दलोदा क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से हुआ फसलों नुकसान, आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, तहसीलदार पटवारी पहुंचे खेतों में

=======================
दीपक टेलर
खजुरिया सारंग।दलोदा क्षेत्र के निंम्बोद खजुरिया सारंग,चांदाखेडी़ खोड़ाना फलासिया बेहपुर नांदवेल, लसुड़िया इला सहित क्षेत्र के गांवों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि गेहूं और सरसों की फसल का नुकसान होने से किसानों की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ती देखी गई है।
क्षेत्र के किसानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दलोदा अंचल में रविवार की देर रात्रि लगभग 1 बजे गरज और चमक के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो गई। दलोदा क्षेत्र के कई गांवों में बेमौसम बारिश के साथ औले गिरने से सफेद चादर बिछ गई । ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुक़सान होने की खबर है गेहूं मेथी चना मसुर सरसों धनिया खासकर अफिम की फसल में फूल व डोडे टूट कर गिर गए हैं सोमवार को सुबह भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं वे बारिश का दौर जारी है। किसानों ने सरकार एवं प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित हुईं फसलों के नुकसानी का मुआवजा दिए जाने कि मांग कि।
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आम आदमी पार्टी ने बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की आपदा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान एवं मुआवजे की मांग के विषय में कार्यकर्ता विकास सोलंकी के नेतृत्व में दलोदा तहसीलदार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने में विकास सोलंकी, अरुण परमार, दिनेश धाकड़, धर्मेंद्र नायक, यशवंत धाकड़, संजय भैसावल, डाॅ.प्रकाश दोसावत, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, गोपाल धाकड़, बद्रीभाई नंदावता, अनिलसिंह गुर्जर, चैनसिंह सोनगरा, अशोक नायक, योगेश झाला, पुष्कर कीर, प्रेमशंकर धानुका एवं मयंक परमार आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे।
पटवारी भारतीय सांगलिया ने खेतों में पहुंच कर किया मुआयना-
इधर जिला कलेक्टर के निर्देश पर दलोदा तहसील के लसूड़िया ईला की पटवारी भारतीय सांवलिया अलसुबह किसानों के बीच खेतों में पहुंचकर फसल का मौका मुआयना किया।