मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 31 जनवरी 2023

पूर्व के अनुभव के अनुसार सर्वे के आदेश ना काफी
किसानो को फसली नुकसानी देने का ठोस वादा  भी  करे सरकार-श्री भाटी
अफीम काश्तकारो को केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग औसत राहत दे

मंदसौर। रविवार- सोमवार की मध्य रात्री से मंदसौर जिले के अधिकांश स्थानो पर बेमौसम की बारिश एवं अनेक स्थानो पर हुई ओलावृष्टी के कारण किसानो की रबी सीजन की फसलो को भारी क्षर्ति पहुंची है। चना, गेहू, अलसी सरसो, धनिया सहित क्षेत्र की मुख्य फसल अफीम को भारी क्षर्ति होने की खबरे किसानो के माध्यम से मिल रही है। इस स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार ने सर्वे करने के आदेश तो दिये है लेकिन पूर्व में सरकार की सिर्फ सर्वे कर मुआवजा नही देने की किसान विरोधी रवैये को देखते हुये शिवराजसिंह चैहान सरकार मुआवजा देने का ठोस वादा भी करे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कहा कि पूर्व में कई बार बारिश एवं ओलावृष्टी के कारण फसल खराब हुई लेकिन पूर्व में भी किसानो को संतुष्ठ करने के लिये सिर्फ सर्वे के आदेश देते हुये पटवारियो को आदेश तो दिये लेकिन समुचित नुकसानी दर्ज नही की गयी, इस स्थिति को खरिफ फसल के दौरान भी किसानो ने देखा है। पूर्व के प्रदेश भाजपा सरकार के हथकंडो को देखते हुये किसानो की एक ही मांग है कि सिर्फ फसल नुकसानी का सर्वे के नाम पर गुमराह करने की बजाय सरकार मंदसौर जिले को अत्यधिक प्रभावित मानकर फसल नुकसानी प्रदान करे।
श्री भाटी ने कहा कि रबी सीजन में सबसे अधिक प्रभावित अफीम फसल हुई है। अफीम के डोडे एवं फूल ओलावृष्टी से तबाह हुये है। अनेक स्थानो पर पुरी फसल ही चैपट हो गयी है। इस स्थिति में किसानो को औसत पुरा करना तो दूर उसकी लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है। इस हालात में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मंदसौर जिले में अफीम नुकसानी की रिर्पोट राजस्व अमले के माध्यम से मंगवाते हुये कम से कम अफीम काश्तकारो को औसत में राहत दे जिससे संकट की खडी में अफीम काश्तकारो को संबल मिल सके।

============================

असामयिक ओलावृष्टि होने पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*
 मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की आपदा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान एवं मुआवजे की मांग के विषय में जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी के नेतृत्व में  दलोदा तहसीलदार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,  इसमें कहा गया कि जिले मे जो असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई है जिससे खेतों में खड़ी फसलो को भारी नुकसान हुआ है, फसले जो पकने की स्थिति मे आ गई है, एवं रायडा आदि पककर तैयार है, जिसमे असामयिक बारिश होने व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति डावांडोल हो गई है, साथ ही उनका अपना परिवार चलाना और बैंको का ऋण चुकाना मुश्किल हो गया है। ऐसे कठिन समय मे जबकि इस सरकार ने जो ऋण माफी की घोषणा की थी ,उससे भी वर्तमान सरकार पलट गई है। सोयाबीन की फसलों की नुकसानी का मुआवजा भी अभी तक नही दिया गया है, ऐसी स्थिति में किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो रही है और इसी कारण किसानों द्वारा आत्महत्याओं की दर में वृद्धि हो रही है।
फसलो की नुकसानी का तुरंत सर्वे कर, वर्तमान फसलों का व सोयाबीन की नुकसानी का मुआवजा तुरंत प्रदान करें, अन्यथा किसानो को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने में जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला अजा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र नायक, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भैसावल,मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, मंदसौर तहसील किसान प्रकोष्ठ गोपाल धाकड़, बद्रीभाई नंदावता, अनिलसिंह गुर्जर, चैनसिंह सोनगरा, अशोक नायक, योगेश झाला, पुष्कर कीर, प्रेमशंकर धानुका एवं मयंक परमार आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे।
====================

शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में कुष्ठ कार्यक्रम की जागरूकता हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 30 जनवरी 23/ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2023 को शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में कुष्ठ कार्यक्रम की जागरूकता हेतु कार्यशाला एवं जागरूकता रैली का आयोजन मलिन बस्तियों में किया गया l कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करेंगे इस प्रकार की शपथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिलाई गई l

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के नकुम ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पकवाड़ा 30 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक जिले में चलाया जाएगा । कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने एवं ठीक होने वाली बीमारी है । कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगी समाज की मुख्यधारा में जोड़कर जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें । कुष्ठ एक जीवाणु से होने वाली बीमारी है । यह अनुवांशिक रोग नहीं है । यह किसी पूर्व जन्म के पापों से नहीं होता है । यह छुआछूत का रोग नहीं है । इस रोग की शुरुआत में पहचान, जांच करवा ली जाए एवं पूरा इलाज दिया जाए ,तो यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचाया जा सकता है । इसकी जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों /स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है । इसका इलाज कुछ मामलों में 6 माह तक एवं कुछ मामलों में 12 माह का हो सकता है । कुष्ठ रोग की पहचान आसान है । चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीके दाग धब्बे ,जिसमें सुन्नपन ,सूखापन हो, पसीना ना आता हो ,खुजली ,जलन ना होती हो l जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती बसंती मसीह , नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ , श्री अभिनव यादव , श्री मनोज पांडे , श्री पवन दल ,नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

====================
ज्योति नवहाल एवं वाणी पांडे वेदायनी  को डॉक्टरेट की उपाधि
मंदसौर। डॉक्टर ज्योति नवहाल को रेकी मेडिटेशन और योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं डॉक्टर वाणी पांडे वेदायनी को क्रिस्टल थेरेपी पामिस्ट्री एवं रेकी में डॉक्टरेट दी गई।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री रविकांत गर्ग राज्य मंत्री श्रीमती मंजू दिलेर ने यहब उपाधि प्रदान की। कार्यक्रम की संयोजक एवं इंटरनेशनल हिप्नोथेरेपिस्ट डॉक्टर प्रिया दत्त आनंद ने बताया कि कार्यक्रम कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ रश्मि सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की संस्थापक डॉक्टर रेणुका वाधवा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर मयंक धैर्यवान ने एक विशेष सत्र में रेकी हीलिंग एवं शक्तिपात भी दिया।
मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर अशोक शर्मा, अध्यक्ष सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट राजस्थान और डॉक्टर सत्यपाल चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अंत्योदय मंच मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि डॉ ज्योति नवहाल महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक हैं और रेकी हीलिंग के माध्यम से कुपोषित बच्चों एवं ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य प्रदान कर रही हैं।
====================
राणा खेड़ा निवासी शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया के शिक्षा विभाग के 45 वर्ष सेवाकाल पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन
 कैबिनेट मंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा , श्री हरदीप सिंह डंग , सांसद सुधीर गुप्ता , पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने की सहभागिता
सीतामऊ।तहसील क्षेत्र के गांव राणा खेड़ा निवासी शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया के शिक्षा विभाग के 45 वर्ष सेवाकाल पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
 जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा , श्री हरदीप सिंह डंग , सांसद सुधीर गुप्ता , पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया , लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक श्री आर एल कारपेंटर , जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास  सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी शिक्षक गण जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कांग्रेस के नेता और कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों, पत्रकार गांव के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में किया गया।
 सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सिसोदिया जी मारसाब का कार्यकाल बेदाग रहा हैं सिसोदिया ने शिक्षा विभाग में सेवाओं के साथ-साथ आम जनता की सेवा के लिए भी अपना सहयोग दिया है।
कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि श्री विक्रम सिंह जी सिसोदिया मार साहब जब भी मेरे पास आए दूसरों की समस्या मदद के लिए ही है आए हैं सिसोदिया जी ने अपने लिए कभी कुछ भी नहीं करने को कहा। सिसोदिया जी एक अच्छे टीचर होने के साथ-साथ सेवाभावी व्यक्ति की छवि इनमें है इन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के समस्याओं के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं को भी कल करवाने के कार्य करवाए हैं। और इनका कार्यकाल बिना किसी लालच के निष्कलंक साफ सुथरा रहा है।
क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री सिसोदिया जी ने जो शिक्षा के साथ-साथ समाज को मार्गदर्शन देने में भी अपना योगदान देने वाले सब को प्रभावित करने वालें में  हैं।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीर सिंह भाटी ने कहा कि सर हमेशा एक सच्चे मार्गदर्शक है। आपका मुझे हर प्रकार से आपका मार्गदर्शन मिला है। मैं चाहुंगा कि आपका मार्गदर्शन मुझे अब बड़े भाई के रूप में मिलें।
लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक श्री आर एल कारपेंटर ने कहा आज के युग में सब सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं पर सिसौदिया जी का लगातार जीवंत संपर्क स्वयं का रहा है। आपके कार्य कुशलता को देखते हुए मैंने आपको सीतामऊ विकासखंड में अकादमिक समन्वयक नियुक्त किया। पिछले दिनों में खेजड़ीया में शिक्षकों कि कमी को लेकर चक्का जाम कर रखा मैंने ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री मालवीय जी के साथ सिसौदिया जी संपर्क किया आपने अपकी कार्यकुशलता से चक्का जाम खुलवाया और ऐसे ही मल्हारगढ़ गरोठ में कार्य में आपने सहयोग कर विभाग कि बहुत बड़ी मदद की।आप जिस भी विचार धारा से जुड़े होंगे हमें विभाग को देश को आप सेवा देते रहेंगे। आपका सिद्धांत जाओ कार्य करो का नहीं आओ कार्य करें के साथ कार्य करते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास गुप्ता ने कहा कि आपका यह रिटायरमेंट समारोह नहीं है। आपके अनुभवों का सबको लाभ मिलता रहे इसलिए आपकी सेवा की गाड़ी को रिटायर यानी घिसे हुए टायर को फिर से टायर करने का दिन है।आज से आप कि सेवा को रिटायर के रुप में है आप समाज के साथ साथ समय समय पर हमें विभाग को भी अपने अनुभव सेवा देंगे। आपके जीवन की मंगल कामनाएं करता हूं।
जिला पेंशन अधिकारी सुरेश पंवार ने कहा विक्रम सिंह जी सेवा से निवृत्त नहीं हो रहें आप सेवा के लिए निवृत्त हो  रहे हैं। मैं राजपत्रित अधिकारी संघ कि और से बधाई देता हूं। आप संगठन सेवा के लिए कुशल है।आज के युग में सब सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं पर सिसौदिया जी का लगातार जीवंत संपर्क स्वयं का रहा है।
रुघनाथ सिंह काचरिया ने कहा कि श्री सिसौदिया ने शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी निस्वार्थ भाव से किया है। सिसौदिया का सेवा काल शिक्षा विभाग से हुआ है पर अब अपने परिवार को भी मिलने साथ रहने का अवसर मिला है।इसका लाभ परिवार के बच्चों को मिलें।
राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अध्यापक संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला मन्दसौर के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्री गजराज सिंह सिसोदिया ने कहा सर्वांगीण विकास के धनी विक्रम सिंह जी सिसौदिया है आप सब जानते हैं कि आपका कार्य विस्तार रहा आज से आपका सेवा कार्य से विस्तार समारोह है। आपने शिक्षा के क्षेत्र अपना दायित्व निभाते हुए शिक्षक संघ के नाते आपने शिक्षकों के कार्यो में भी अपना योगदान दिया है।
शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अखिलेश  मेहता, ने कहा कि  किसी भी कार्य को करवाने के लिए सिसोदिया जी को हम आगे रखते हैं क्योंकि सिसौदिया जी हमारे सभी कार्यों को करना जानते हैं।
कन्या हाई स्कूल सुवासरा प्राचार्य मिंज टेरेसा ने कहा कोई भी कार्य करने से निखार आता है समय परिवर्तनशील रहता है। सबको समय के साथ झुकना पड़ता है। शासकीय सेवा में भी ऐसा ही है कि एक सेवा कार्य के बाद समय के साथ विराम मिलता है आज वो ही दिन है सर का सेवा काल का विराम दिवस का पड़ाव है।सर का राजनीतिक सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य रहा है। आपका आगे का जीवन हर क्षेत्र में सफलतम कार्यकाल हो आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो।
बीआरसीसी समन्वयक श्री राकेश आचार्य ने कहा 62 वर्ष कि आयु पूर्ण कर सेवा से पूरी कर रिटायर हो रहे हैं पर अभी भी आप अगली पारी फिर खेल सकते हैं क्योंकि आपके स्नेह प्रेम कि जीवंत छाप लगी हुई।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय ने कहा कि वास्तव में नौकरी करना और काम करना उसमें अंतर है काम के साथ डायलॉग से सबको जोड़ कर कार्य को सफल बना देना ऐसा सिसोदिया का कार्य रहा। काम ऐसा करें कि दुनिया तुझे याद करें। आपका सहयोग शिक्षा विभाग को अपेक्षित है।आपकी कार्यशैली बात चित का तरीका बहुत ही बढ़िया है। हम उसी से जुड़े हुए और हमको आप  हम आपसे दुर नहीं रह सकते हैं।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया , राज्य शिक्षा संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला , जिला अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा ,  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री नागुलाल मालवीय,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय शिक्षक श्री सतनाम सिंह डंग श्री राकेश आचार्य , राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के जिलाध्यक्ष अनिल साँखला आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीपाल सिंह राठौर  सचिव विजय डांगी पंच, श्री राम विद्यालय प्राचार्य पांडेय, सरस कुंवर प्राचार्य श्री अजीत त्रिपाठी, मुक्तेश्वर जोशी आक्या ,  मास्टर ट्रेनर श्री नारायण हरगौड़ , गोविंद सांवरा ,  राधेश्याम लोहार , किशोर दास बैरागी , बालकृष्ण रत्नावत, नेपाल सिंह तोमर गरोठ,  राधेश्याम लोहार जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठौर, जनपद सभापति श्री कन्हैयालाल राठौर, शिवनारायण डपकरा खेताखेड़ा, राजेंद्र सिंह राठौर बाजखेड़ी , श्री झाला लदुना, सुरेश पाटीदार  संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार सुरेश गुप्ता पूर्व सरपंच बगदीराम पाटीदार सुरेश पाटीदार डॉ परसाई, डॉ आनंद जनपद सदस्य विष्णु पाटीदार  सहित कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों ने शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया का साफा बांधकर शाल श्रीफल प्रदान कर फुल माला से स्वागत अभिनंदन किया। आयोजन का संचालन शिक्षक श्री अनिल सांखला श्री देवीलाल सुरनार्थी ने किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया जन्म तत्कालीन सीतामऊ रियासत के एक छोटे से गांव राणा खेड़ा में हुआ आपने विभिन्न विषयों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर 15 जनवरी 1961 सर्विस शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिनांक 8 सितंबर 1978 और सेवानिवृत्ति दिनांक 31 जनवरी 2023 विद्यालय का सफर , माध्यमिक विद्यालय बिलांत्री, प्राथमिक विद्यालय खजूरी नाग ,प्राथमिक विद्यालय भटाना , प्राथमिक विद्यालय राणा खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द मनासा , प्राथमिक विद्यालय लछाखेड़ी, प्राथमिक विद्यालय बापचा, प्राथमिक विद्यालय कमालपुरा, शासकीय हाई स्कूल साखताली, विकासखंड  विकासखंड अकादमिक समन्वयक ,(बीएससी) जनपद शिक्षा केंद्र सीतामऊ आदि स्थानों सेवाओं को लगातार 45 वर्ष तक सराहनीय सेवा देने वाले शिक्षक रहे हैं। वही श्री सिसौदिया ने अपने परिवार में सभी को पढ़ाने लिखाने के लिए कार्य किया आपका सर्वाधिक ध्यान बेटीयां कि शिक्षा को लेकर रहा। आपकी चारों बेटीयों ने पढ़ाई में ग्रेजुएशन किया और एक बेटी श्रीमती रेखा कुंवर है जो अभी गुजरात के अहमदाबाद में मेडीटेशन फेक्ट्री का संचालन कर रही है।जिनकी दवाईयों देश ही नहीं 15 विदेशों में सप्लाई होती है।श्री सिसौदिया ने अपनी बेटियों का साथ गांव विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटीयों कि पढ़ाई में काफी सहयोग प्रदान किया है।
====================

असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसानी का तत्काल सर्वे करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर, सीईओ को सर्किट हाउस में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के संबंध में दिए निर्देश

मंदसौर 30 जनवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम को बुलाकर एक विशेष बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उसके लिए तत्काल सर्वे करें। साथ ही जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी नियमानुसार मदद करें। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नाना लाल अटोलिया, श्री मुकेश काला मौजूद थे।

====================

असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के संबंध में संपूर्ण जिले में सर्वे प्रारंभ

मंदसौर 30 जनवरी 23/ असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ है। उसके लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जमीनी स्तर पर सर्वे कार्य में लगे हुए हैं। किसानों की फसलों को नुकसानी के आंकलन का काम राजस्व विभाग ने शुरू कर दिया है। कलेक्टर श्री गौतम सिंह के निर्देश पर सीतामऊ, गरोठ, मल्हारगढ़, मंदसौर राजस्व विभाग के सभी अधिकारी अपने अधिनस्त क्षेत्रो में जाकर सर्वे कर रहे है। राजस्व विभाग की टीम बारिश से प्रभावित खेतो पर जाकर फसलों की नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। प्रशासन के प्रयास है की जल्द से जल्द किसानों की नुकसानी का आंकलन कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाए। जिससे प्रभावित किसानों को समय पर राहत दी जा सके।

====================

अतिवृष्टि से फसल नुकसान की तुरंत सूचना दें किसान

मंदसौर 30 जनवरी 23/ उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि, रबी 2022-23 में जिले मन्दसौर में कृषकों द्वारा विभिन्न फसलें अपने खेत में लगाई गई है। साथ ही कृषकों द्वारा अधिसूचित फसलों का फसल बीमा भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कराया गया है। जिले में वर्तमान में लगातार वर्षा से कुछ खेतों में अतिवर्षा से जलभराव व ओलावृष्टि से फसल नुकसान की सूचना मिल रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 72 घंटे के भीतर नुसान की सूचना दी जाना अनिवार्य है जिससे अतिवृष्टि के प्रकरणों में कृषकों के खेत का सर्वे कार्य समय सीमा में किया जा सके। कृषक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नं. 1800 233 7115 पर फसल नुकसान की सूचना दे सकता है या क्रॉप इंश्योरेंस (Crop Insurance) नामक एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर एप पर Continue Without Login अंतर्गत Crop Loss में जाकर मोबाईल नं. की जानकारी एवं ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन उपरांत सीजन, वर्ष, योजना, राज्य, जिला, तहसील, रिवेन्यू सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम, फसल, सर्वे नं. की जानकारी के साथ एप पर सबमिट कर सकते है। सभी किसान भाइयों से विनम्र अनुरोध है कि अपनी फसल का फसल बीमा होने पर अतिवर्षा से फसल नुकसान की सूचना अवश्य दें और प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठायें।

====================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा गांधी तथा पद्मभूषण माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य-तिथि पर नमन किया

मंदसौर 30 जनवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा ख्याति प्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार, पद्मभूषण श्रद्धेय माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को राजनैतिक और वैचारिक नेतृत्व प्रदान करने वाले सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी तथा प्रभा और कर्मवीर जैसे पत्रों के संपादक श्रद्धेय माखनललाल चतुर्वेदी का स्मरण भी किया।

====================
सुदूर गांवों के विद्यालयों में मन मोहने वाली कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां


मन्दसौर। अभी तक आपने बड़ी स्टेज पर शास्त्रीय नृत्य के कार्यक्रम देखे होंगे किन्तु मंदसौर जिले मे पहली बार गांव के विद्यालयों मंे जाकर कत्थक नृत्य का आयोजन स्पिक मैके संस्था द्वारा किया जा रहा है ।
इस कड़ी मंे 30 जनवरी को ग्राम अमलावद और भालोट ग्राम के विद्यालयों में दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने कत्थक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इतना ही नहीं उन्होंने छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया। नृत्य की प्रस्तुति की शुरुआत सृष्टि जुन्नरकर ने गुरु वंदना से की इसके पश्चात निरतत ढंग तथा कृष्ण कविता आदि से समापन किया ।
इस अवसर पर स्पिक मैके परामर्शदाता चन्दा डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्रीय नृत्य पारंपरिक नृत्य है जो सालों साल से लगातार चलन में है वहीं आधुनिक नृत्य दो तीन साल में ही लुप्तप्राय हो जाते है। शास्त्रीय नृत्य और संगीत से विद्यार्थियों में एकाग्रता और शांति का संचार होता है जिससे उनके कठिन विषय भी सरल हो सकते है।
शासकीय उ.मा.वि. अमलावद मंे कार्यक्रम का संचालन श्री घनश्याम शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा भाटी ने किया । शासकीय उमावि भालोट मे कु. भावना शर्मा एवं कु. किरण धनगर ने कलाकार और स्पिक मैके के बारे जानकारी दी। आभार प्रदर्शन श्री शहजाद हुसैन ने किया ।
स्पिक मैके के जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि आज 31 जनवरी की सुबह 11 बजे शासकीय उमावि धुंधड़का एवं दोपहर 1 बजे दलोदा मे  कार्यशाला आयोजित होगी।
==================
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि और की वृद्धजनों की सेवा।
 आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राध्यापकों एवं एवं स्टाफ ने भागीदारी अध्यक्ष आदरणीय श्री नरेश जी चंदवानी एवं प्राचार्य महोदय डॉक्टर एन शर्मा के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी पुष्पांजलि अर्पित की। 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता को आदरांजली देते हुए हमारे जीवन में उनके योगदान को याद किया।
 तत्पश्चात प्राचार्य डॉ एल एन  शर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम पहुंच वृद्धजनों की आवश्यकताओं की वस्तुएं उन्हें भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया डॉ एल एन शर्मा ने कहा वात्सल्यधाम में रहने वाले बुजुर्ग हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं समय-समय पर उनके बीच में जाकर उन्हें महत्वपूर्ण महसूस करवाना हमारी जिम्मेदारी है वृद्ध जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के बिना जीवन में उन्नति संभव नहीं है इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ उषा अग्रवाल डॉ विनीता कुलश्रेष्ठ डॉ वीणा सिंह एवं नारायण सिंह मौजूद रहे।
======================
माँ नर्मदा जिसकी देवी-देवता भी आराधना करते है- रमेशचन्द्र चन्द्रे
नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने नर्मदा जयंती पर नर्मदा अष्टक का पाठ किया


मन्दसौर। मां नर्मदा जहां मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा है वही यह एक पूज्यनीय नदी भी है जो पूरब से पश्चिम की ओर बहती है तथा किसी भी नदी में नहीं मिलकर सीधे गुजरात में जाकर खंभात की खाड़ी में विसर्जित हो जाती है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहा की जिसकी देवी देवता भी आराधना करते हैं तथा स्वयं गंगा भी विशिष्ट पर्वों पर नर्मदा में स्नान करने के लिए आती है ऐसी नदी हमारी माता के समान हैं और हम उसकी संतान हैं इसलिए उसकी स्वच्छता तथा उसके आसपास के पर्यावरण को ठीक-ठाक रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वक्तागण सर्वश्री विनोद शुक्ला, दुर्गेश काशिव, देवउत्तम चौरे, दीपक साकल्ले, मनीष असंगे एवं प्रवीण शर्मा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। महिला वर्ग मे श्रीमती बिंदु चन्द्रे, प्रीति चौरे, रश्मि साकले, श्वेता असंगे, विजया गुहा, नम्रता शर्मा, सुश्री रिचा शुक्ला, श्रीमती उपाध्याय एवं अन्य बाल गोपाल सम्मिलित हुए।
प्रारंभ में नर्मदा अष्टक का पाठ हुआ तत्पश्चात नर्मदा जी की आरती संपन्न हुई। आभार प्रदर्शन श्रीमती साकले द्वारा किया गया।
=======================
गीतों का मेरा जन्म न होता, गर दर्द प्यार का मिला ना होता- अभय मेहता
दशपुर रंगमंच ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन
मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी काव्य प्रेमियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि दशपुर रंगमंच सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों में संलग्न है। यह ऊर्जावान सदस्यों की संस्था है। व इस संस्था से नई-नई प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है व आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
अ.भा. साहित्य परिषद् के सचिव नन्दकिशोर राठौर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा साथ ही मालवी भाषा में अपनी रचना सुनाई ‘‘किश्नया काम कराकर थोड़ों, अतरों मती उठाकर मोढ़ो’’ जिसने उपस्थित जनों को गुदगुदाया। गुर्जरबर्डिया से आई नवोदित कवयित्री सीमा शर्मा ने मालवी में गीत सुनाया ‘‘असो आयो फेसबुक ने व्हाट्सअप को दौर’’।
काव्य गोष्ठी के संयोजक अभय मेहता ने ‘‘गीतों का मेरा जन्म न होता, गर दर्द प्यार का मिला ना होता’’ सुनाकर माहौल को गमगीन किया। स्पिक मैके के जिला कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने अपनी रचना ‘‘फलो खूब फूलो मत, औकात अपनी भूलो मत’’ प्रस्तुत कर वर्तमान की व्यवस्था पर व्यंग्य किया। चंदा डांगी ने भ्रूण हत्या को इंगित करती अपनी कविता ‘‘सब दान में सबसे ऊपर कन्यादान सबसे महान’’ प्रस्तुत की। डाइट की पूर्व प्राचार्य उर्मिला सिंह तोमर ने ‘‘जंगल की दुनिया अजीब शांति से भरी’’ प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्राचार्य महेश त्रिवेदी ने पुरुषों की व्यथा सुनाते हुए कहा कि ‘‘पुरूषों का रविवार कभी नहीं आता।’’ संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी ने प्रेम से परिपूर्ण कविता ‘‘ मैं तुम्हारा हूॅ, तुम्हारा रहुंगा‘‘ को सुनाया।
गौतम जाधव ने ‘‘मोहब्बत में तो बस कोई मुस्कराहट देखता’’ प्रस्तुत की। राहुल राठौर ने भी प्रस्तुति दी।  संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार ललिता मेहता ने माना।
==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
00:42