नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 31 जनवरी 2023

कलेक्टोरेट नीमच में शहीद दिवस मनाया गया

नीमच 30 जनवरी 2023,प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2023  को कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस गरिमापूर्वक मनाया गया। शहीद दिवस पर प्रातः11 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो-मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई। 

      इस अवसर,एसडीएम डॉ.ममता खेडे,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर, उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की।

====================

नीमच विकासखंड के भादवामाता में 5 फरवरी को विकास यात्रा का शुभारंभ

नीमच 30 जनवरी 2023, विकासखंड नीमच में विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जय‍ंती पर 5 फरवरी को प्रात:10 बजे से भादवामाता में होगा। विकास यात्रा भादवामाता से प्रारंभ होकर, सावन, आमलीखेडा, उमाहेडा, बेलारी, गुलाबखेडी, मुंडला, लसुडिया हाडा, पिपलिया मिर्च, बोरदियाकलां(जनसभा), बोरदिया खुर्द, मांगरोल, सेमली मेवाड, छायन, पहुंचकर, छायन में जनसभा के साथ पहले दिन की विकास यात्रा का समापन होगा। अगले दिन 6 फरवरी को विकास यात्रा हनुमंतिया पंवार से प्रारंभ होकर सिरखेडा, ढाबा, लसुडी तंवर, जवासा(जनसभा), बोरखेडी पानेडी, आक्‍या, खेताखेडा चारण, निपानिया, पिपलिया नाथावत, झालरी, मेलकी, रेवली देवली, होकर पिपलोन पहुंचेगी, जहां जनसभा के साथ दूसरे दिन की विकास यात्रा का समापन होगा। 

     तीसरे दिन 7 फरवरी को डसानी से विकास यात्रा प्रारंभ होकर, बिसलवास सोनगरा, रामपुरिया, अडमालिया, सकरानी रैयत, केनपुरिया, डासिया, रातडिया, कानाखेडा (जनसभा), बिसलवास बामनिया, गिरदौडा, बरूखेडा, भोलियावास, जेतपुरा, दुलाखेडा, रावतखेडा, चौथखेडा, जमुनिया खुर्द पहुंच कर जनसभा के साथ ही तीसरे दिन की विकास यात्रा का समापन होगा। 

     नगरीय क्षेत्र में नीमच में विकास यात्रा 8 व 9 फरवरी को आयोजित होगी। 8 फरवरी को रावणरूण्‍डी से विकास यात्रा प्रांरभ होगी और नीमच सिटी पिपली चौक (जनसभा), कोर्ट मोहल्‍ला, यादव मण्‍डी, रामपुरा दरवाजा होते हुए प्रताप चौक पहुंचकर जनसभा के साथ विकास यात्रा का समापन होगा। इसी तरह नीमच शहरी क्षेत्र में 9 फरवरी को अम्‍बेडकर कॉलोनी से विकास यात्रा प्रारंभ होकर एकता कॉलोनी, यादव मण्‍डी, घंटाघर चौराहा(जनसभा), खारी कुआं, मुलचंद मार्ग पहुंचेगी और जनसभा के साथ नीमच शहरी क्षेत्र में दूसरे दिन की विकास यात्रा का समापन होगा। नीमच शहरी क्षेत्र में 21 फरवरी को ग्‍वालटोली से यात्रा प्रारंभ होकर इंदिरा नगर, भगवानपुरा(जनसभा), गाडोलिया बस्ति, मनासा रोड, तिलक मार्ग, टैगोर मार्ग, अम्‍बेडकर मार्ग पहुचेंगी, जहां जनसभा होगी। बघाना में 22 फरवरी को यात्रा प्रारंभ होकर नाका नम्‍बर 4, जाकिर हुसैन गली, अहीर मोहल्‍ला(जनसभा), रेगर मोहल्‍ला होते हुए स्‍टेशन रोड पहुचेंगी, यहा जनसभा आयोजित होगी। 

     नगरीय क्षेत्र जीरन में 13, 14 एवं 15 फरवरी को विकास यात्रा आयोजित की जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास यात्रा निर्धारित रूट और निर्धारित तिथियों के अनुसार विकासखण्‍ड क्षेत्र के सभी ग्रामों में आयोजित की जा रही है। प्रत्‍येक दिन की विकास यात्रा के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किए गए है। विकास यात्रा के दौरान आमजनों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जावेगा। नुक्‍कड नाटक का आयोजन किया जावेगा। विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्‍यास के कार्यक्रम भी होंगे। एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को विकास यात्रा के बोर्ड, फ्लेक्‍स , बैनर एवं दीवार लेखन के माध्‍यम से विकास यात्रा का व्‍यापक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

====================

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की तिथि 18 फरवरी 

नीमच 30 जनवरी 2023, जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6टीं (सत्र 2023-24) में चयन परीक्षा के माध्‍यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन का कार्य जारी है। ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढा दी गई है। उम्‍मीदवार वेबसाइट https://navodaya.gov.in or https://cbseitms.rcil.in/nvs. पर जाकर नि:शुल्‍क आवेदन कर सकते है।  

====================

नर्सिगहोम क्‍लीनिक का पंजीयन नवीनीकरण करवाये

नीमच 30 जनवरी 2023,मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नीमच ने बताया,कि म.प्र.उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्‍थापना अधिनिमय-1973 एवं नियम-1997 के अन्तर्गत जिले में संचालित समस्‍त नर्सिग होम,क्लिनिक,लैब,संचालाको को सूचित किया गया है,कि जिन संस्‍थाओं का पंजीयन, लायसेंस उक्‍त अधि निमय के अन्‍तर्गत कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला नीमच द्वारा प्रदाय किया गया था, जो 31 मार्च 2023 में समाप्‍त हो रहा है। ऐसे संचालकों को निर्देशित किया गया है, कि वे अपना पंजीयन, लायसेंस 28 फरवरी 2023 तक नियमानुसार दस्‍तावेज अपलोड कर,ऑनलाईन आवेदन करें। पंजीयन,लायसेंस नवीनीकरण नही होने की स्थिति में जवाबदेही संबंधित संस्‍था प्रमुख की होगी। 

====================

वर्षा एवं तेज हवा से हुई फसल नुकसान की तुरंत सूचना दें किसानभाई

 नीमच 30 जनवरी 2023, रबी-2022-23 में जिला नीमच में 1-2 दिवस से हो रही,वर्षा एवं तेज हवा से फसल नुकसान की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है। जिससे   कृषकों के खेत का सर्वे कार्य समय-सीमा में किया जा सके। 

       कृषक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नं.1800-233-7115 पर सोमवार से शुक्रवार,प्रातः10.00 से शाम 5.30 बजे तक फसल नुकसान की सूचना दे सकते है या क्रॉप इंश्योरेंस  (Crop Insurance ) एप,प्लेस्टोर से डाउन लोड कर, एप पर ContinueWithoutLogin अंतर्गत Crop Loss में जाकर मोबाईल नं. की जानकारी एवं ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन उपरांत सीजन, वर्ष, योजना, राज्य, जिला, तहसील, रिवेन्यू सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम, फसल, सर्वे नम्‍बर की जानकारी के साथ एप पर सबमिट कर सकते है, या किसान Intimission फार्म भरकर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा प्रीमियम रसीद, खेत की पावती और साथ में खेत का फोटो लेकर ilasurveyreports@gmail.com तथा ro.bhopal@aicofindia.com पर मेल कर सकते है। सभी किसान भाइयों से विनम्र अनुरोध है, कि अपनी फसल का फसल बीमा होने पर वर्षा से फसल नुकसान की सूचना अवश्य दें, और प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठायें।

====================

उपखण्‍ड नीमच में 5 फरवरी से आयोजित होने वाली विकास यात्रा की

तैयारियों संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 30 जनवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी आगामी 5 फरवरी 2023 से संत रविदास जयन्‍ती से विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। यह विकास यात्राएं आगामी 25 फरवरी 2023 तक चलेगी। 

     एसडीएम डॉ.ममता खेडे की अध्‍यक्षता में जनपद सभाकक्ष नीमच पर विकासखण्‍ड नीमच के पंचायत सचिवों, पंचायत समन्‍वय अधिकारियों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम डॉ.खेडे ने विकास यात्रा के रूट की जानकारी देते हुए, विकासखण्‍ड के दौरान आयोजित होने वाली लोकर्पण, शिला- न्‍यास कार्यक्रम, हितग्राही सम्‍मेलन के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होने निर्देश दिए, कि यदि कोई हितग्राही किसी योजना के तहत लाभ लेने से वंचित रह गया हो, तो उसके आवेदन पत्र संकलित किए जाये। सभी संबंधित मैदानी अमले को यात्रा के दौरान संबंधित गॉवों में उपस्थित रहने, तथा यात्रा की तिथियों का गॉव-गॉव में प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचयत नीमच के अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद कुमार डामोर, व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

====================

//खुशियों की दास्‍तां//

समाधान एक दिवस के तहत गेंदामल को मात्र आधा घण्‍टे में मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 30  जनवरी 2023,समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है।ग्राम दुदरसी निवासी गेंदामल पिता पन्‍नालाल गायरी को लोक सेवा केन्‍द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्‍टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। 

      गेंदामल ने सोमवार को प्रात:10.30 बजे लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया,और उसे सोमवार को ही प्रात:11 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आधे धन्‍टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने गेंदामल काफी खुश है। गेंदामल का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

====================

//खुशियों की दास्‍तां//

समाधान एक दिवस के तहत आफताब को मात्र आधा घण्‍टे में मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 30  जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। नीमच बघाना निवासी आफताब पिता अब्‍दुल सलाम को लोक सेवा केन्‍द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। 

    आफताब ने सोमवार को प्रात:11 बजे लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही प्रात:11.30 बजे आय प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आधे धन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने आफताब काफी खुश है। आफताब का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}