असामयिक ओलावृष्टि होने पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

===================
मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की आपदा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान एवं मुआवजे की मांग के विषय में कार्यकर्ता विकास सोलंकी के नेतृत्व में दलोदा तहसीलदार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, इसमें कहा गया कि जिले मे जो असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई है जिससे खेतों में खड़ी फसलो को भारी नुकसान हुआ है, फसले जो पकने की स्थिति मे आ गई है, एवं रायडा आदि पककर तैयार है, जिसमे असामयिक बारिश होने व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति डावांडोल हो गई है, साथ ही उनका अपना परिवार चलाना और बैंको का ऋण चुकाना मुश्किल हो गया है। ऐसे कठिन समय मे जबकि इस सरकार ने जो ऋण माफी की घोषणा की थी ,उससे भी वर्तमान सरकार पलट गई है। सोयाबीन की फसलों की नुकसानी का मुआवजा भी अभी तक नही दिया गया है, ऐसी स्थिति में किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो रही है और इसी कारण किसानों द्वारा आत्महत्याओं की दर में वृद्धि हो रही है।
फसलो की नुकसानी का तुरंत सर्वे कर, वर्तमान फसलों का व सोयाबीन की नुकसानी का मुआवजा तुरंत प्रदान करें, अन्यथा किसानो को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने में विकास सोलंकी, अरुण परमार, दिनेश धाकड़, धर्मेंद्र नायक, यशवंत धाकड़, संजय भैसावल, डाॅ.प्रकाश दोसावत, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, गोपाल धाकड़, बद्रीभाई नंदावता, अनिलसिंह गुर्जर, चैनसिंह सोनगरा, अशोक नायक, योगेश झाला, पुष्कर कीर, प्रेमशंकर धानुका एवं मयंक परमार आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे।