औरंगाबादज्योतिष दर्शनधर्म संस्कृतिबिहार

श्री सिद्धि विनायक महायज्ञ सह पांच दिनों तक आयोजित पंचदेव धाम महोत्सव का आयोजन का हुआ आगाज ।

श्री सिद्धि विनायक महायज्ञ सह पांच दिनों तक आयोजित पंचदेव धाम महोत्सव का आयोजन का हुआ आगाज ।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता 

 

 

श्री सिद्धि विनायक महायज्ञ सह पांच दिनों तक आयोजित पंचदेव धाम महोत्सव का आयोजन का आगाज कुटुंबा प्रखंड के चपरा में हुआ जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुणिश चावला एवं जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। कलश यात्रा में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा मानसरोवर तालाब से यज्ञशाला तक महिलाए जल लेकर गई। यज्ञ के मुख्य यजमान धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह है।

महोत्सव के अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सुचारू रूप से आयोजन किया जा रहा है। पंचदेव धाम के सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शाम में राधा कृष्ण का झांकी का आयोजन होगा और कार्यक्रम चार फरवरी तक चलेगा जो इस प्रकार हैं:

* 31 जनवरी को कलश यात्रा, उद्घाटन समारोह के साथ साथ कथक नृत्य, लोकगीत पर आधारित प्रतियोगिता तथा रात्रि में राधाकृष्ण के झांकी का आयोजन

*1 फरवरी को दोपहर 1 बजे से मंच उद्घाटन और सम्मान कार्यक्रम, 3 बजे से पंचदेव धाम पर रचित गीत एवम रात्रि में कवि सम्मेलन,

*2 फरवरी को अंतर्राज्य कबड्डी प्रतियोगिता (महिला एवम पुरुष) तथा रात्रि में बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

*3 फरवरी को अंतरराज्यीय कुश्ती (महिला एवम पुरुष) का आयोजन, क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन, शाम में बनारस का सुप्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन एवम रात्रि में बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम।

*4 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति एवम भंडारा का आयोजन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}