मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 सितंबर 2023

****************************

सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रन

मन्दसौर।  सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जो की 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला है, उसके अंतर्गत ढाई किलोमीटर की स्वच्छता रन पुरी की। यह रन सैनिक विद्यालय मंदसौर की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर सरोज प्रसाद ने सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर शुरू की। कैडेट्स स्कूल से निकल कर जग्गाखेड़ी रोड से सम्यक डायमंड सोसायटी के सामने से होते हुए स्प्रिंगवुड सोसाइटी  की ओर गए । वहां पर नागरिकों को जागरूक करने हेतु दौड़ करते हुए पुनः विद्यालय आए और स्वच्छता ही सेवा व भारत माता की जय लगाते हुए रन का समापन हुआ ।

======================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 24 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।  हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देशकी लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कीगरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भीप्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह कीगतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाटबाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान कामहत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं मेंजागरूकता उत्पन्न हो।

=======================
विकासखंड स्‍तरीय शिविर 26 सितंबर को मल्‍हारगढ़ में

मंदसौर 24 सितंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विमुक्‍त घुमक्‍कड़एवं अर्द्ध घुमक्‍कड़ कल्‍याण से संब‍ंधित विभिन्‍न विभाग योजनाओं के क्रिन्‍यान्‍वयन के लिए तथा उक्‍तसमुदाय से संबंधित योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ में26 सितंबर को प्रात: 11 बजे से 4 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

====================

प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 30 सितम्‍बर तक करें
मंदसौर 24 सितम्‍बर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्‍तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्‍होंने योजना में उल्‍लेखितपाठ्यक्रम में राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में प्रेवश लिया है, उन्‍हें प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदनएमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 30 सितम्‍बर तक कर सकते है।

========================
केरिंग्स पोर्टल की वेबसाइट में किया परिवर्तन

मंदसौर 24 सितंबर 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर द्वाराबताया गया कि केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) नई दिल्ली द्वारा CARA की वेबसाइटऔर केरिंग्स पोर्टल के Domain Name System (DNS) में परिवर्तन किया गया है। CARA की वेबसाइटhttps://cara.nic.in के स्थान पर https://cara.wcd.gov.in और बाल दत्तक ग्रहण संसाधन सूचना औरमार्गदर्शन प्रणाली की वेबसाइट https://carings.nic.in के स्थान पर https://carings.wcd.gov.in की गई है।

======================

मंदसौर में मेघ यश राजा की धूम
(रोजाना होते हैं नए-नए आयोजन) मंदसौर के मेघदूत नगर और यश नगर दोनों क्षेत्रों को  एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से मेघ- यश हिंदू उत्सव संस्कृति समिति के तत्वावधान में प्रथम बार बप्पा गणपति जी की 11 फीट ऊंची  एवं 8 फीट चौड़ी प्रतिमा की स्थापना की गई ,हाथी की सूंड पर विराजित बप्पा गणपति के सुंदर रूप को निहारने के लिए क्षेत्र के साथ-साथ शहर से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं पहली   क्षेत्रवासी समिति के माध्यम से इस आयोजन में बढ़-चढ़ हिस्सा ले रहे है। समिति के सदस्य डॉक्टर गौतम वप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिदिन शाम 8:00 बजे होने वाली आरती के तुरंत बाद प्रतिदिन नित  नए आयोजन होते हैं जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त पहुंचकर आनंद ले रहे हैं जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चों के साथ-साथ वरिष्ठ जनों के भी रोचक आयोजन होते हैं जैसे कुर्सी दौड़ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता गरबा भजन संध्या इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने लुफ्त उठाया रविवार को मटकी फोड़, सोमवार को कबड्डी, मंगलवार को गरबा सांस्कृतिक उत्सव की ओर से मंगलवार को गरबा और 11 डाल के साथ बुधवार की शाम को छप्पन भोग के साथ महा आरती रखी गई है जो सभी भक्तों के द्वारा ही किया जाएगा समिति के धीरज पाटीदार डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया अमित जैन अनिल मालीवाल यशवंत परमार प्रदीप नागदा सुनील तोमर अंकित कर्णावत रॉकी यादव सूरज सोनगरा तनिष्क यादव सचिन शर्मा घनश्याम प्रजापति आदि ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है

=====================

खेलो इंडिया जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में आरव का प्रथम स्थान

 मंदसौर। तरण ताल मंदसौर में खेलो इंडिया के अंतर्गत 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें केंद्रीय विद्यालय मंदसौर कक्षा चौथी के छात्र आरव पिता जयप्रकाश पाटीदार ने 50 मी, 100 मीटर एवं 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं संभाग स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार और कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा आरव को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी एवं आशा की है कि संभाग स्तर पर भी आरव पाटीदार स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

===================

नपा परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को किया जा रहा जागरूक
मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह के दिशा निर्देश मंदसौर नगर पालिकामंदसौर द्वारा सधन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसकेअंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले वाले वार्डो में मतदाताओ से अधिक से अधिकमतदान करने की अपील की है। कल इस तारम्तय वार्ड क्र 13 व 15 बालागंज क्षैत्र, गोल चौराहा, वार्ड क्र 40 अयोध्या बस्ती इंद्रा कॉलोनीे व वार्डक्र 2 नाहर सैयद में नुक्कड नाटक के माध्यम से निकाय के द्वारा मतदाताजागरूकता अभियान चलाया गया मतदाताओ से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

=====================

गर्भावस्था में अच्छा खानपान व नियमित व्यायाम करें
इनरव्हील क्लब ने ग्राम रिछालालमुहां में पोषण सप्ताह मनाया

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर 304 ने ग्राम रिछालालमुहां में पोषण सप्ताह मनाया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को भी गर्भावस्था के दौरान किस तरह से अपना और अपने शिशु का ध्यान रखना है। अच्छा खान पान रखे जिससे मॉ और शिशु दोनों को पोषण मिले। मॉ और शिशु दोनों स्वस्थ रहे। नियमित व्यायाम करें और खुश रहे। साफ सफाई का भी ध्यान रखें।
रिछालालमुहां गांव की सरपंच श्रीमती मधुसुदन पाटीदार एवं श्रीमती रोशनी पाटीदार ने आंगनवाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग किया। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरित किया गया। छोटे बच्चों को टूथब्रश, पेस्ट और बिस्किट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का आभार क्लब सचिव शर्मिला बसेर ने माना। साथ ही क्लब पूर्व अध्यक्ष बिन्नू कीमती, प्रीति छाबड़ा और क्लब सदस्य अंजना पटेल उपस्थित रहे।

=======================

श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकली, धर्मालुजन हुए शामिल
मन्दसौर। रविवार को नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकाली गई। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन पर साध्वी श्री सोम्यरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह रथयात्रा आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा निकाली गई। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्री संघ से जुड़े श्रावक श्राविकाये शामिल हुए। भगवान श्री महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए धर्मालुजनों ने इस रथयात्रा में बड़े उत्साह से सहभागिता की। आराधना भवन श्री संघ के द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत यहआयोजन किया गया। यह रथयात्रा आराधना भवन से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा रोड़, महू-नीमच रोड़, कम्बल केन्द्र रोड़, नवरत्न सूरिश्वरजी मार्ग, संजय गांधी उद्यान रोड़ होते हुए पुनः आराधना भवन पहुंची। इस रथयात्रा में श्री संघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, कोषाध्यक्ष अनिल धींग, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मंगेश भाचावत, समाजसेवी मुकेश धींग, काका सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स आदि कई गणमान्य श्रावकगण शामिल हुय। रथयात्रा की चल समारोह के मार्ग में कई स्थानों पर गहुली भी की गई। इस रथयात्रा में प्रभु शांतिनाथजी की प्रतिमा को रथ में विराजित कियागया। श्रावकों ने अपने कंधे पर प्रभुजी के रथ को बिठाकर उन्हें नई आबादी क्षेत्र में भ्रमण करया। यह उल्लेखनीय है कि पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन पर प्रतिवर्ष आराधना भवन श्री संघ के द्वारा प्रभुजी की रथयात्रा व स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में यह आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ।
——————
आवश्यकता के अनुसार बोलो, कम शब्दों में अधिक बात करो- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। ज्यादा बोलने वाले व्यक्ति की कभी कोई कद्र नहीं होती। अधिक बोलने वाले व्यक्ति उपहास के पात्र बनते है। इसलिये व्यक्ति को आवश्यकता से अनुसार ही बोलना चाहिये। कम शब्दों में जो अधिक बात बोलता है। वह व्यक्ति ज्ञानवान व गुणवान की श्रेणी में आता हैं इसलिये कम बोले, आवश्यकता के अनुसार बोले। अनावश्यक बोलकर अपनी ऊर्जा को समाप्त नहीं करे। मौन रहने का प्रयास करे।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर साढ़े बारह वर्ष मौन रहे अपनी दिक्षा को लेकर केवल ज्ञान प्राप्त होने तक उन्होंने कोई प्रवचन नहीं दिया। केवल ज्ञान की प्राप्ति के बाद ही उनहोंने धर्म  दर्शना की। इस दौरान वे मौन रहे। मौन रहने के कारण उनकी वाणी में इतना प्रभाव आ गया था कि जो भी उनकी वाणी सुनता था उसके जीवन में परिवर्तन आ जाता था। कई ऐसे प्राणी जो हत्यारे थे, चोर-व्यभिचारी थे उनकी वाणी सुनकर बदल गये। कहने का अभिप्राय यह है कि कम शब्दों से जहां काम चलता हो वहां ज्यादा मत बोलो। जरूरत के अनुसार वाणी का उपयोग करो। धर्मसभा में दिव्यममुनिजी ने अपने विचार रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
————
युवा युवती शिविर आज से 30 अक्टूबर तक चलेगा, शिविर का लाभ लेमन्दसौर। श्री रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में आज 25 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 से 9.30 बजे युवा-युवती शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 14 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के युवक-युवती रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक शामिल हो सकते है। इस 36 दिवसीय शिविर के बाद उनकी परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले युवक युवती को पुरस्कृत किया जायेगा। जो भी श्रावक श्राविकाये इस शिविर में शामिल होना चाहते है वे श्रीसंघ को नाम नोट करावे।
———————
29 सितम्बर से नवाणु यात्रा प्रारंभ होगीमन्दसौर। 29 सितम्बर से नवाणु यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। 29 सितम्बर को प्रातः 9 बजे यह यात्रा शुरू होगी। श्री संघ से जुड़े परिवार व यात्रा में शामिल होने के इच्छूक धर्मालुजन निर्धारित समय पर चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में पधारे। यह अपील श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने की है।
—————-
श्री मुरड़िया सकल जैन समाज उप संयोजक मनोनीत
मन्दसौर। सकल जैन समाज के चुनाव अधिकारी व संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि सकल जैन समाज के दो उपसंयोजक पदों पर दिगम्बर जैन समाज के अरविन्द मेहता व श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज के संजय मुरड़िया मनोनीत (नामांकित) किये गये है। यह उल्लेखनीय है कि सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिगम्बर व मूर्तिपूजक श्वेताम्बर जैन समाज से एक एक उपसंयोजक बनाने कानिर्णय लिया गया था। इसी निर्णय के अंतर्गत दोनों उपसंयोजकों का मनोनयन किया गया है। श्री मुरड़िया के उपसंयोजक मनोनीत होने पर उन्हें सभी श्रीसंघों के पदाधिकारियों व ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है। श्री मुरड़िया पूर्व में जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष व सकल जैन समाज के महामंत्री भी रहे है तथा नपा परिषद मं सभापति पद का भी कार्य कर चुके है।
===============
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गणेशजी की आरती की
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने शनिवार की शाम को मंदसौर नगर के तीन स्थानां पर पहुंचकर भगवान श्री गणेशजी की आरती की। सर्वप्रथम श्री गुर्जर ने अभिनंदन टिगरिया पहुंचकर यहां 500 आवास क्षेत्र में स्थापित भगवान गणेशजी की आरती की। यहां क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनिता नंदलाल गुर्जर व भजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विनय दुबेला ने भी भगवान गणेशजी की आरती की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल गुजरिया व हरिश साल्वी, दिनेश चौधरी भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्नेह नगर क्षेत्र में पहुंचकर यहां के दो गणेश पाण्डालों में गणेशजी की आरती की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने खानपुरा गणपति देवरी में विराजित भगवान गणेशजी की आरती के कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भावना पमनानी, दीपक बड़सोलिया ने उनका स्वागत किया।
—————-
भाजपा नेता श्री कियावत ने आरती की
मन्दसौर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत ने शनिवार की रात्रि को मंदसौर नगर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर भगवान गणेशजी की आरती की। श्री कियावत ने सर्वप्रथम बालागंज गु्रप मंदसौर के गणेश पाण्डाल में भाजपा नेता विनय दुबेला के साथ आरती की। श्री कियावत का यहां अशोक हिनवाल, पुरूषोत्तम खिचावत, अशोक बानिया, सुनील हिनवाल, घनश्याम तोमर, विजय श्रीवासतव ने उनका दुपट्टा ओड़ाकर स्वागत किया। श्री कियावत ने पं. नेहरू बस स्टेण्ड के बाहर त्रिनेत्र गु्रप के द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में भागीदारी की। यहां प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर, मनजीत मनी, जितेन्द्र सोपरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, पत्रकार महेश जैन तहलका ने भी गणेशजी की आरती की। श्री कियावत के साथ श्रीमती पायल कियावत व नवीन सोमानी भी साथ थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}