बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें एक बार फिर बड़ी, कांग्रेस सर्वे को लेकर देग एसडीएम को ज्ञापन

==============================
मंदसौर जिले में एक बार फिर किसानों के लिए मुश्किल की घड़ी आ गई है बीती रात मंदसौर जिले के कई अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद होगी जिससे किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है प्रशासन को जल्दी हरकत में आना चाहिए और किसानों की फसलों का सर्वे कर मुआवजे का ऐलान करना चाहिए इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन मुस्तैद रहना चाहिए अपनी दिन-रात की मेहनत कर फसल तैयार करने के बाद आज जो मौसम के कारण किसानों के साथ जो हुआ है उसके बाद क्षेत्रीय नेताओं को आगे आकर स्वयं किसानों की खेतों में जाकर उनकी फसलों का उचित मूल्य सरकार द्वारा उनको दिलाना चाहिए किसान भाइयों के लिए मुश्किल की घड़ी है हम उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र के नेता व प्रशासन जल्द से जल्द किसानों की फसलों का सर्वे कर उनको उचित मुआवजा प्रदान किए जाने कि आवश्यकता है ।
कांग्रेस के जिला महामंत्री श्री गोविंद सिह पंवार ने कहा कि बे मौसम बरसात एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई है, जिला कांग्रेस महामंत्री गोविन्द सिंह पंवार ने प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक एवं केबीनेट मंत्री माननीय हरदीप सिंह जी डग से मांग की है कि क्षतिग्रस्त फसलों का अविलम्ब सर्वे करवाया जावे, तथा प्राकृतिक आपदा मद से किसानों को मुआवजे का भुगतान एवं बीमा कम्पनी से क्लेम दिलवाया जावे।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों में अति ओलावृष्टि एवं भारी बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है खासकर औषधि फसल अफीम, धनिया, मेथी, गेहूं कलौंजी, अलसी और अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है शासन-प्रशासन तुरंत किसानों की दुख और पीड़ा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करें।किसानों अन्नदाताओ को इस दुख की घड़ी में पूर्व कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार ने जिस तरीके से तत्काल किसानों को राहत प्रदान करी थी।अभी की वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार तत्काल किसानों को इस दुख की घड़ी में मुआवजा व बीमा देखकर राहत प्रदान करें।
युवा कांग्रेस नेता श्री कर्मवीर सिंह भाटी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार एवं किसान कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर ने बताया कि आज रात से हो रही बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व हवाओं से हुवे फसलों के नुकसानी के सर्वे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में वरिष्ठ जनों, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसान बंधुओं कि उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ को 30 जनवरी 2023 शाम को 3 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।