
इंजीनियर स्वर्गीय ललन सिंह के 4वां पुण्यतिथि पर डेहरी विधानसभा छात्र छात्राओं को मिलेगा पुस्तकालय
# जगजीवन महाविद्यालय में 15 जून 2023 को पुस्तकालय का होगा उद्घाटन
फोटो -सोनू सिंह को सम्मानित करते जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र शंकर सिंह
डेहरी (रोहतास):– बिहार
शहर के जाने-माने युवा राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ना सांसद हैं ना विधायक लेकिन लोगों के दिल में अपनी जगह समाज सेवा के तहत बना चुके। शहर हो या गांव सभी जगह आवश्यकता के अनुसार लोगों का हर कार्य को पूरा कर रहे हैं सोमवार को डेहरी नगर क्षेत्र स्थित जगजीवन कॉलेज मे एक कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह के आग्रह पर उन्होंने एक भव्य पुस्तकालय कॉलेज परिसर में बनाकर अपने पिता स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह के चौथा पुण्यतिथि पर डेहरी विधानसभा के छात्र छात्राओं के लिए समर्पित करेंगे। बताते चलें कि जगजीवन महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस के मुख्य अतिथि राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह थे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सिंह ने कहा कि शहर में सोनू जैसे समाजसेवी अगर चार पांच लोग हो जाएं तो हमें नहीं लगता है कि शहर का विकास किसी मायने में पीछे रहेगा उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को पुस्तकालय की जरूरत थी जो राजीव रंजन सिंह ने उसे बनाने के लिए सभी कार्य किया उसको पूरे डेहरी के जनता और शिक्षकों के तरफ से आभार है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि अगर शहर शिक्षित हो जाए तो शहर को विकास होने से कोई नहीं रोक सकता शहर का तभी विकास हो सकता है जब हमारे युवा छात्र-छात्राएं को अच्छा शिक्षा दिया जाए युवा शिक्षित तभी हो सकते हैं जब उन्हें गुरुद्वारा उच्च शिक्षा दी जाए और उसके लिए जो कमी है हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे विद्यालय के प्राचार्य का मांग था कि शहर में एक अच्छा पुस्तकालय होना चाहिए उनका विचार हमें अच्छा लगा इसलिए अपने माता-पिता के पुण्यतिथि पर 15 जून को डेहरी विधानसभा के सभी छात्र छात्राओं के लिए एक आधुनिक पुस्तकालय समर्पित की जाएगी मैं राजनीतिक से दूर रहना चाहता हूं लेकिन लोगों का प्यार और समर्थक के आगे मैं राजनीतिक में सेवा करने के लिए आया हूं और शहर के विकास के लिए हर कार्य करता रहूंगा इस मौके पर राधा संता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, प्रोफेसर विमल कुमार सिंह उर्फ उदय कुमार,प्रोफेसर कामता प्रसाद , समाजसेवी भोला यादव, संवेदक चिंटू सिंह,बलराम सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,शशि सिंह, संतोष कुमार, अमित पासवान गोविंद कुमार उत्तम सिंह सुनील सिंह दिनेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे।