हमारी पहचान हमारा संगठन है यह किसी व्यक्ति विशेष नही एक विचारधारा की पार्टी है- जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया

==========================
सीतामऊ। हमारी पहचान हमारा संगठन है यह किसी व्यक्ति विशेष नही एक विचारधारा की पार्टी है और इसी विचारधारा की सरकार राज्य शिवराजसिंह चौहान व केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के साथ विकास का नया आयाम लिख रही है।उक्त उदबोद्धन बुधवार को भाजपा मंडल के सुघोष प्रशिक्षित शिविर में जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। श्री अटोलिया ने कहा कि हमारा संगठन आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खड़ा है और केंद्र सहित कई राज्यो में हमारे विचारधारा की सरकार है हमारे नेता सबका साथ सबका विकास वाली राजनीति विश्वास करते है न कि भेदभाव वाली राजनीति पर। हमारा चुनाव रूपी युद्ध आने वाला है और हमारे कार्यकर्ता में सक्रियता के इस युद्ध की तैयारी में जुट जाए। हमे 2023 और 2024 में फिर से हमारे विचरधारा की सरकार केंद्र और राज्य में बनानी है।शिविर का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ने स्वागत भाषण दिया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला जिला मंत्री सुनीता पालीवाल मण्डल प्रभारी राज कुमार गोड, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पाण्डे, सांसद प्रतिनिध विकास दसेड़ा मंचासीन थे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेंद्र जी बामनिया ने किया और आभार महामंत्री जितेंद्र जी तोमर ने व्यक्त किया। शिविर में आईटी सेल के विधानसभा प्रभारी महेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया के उपयोग व सावधानी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अजा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार, राजेंद्र राठोर, दीपक राठौर, नप सभापति राधा सोनी, मुकेश चोरडिया, रोहित गुप्ता, रोहित सोनी, दशरथ सोलंकी, प्रकाश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।



