सुवासरा महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यानमाला विषय-“प्रतियोगी परीक्षा-एक उज्जवल भविष्य का सपना” आयोजित हुई

===========================
सुवासरा । शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत विश्व बैंक परियोजना वित्त पोषित एक दिवसीय व्याख्यानमाला विषय-“प्रतियोगी परीक्षा-एक उज्जवल भविष्य का सपना” आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि डॉ. विकास विजयवर्गीय( संचालक भारत आईएएस एकेडमी इंदौर) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय व्याख्यान में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए! प्रो.सुरेश देवड़ा ( विश्व बैंक प्रभारी )ने भी अपना अनुभव छात्रों के साथ साझा किया एवं महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री भूपेंद्र रट्ठा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध की तैयारियों के लिए पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करने का सुझाव दिया एवं प्रो.सुभाष चंद्र वर्मा ने “निरंतर अभ्यास”को सफलता का मार्ग बताया! मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों को यूपीएससी,पीएससी, एनजीओ, चित्रकला,संगीत,साहित्य राजनीति,अर्थशास्त्र के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए सुझाव व्यक्त किए जिससे महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए! कार्यक्रम में प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार,प्रो.अंजलि व्यास, क्रीड़ा अधिकारी श्री भगवान सिंह बघेल, श्री नीरज चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया! कार्यक्रम का सफल संचालन समाजशास्त्र के प्रो. एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया एवं इतिहास विभाग के प्रो.सुरेश देवड़ा ने आभार व्यक्त किया।