जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गए श्री लक्ष्मीनारायण जी ,पोते को बोला नेत्रदान करवाना

गरोठ।भारत विकास परिषद शाखा गरोठ के द्वारा नेत्रदान के लिए लोगों को दी जा दी जा रही प्रेरणा एवं प्रचार प्रसार का सार्थक परिणाम सामने आता जा रहा है ।
ऐसा ही मामला कल रात्रि में देखने को मिला पोरवाल समाज के वरिष्ठ श्री लक्ष्मीनारायण जी धनोतिया के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके पोते अंकित धनोतिया ने भारत विकास परिषद के सदस्य नरेंद्र चौधरी को कॉल करके बताया कि दादाजी का निधन हो गया है और उन्होंने नेत्रदान की इच्छा अपने जीवन काल में मुझे बताई थी
परिषद के सदस्यों ने घर पहुंच कर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर शामगढ़ से डॉक्टर अमित धनोतिया से संपर्क किया शामगढ़ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंडलिया विनोद काला अपने वाहन से भारी बरसात के बीच गरोठ पहुंचे।
और नेत्रदान संपन करवाया गरोठ शाखा से इस वर्ष का यह तीसरा नेत्रदान है इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सेठिया नरेंद्र चौधरी राजेश चौधरी सचिव हेमंत पाटीदार डॉ संजय पंजाबी मुकेश धनोतिया पवन मोदी सुरेश शर्मा प्रवीण मालवीय डॉ दीपक राय उपस्थित रहे।
नेत्रदान के पश्चात रात्रि में ही वाहन के द्वारा कार्निया को गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच पहुंचाया गया।