शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़: राजस्व टीम खेतों में पहुंची

===================
शामगढ़ – सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ मंडल अंतर्गत ग्राम बकाना , परासली , मुंडला , मौलाखेड़ी , मोरडी सहित अन्य ग्रामों में तहसीलदार सुश्री प्रतिभा भाबौर जनप्रतिनिधियों के साथ अल्प वर्षा के कारण हुई बेमौसम ओलावृष्टि बारिश नुकसान का सर्वे राजस्व टीम के साथ पहुंच मौका मुआयना किया , तहसीलदार श्रीबाभोर ने बताया कि नुकसानी आंकलन कर जिलाधीश को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश गुप्ता , महामंत्री ईश्वर तंवर , सतीश मांदलिया , सरपंच गोपाल मीणा सहित ग्रामीणजन , राजस्व टीम मौजूद रही।