समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 नवंबर 2023

//////////////////////////
सार्वजनिक बगीचों में भोजन-नाश्ता के आयोजन पर प्रतिबंध लगे
नूतन स्कूल स्थित हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया
श्रमदानी रमेश सोनी ने कहा कि मंदसौर नगर की कॉलोनियों में बगीचे बने हुए है। नगरपालिका के साथ-साथ इन कॉलोनी के निवासियों का भी कर्तव्य है कि वे इन बगीचों की स्वच्छता एवं हरियाली का ध्यान रखे। कई बार इन बगीचों में कार्यक्रम होते है इन कार्यक्रमों के दौरान वहां भोजन नाश्ता आदि का कचरा वहीं छोड़ दिया जाता है जिससे वह गंदगी का रूप ले लेता है। बगीचों में होने वाले ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। जिससे वहां की स्वच्छता कायम रह सके।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि धरती मॉ को गंदा न करे। हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखे। अगर कोई सफाई नहीं कर सकता है तो उसे गंदगी करने का भी अधिकार नहीं है। आपने कहा कि अगर गंदगी ऐसी ही बढ़ती रही तो पर्यावरण प्रदूषण एक दिन बहुत बड़ी समस्या के रूप में खड़ा हो जायेगा।
श्रमदानी मांगीलाल ने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़कर श्रमदान करने से शरीर स्वच्छ और मन स्वस्थ रहता है। सभी को श्रमदान से जुड़ना चाहिये।
लक्षकार समाज के हेमंत, शंकर, लोकेश व मांगीलाल ने इस दौरान गायत्री परिवार की सदस्यता ली। आपने कहा कि वह हर्बल गार्डन में आकर स्वास्थ्य लाभ लेते है। वह यहां की सफाई में सहयोग प्रदान करेंगे तथा अन्य लोग जो हर्बल गार्डन में आते है उनसे भी यहां साफ सफाई रखने हेतु निवेदन करेंगे।
श्रमदान में कैलाश पटेल, रमेश सोनी, मांगीलाल, योगेशसिंह सोम, उमेश एडवोकेट, दिव्या बहन, गायत्री परिवार की माया बहन, हर्बल गार्डन के प्रभारी आदि ने सहभागिता की।
=========================
नपा के द्वारा क्लीन टॉयलेट अभियान प्रारंभ
मंदसौर । क्लीन टॉयलेट कैंपेन शासन आदेशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार क्लीन टॉयलेट कैंपेन अतर्गत प्रतिदिन निकाय के सार्वजनिक और समुदायिक शौचालयों की विशेष साफ-सफाई की जा रही है एवं नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। सभी सार्वजनिक और समुदायिक शौचालयों का कायाकल्प सुनिश्चित करने के लिए 5 सप्ताह तक संचालित किए जाने वाले सामूहिक स्वच्छता और रखरखाव अभियान जिसके तहत निकाय के सार्वजनिक और समुदायिक शौचालयों पर मुलभूत सुविधाओं सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
=======================
स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आज
मंदसौर 28 नवंबर 23/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंहचौहान द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मंदसौर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होनी है। जिसके संबंध में स्टैण्डिंग कमेटी कीबैठक 29 नवंबर 2023 को समय दोपरह 12 बजे सुशासन भवन नवीन कलेक्टोरेट के सभाकक्ष मेंकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गईहै।
======================
अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने वालों पर होती है जप्ती की कार्यवाही
किसानों को विद्युत विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाता
मंदसौर 28 नवंबर 23/ श्री सुधीर आचार्य अधीक्षक अभियन्ता म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. लि. मंदसौरद्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘’फर्जी कार्यवाही करना बंद करे विद्युतवितरण कंपनी अन्यथा होगा आंदोलन’’ के संबंध में बताया कि वर्तमान में रबी सीजन चालू है। जिनकिसान उपभोक्ताओं के खेतों में सिंचाई कार्य हेतु स्थाई विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। ऐसे किसानसाथियों को अपनी आवश्यकतानुसार उर्जा विभाग द्वारा रबी सीजन में सिंचाई कार्य हेतु निर्धारितअवधि व क्षमता अनुसार अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किये जाते है। उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु क्षेत्रमें भ्रमण किया जाकर किसान साथियों को सिंचाई कार्य हेतु अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतुप्रेरित भी किया जा रहा है। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने पर प्रकरण तैयार किये जाकर जप्तीकी कार्यवाही की जाती है। किसी भी किसान भाई को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जा रहाहै। उक्त कार्यवाही रबी सीजन होने के कारण प्रचलित है।
स्थाई व अस्थाई सिंचाई विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं को निर्धारित टैरिफ अनुसार बिल दियेजाकर राशि जमा करवाई जाती है। वितरण ट्रांसफार्मर बंद/ खराब / फैल होने की स्थिति मेंनियमानुसार बदलने की कार्रवाई सतत प्रक्रियाधीन होती है। उपभोक्ताओं से प्राप्त प्रत्येक शिकायत कीसमीक्षा की जाती है एवं विद्युत उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रख कर प्राप्त शिकायतों का यथोचितनिराकरण किया जाता है।
==============================
मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्था करें – कलेक्टर श्री यादव
मतगणना की तैयारी एवं साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 28 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव कीअध्यक्षता में मतगणना की तैयारी एवं साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन के सभाकक्ष मेंआयोजित की गई । बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्था करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान एवं समस्तजिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारूतरीके से करें । मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, बेकप हेतु जनरेटर,भोजन-पानी, चाय नास्ता की पर्याप्त व्यवस्था रहें। मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो औरकिसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीयों को उन्हें चाय,नास्ता, भोजन-पानी आसानी से उनकी टेबल पर उपलब्ध कराया जायें। बैठक में उन्होंने कहा कि 181 केलंबित प्रकरण एवं जनसुवाई के संबंधित में आवेदन का निराकरण करें।
=======================
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 28 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।
===================
पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर
प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
मंदसौर 28 नवंबर 23/ प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 को पल्स पोलियोअभियान के अतिरिक्त चरण में जीरो से 5 वर्ष आयु के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पल्सपोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय मेंराज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई। टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीयप्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियोंऔर डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डायरेक्टरएनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गईजिम्मेदारियों से अवगत कराया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन केलिये सुझाव भी दिये।
बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण औरसाथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण कियाजा रहा है। प्रदेश के भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर,नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालितहोगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन कोकवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।
===============
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा
प्रावधान के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों होगा दंडनीय
मंदसौर 28 नवम्बर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता केदौरान 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भीप्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशनया प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचनआयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई थी।
श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क में यहप्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मतसर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित कीजाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीतिसे प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जोदो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।
==============
दशपुर इनरव्हील क्लब ने वात्सल्य धाम में कंबल वितरित किये
अपना घर की बालिकाओं के साथ देव दिवाली पर्व की खुशियां भी बांटी
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा मौसम परिवर्तन व शीत लहर को ध्यान में रखते हुए स्थानीय वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) में रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के उद्देश्य से क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना पोरवाल के सहयोग से कम्बल वितरित किये गये तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। साथ ही क्लब द्वारा देव दिवाली के उपलक्ष्य में अपना घर में पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा दोसी के सहयोग से वहां की बालिकाओ को भोजन करवाया गया और उनके साथ देव दिवाली पर्व की खुशियां बांटी
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि दशपुर इनरव्हील क्लब का उद्देश्य हमेशा गरीबों व असहाय व दीन दुखियों की सहायता व सेवा करना है। हम यही प्रयास करते हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सकें । दुखी व्यक्ति के आंसू पूछ सके। धार्मिक व राष्ट्रीय पर्व पर भी हम अच्छे कार्य करने में पीछे नहीं रहते हैं।
इस अवसर पर क्लब सचिव पीनल भूता, पूर्व अध्यक्ष रीना पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा दोसी, पूर्व अध्यक्ष पूजा बग्गा भी उपस्थित रही
नवकार भवन से विहार किया, आज जनकूपुरा स्थानक में प्रवचन होंगे
मंदसौर। प.पू. जैन संत, साधुश्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी मसा., श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा., श्री अभिनवमुनिजी म.सा., श्री दिव्यममुनिजी म.सा. का मंदसौर से चातुर्मास पूर्ण हो चुका है। मंगलवर को श्री पारसमुनिजी सहित चारों संतों ने शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन से विहार कर चातुर्मास स्थान परिवर्तन किया। सभी चार जैन संतों को श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर एवं स्थानकवासी जैन समाज के अन्य श्रीसंघों के द्वारा चातुर्मास बिदाई दी गई। श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी नवकार भवन से विहार किया। उन्होंने नईआबादी के विभिन्न मार्गों, महाराणा प्रताप चौराहा, नयापुरा रोड़, नरसिंहपुरा मेन रोड़ होते हुए जीवागंज स्थित मूल तपो भवन (जनकूपुरा स्थानक) में प्रवेश किया। संभवतः श्री पारसमुनिजी की एक या दो दिवस यहां स्थिरता रहेगी, इसके बाद वे प्रतापगढ़ राजस्थान की ओर विहार करेंगे। आज दिनांक 29 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक संतगणों के जनकूपुरा स्थानक जीवागंज में प्रवचन होंगे।
श्री पारसमुनिजी म.सा. व अन्य जैन संतगणों के चातुर्मास बिदाई के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानकवासी जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने पहुंचकर उन्हें नवकार भवन से जनकूपुरा स्थानक में चातुर्मास स्थान परिवर्तन कराया। भगवान महावीर के जयकारों के साथ श्रावक श्राविकाओं ने भी बड़ी संख्या में संतगणों के साथ पैदल विहार किया। इस दौरान धर्मालुजनों ने आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के जयकारे भी लगाये। जनकुपुरा स्थानक पर श्री पारसमुनिजी म.सा. व श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा. के संक्षिप्त प्रवचन भी हुए। इसके बाद संतगणों ने मांगलिक भी दी। इस दौरान मंदसौर नगरवासियों ने संतगणों के आहार विहार में हुई असाधना के लिये क्षमा याचना भी की।
—————
श्री आर्यरक्षित सूरितीर्थ धाम की प्रतिष्ठा 9 से 15 दिसम्बर तक रहेगी
पत्रिका लेखन का कार्य शुभ मुहूर्त में प्रारंभ, बाफना परिवार ने लिया लाभ
मंदसौर। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा से चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ व आचार्य श्री रक्षितसूरिराज गुरूमूर्ति एवं अन्य देवी देवताओं की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 9 से 15 दिसम्बर तक होने जा रहा है। इस आठ दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां श्री आर्यरक्षितसूरि जैन तीर्थधाम ट्रस्ट के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न जैन श्रीसंघों व ट्रस्टों एवं अतिविशिष्ठ मेहमानों को आमंत्रित करने हेतु कल मंगलवार को शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका लेखन का कार्य किया गया। इसका धर्मलाभ चक्रवर्ति कॉलोनी निवासी विनयचंद सुनीलकुमार, आगम कुमार बाफना परिवार ने लिया। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में पत्रिका लेखन का कार्य किया गया। इसके बाद लाभार्थी परिवार के द्वारा नवकारसी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर श्री आर्यरक्षित सूरि तीर्थ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भंडारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी कपिल नाहटा, हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, शैलेन्द्र भंडारी, अभय पोखरना, मनीष मारू, नेमकुमार गांधी, बलवंत कोठारी, सौरभ (शानु) संघवी, पलाश मालपुरिया, संदीप धींग, गौरव संचेती, नितेश संघवी, विकास नाहटा, चेतन खमेसरा सहित बड़ी संख्या में आर्यरक्षित सूरि तीर्थ धाम से जुड़े धर्मालुजन उपस्थित थे।
—————–
होली चातुर्मास मन्दसौर में
मन्दसौर- कल दिनांक 27.11.2023 को नवकार भवन, रतलाम में आचार्य श्री 1008 श्री विजयराज जी महाराज सा के मुखारविंद से होली चातुर्मास की धोषणा करते हुए श्री शान्त क्रांति जैन संध, मन्दसौर को प्रदान की होली चातुर्मास 24 मार्च 2024 को रहेगा
उक्त जानकारी संध अध्यक्ष विमल पायेगा व महामन्त्री द्वय शेखर कासमा व अनील डुंगरवाल ने बताया कि रतलाम आचार्य श्री की सेवा में एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें संध अध्यक्ष विमल पामेला, राष्ट्रीय महामन्त्री विरेंद्र जैन, शेखर कासमा, सागरमल जैन, कान्तिलाल रातडिया, अनील डुंगरवाल, सुरेन्द्र तरह, विनोद मेहता, राजेन्द्र पामेचा, सुभाष पामेचा आदि ने रतलाम आचार्य श्री की सेवा में पहुँच कर विनती प्रस्तुत की।