बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए, विधायक धाकड़ ने कहा नुकसान का मिलेगा मुआवजा

===================.
राकेश धनोतिया
गरोठभानपुरा सुवासरा
देर रात मालवा क्षेत्र में हुई भारी बारिश की वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है कई जगह अफीम की फसल को ओलावृष्टि एवं बारिश की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी ओर भानपुरा तहसील के दुधाखेड़ी गांव में ओलावृष्टि से अफीम एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना मिल रही है ।गरोठ तहसील के ढाबा गांव में बारिश की वजह से अलसी की फसल को भारी नुकसान हुआ। सुवासरा क्षेत्र में भी बारिश की वजह से अफीम चने गेंहू अलसी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं।
किसानों ने मार्ग बंद किया –
बीती रात बे मौसम बारिश ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर किसानों ने गरोठ भानपुरा मार्ग बंद किया था। गरोठ के पास बरडिया इस्तमुरार में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम प्रशासन ने जाकर खुलाया ।
विधायक धाकड़ ने कहा नुकसान का मुआवजा मिलेगा-
गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवीलाल धाकड़ द्वारा विधानसभा क्षेत्र में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का खेतो में पहुंच पर जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से मोबाईल पर चर्चा कर जानकारी दी। भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है किसान भाईयो को हुए नुकसान का मुआवजा मिलेगा। इस दुख की घड़ी में भाजपा सरकार आपके साथ खड़ी है।