर श्री मांडरे को कार्यालय में आयोजित  कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। वक्ताओं ने उनके कार्य, व्यवहार, कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में श्री मांडरे के सरल, सहज व्यवहार एवं कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सक्रियता के साथ अन्य दायित्वों के निर्वहन की बात कही।

इस अवसर पर श्री मांडरे ने अपने उद्बोधन में कार्यकाल के दौरान सहयोग के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया एवं अपने विभिन्न स्थानों पर कार्यकाल के संस्मरण बताएं। कार्यक्रम में श्री मांडरे का शाल श्रीफल से सम्मान तथा पुष्पहारों से स्वागत  किया। उनको इस अवसर पर  स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान श्री मांडरे के परिजन भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नानूराम वास्कले, श्री विजय मईडा, उप निरीक्षक  श्री चेतन वेद, श्री पुष्पराजसिंह चौहान, श्री कृष्णकांत पड़रिया, सुश्री मीनाक्षी, श्री संतोष मंडलोई, श्री हरेंद्रसिंह घूरैया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक सुश्री वंदना अग्रवाल ने किया।

उल्लेखनीय है कि श्री मांडरे ने वर्ष 1982 से अपनी शासकीय सेवा का प्रारंभ कार्यालय सहायक के रूप में किया। इसके पश्चात विक्रय कर निरीक्षक, आबकारी उपनिरीक्षक तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी।

==========================

जिले में विकास यात्राएं फरवरी से

जनपद पंचायतों के रूट चार्ट तैयार

प्रत्येक दिवस की यात्रा को दिया गया महापुरुषों अथवा सामाजिकसांस्कृतिक नायकनायिकाओं का नाम

रतलाम 01 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार रतलाम जिले में भी विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी संत रविदास जयंती से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले की सभी जनपद पंचायतों का रूट चार्ट यात्रा हेतु तैयार कर लिया गया है। जिले में विकास यात्राओं का आयोजन उत्सवी माहौल में होगा। विकास की बात होगी। लोकार्पण शिलान्यास होंगे। हितग्राही अपनी सफलता की कहानी कहेंगे। नवीन हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

प्रत्येक दिवस यात्रा को दिया गया एक विषेष नाम

जिले में विकास यात्राओं के आयोजन की एक खास बात यह है कि जनपदों मे विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक दिवस यात्रा को एक विशेष नाम दिया गया है। हर एक दिन की यात्रा किसी देवी देवताओं, महापुरुषों अथवा सांस्कृतिक सामाजिक नायक नायिकाओं के नाम से जानी जाएगी। जनपद पंचायत सैलाना में 5 फरवरी से यात्रा प्रारम्भ होगी। 5 फरवरी की यात्रा को टंट्या मामा नाम दिया गया है। जो सैलाना के ग्राम आंबापाड़ा से प्रारंभ होकर बेडदा, टोरी, पिंडवारा, देवडूंगरा, जंबूडीया, कल्याणपुरा, मातर, गुडबेली, अल्काखेड़ा सेरा, बोरकाखेड़ा, चिराखाडन से होकर चंदेरा में समाप्त होगी। इसी प्रकार सैलाना जनपद क्षैत्र में 6 फरवरी को आयोजित यात्रा को एकलव्य यात्रा नाम दिया गया है। जो बेडदा से प्रारंभ होकर लूणी तक जाएगी।

इसी तरह राणापूंजा, बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, द्रोण, अंबेडकर, सगस बावजी, भीमा नायक, शबरी माता, केवट, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, सीता यात्रा, लक्ष्मण नायक तथा राजमोहिनी नाम से सैलाना जनपद क्षैत्र में विकास यात्राएं आयोजित की जाएंगी।

जनपद पंचायत सैलाना के 244 गांवो से होकर गुजरेगी विकास यात्रा

निर्धारित चार्ट के अनुसार जनपद पंचायत सैलाना के 244 गांवो से होकर विकास यात्रा गुजरेगी। प्रारंभिक तिथि 5 फरवरी को अांबापाड़ा से प्रारंभ होकर चंदेरा में समाप्त होगी। 6 फरवरी को बेडदा से प्रारंभ होकर लूणी में समाप्त होगी। 7 फरवरी को इंदरावल कला से सरवन, 8 फरवरी को भाटखेड़ी से गराड, 9 फरवरी को छायनी से कोठारिया, 10 फरवरी को खनकई से मोरझर, 11 फरवरी को बड़ीकला से करिया, 12 फरवरी को करिया से मकनपुरा, 13 फरवरी को बोरखेड़ा से नारायणगढ़, 14 फरवरी को बरड़ा से बाकी, 15 फरवरी को दौलतपुरा से लिमडीपड़ा, 16 फरवरी को दुमघाटा से सुंडी, 17 फरवरी को वजापूरा से कांग्सी, 18 फरवरी को कुंवरपाडा से ग्वालगढ़, 19 फरवरी को गेनी से पुनापाड़ा तक विकास यात्रा आयोजित की जाएगी।

बाजना जनपद पंचायत के 221 गांवों में यात्रा पहुंचेगी

जिले की जनपद पंचायत बाजना के 221 गांवों के लिए विकास यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया गया है। बाजना जनपद में यात्रा का प्रारंभ 6 फरवरी को बाजना से होगा। इस दिवस बाजना से बरोठी तक यात्रा आयोजन किया जाएगा। 7 फरवरी को फतेहपुरिया से सूरज बडला, 8 फरवरी को हरियालखेड़ा से झमलापाडा, 9 फरवरी को कुंदनपुर से सालिया बड़ली, 10 फरवरी को पोनबट्टा से आंबापाड़ा कला, 13 फरवरी को भूतपाड़ा से बजरंगगढ़, 14 फरवरी को राजापुरा माताजी से कुपड़ा चरपोटा, 15 फरवरी को आमलीपाड़ा से बाकी, 16 फरवरी को छापरी डामर से मलवासी, 17 फरवरी को मोवडी का माल से भीमपुरा तथा 20 फरवरी को ग्राम घुंघड से आकड़ीया तक विकास यात्रा आयोजित की जाएगी।

जनपद पंचायत बाजना क्षेत्र में आयोजित होने वाली विकास यात्राओं को महारानी अवंती बाई, मां संतोषी, केवट यात्रा, निषादराज यात्रा, शबरी यात्रा, माही, शहीद वीर बिरजू नायक, टंट्या मामा, बिरसा मुंडा ,एकलव्य आदि नाम दिए गए हैं।

============================ 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

रतलाम 01 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना के पिता श्री अंबाराम मकवाना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

============================

बिजली उपभोक्ताओं को इस वर्ष दी जायेगी 22 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी

रतलाम 01 फरवरी 2023/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि विगत वर्ष बिजली उपभोक्ताओं को 21 हजार 306 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई थी। इस वर्ष यह राशि 22 हजार करोड़ से अधिक होना अपेक्षित है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली के उपयोग पर 654 रूपये के स्थान पर मात्र 100 रूपये का बिल दिया जा रहा है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जा रही है। योजना में लगभग 88 लाख बिजली उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

32 लाख 76 हजार कृषि उपभोक्ता हो रहे लाभान्वित

प्रदेश में 5 हॉर्स पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार 896 रूपये वार्षिक बिल के स्थान पर मात्र 3 हजार 750 रूपये का बिल दिया जा रहा है। यह कुल राशि का मात्र 7 प्रतिशत है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में कम्पनियों को दी जा रही है। इसी तरह अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले एवं 5 हॉर्स पॉवर भार के कृषि उपभोक्ताओें को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। इस योजना में लगभग 9 लाख 34 हजार उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

============================

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 01 फरवरी 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरद गहलोत रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 3 फरवरी को दोपहर 10 बजे जिले के ताल रोड हाटपिपलिया जावरा में जैन समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसी दिन वे दोपहर 12:00 नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

=========================

नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि

रतलाम 01 फरवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2023 के तहत में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि करते हुए अब 8 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।

=========================

श्री चंद्रशेखर राठौड़ को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

रतलाम 01 फरवरी 2023/ जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री चंद्रशेखर राठौड़ को 36 वर्ष के दीर्घ सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री राठौड़ की कर्तव्यनिष्ठा, सरल, सहज व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य, स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।

इस अवसर पर श्री राठौर को कार्यालय कर्मियों द्वारा शाल, श्रीफल  से सम्मानित किया गया। पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शकील अहमद खान, कार्यालय के श्री विनोद पाठक, श्री नरेंद्र सिंह डोडिया, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री शाहनवाज खान, श्री नगेंद्र झाला, श्री ओमप्रकाश द्वारा श्री राठौड़ का पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए उनके कार्य व्यवहार की सराहना की गई। कार्यालय द्वारा श्री राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में श्री चंद्रराठौर के परिजन, उनकी पुत्री टीना तथा पुत्र रोहित आदि परिजन उपस्थित थे।

=========================

पंचायत सचिव नरेन्द्र पण्डया निलंबित

रतलाम 01 फरवरी 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्राम पंचायत नौगावांकला के सचिव नरेन्द्र पण्डया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने, लापरवाही एव उदासीनता बरतने, कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने, अपूर्ण निर्माण कार्य तथा आनलाईन प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}