पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को किया पुरस्कृत

====================
नवप्रभा संस्था ने दी नगद धन राशि एवं प्रशस्ति पत्र
सुवासरा- शासकीय एकीकृत शाला हाई स्कूल घसोई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2021-22 में दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उन्हें नवप्रभा सामाजिक संस्था की ओर से नगद राशि के चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को संस्था द्वारा एडॉप्ट किया गया है।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ 60% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को नवप्रभा सामाजिक संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। संस्था संस्था की सचिव टीना सोनी ने कहा कि अनुशासन में रहकर जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाते है, उन्हें निश्चित रूप से उनका लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को दुर्गुणों एवं सामाजिक विकारों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य कारूलाल पुष्पाध्य के द्वारा संस्था के प्रयासों की सराहना की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा कुंवर देवड़ा एवं स्टाफ के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।