बेमौसम बारिश को लेकर प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस पर ली बैठक

=============================
विधायक श्री सिसौदिया, जिलध्यक्ष श्री अटोलिया , कलेक्टर श्री सिंह सहित अधिकारी उपस्थित
सर्वे टीमों का गठन , वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी मॉनिटरिंग
मंदसौर- मौसम में अचानक आए बदलाव बेमौसम बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों एवं फसलों पर विपरीत प्रभाव की सूचनाओं को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है , मंदसौर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर पर बैठक लेकर स्थितियों पर चर्चा की है।
इस संबंध में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अवगत करवाया कि बारिश से फसलों को जिलेभर में हुए नुकसान की सूचनाओं पर तत्काल बैठक हुई , प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह से जिले की स्थिति की जानकारी ली , बैठक में उनके साथ ही जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया , भाजपा नेता श्री मुकेश काला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिले की स्थिति को देखते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव को कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत करवाया कि सर्वे दल गठित कर दिए गए हैं , एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को मैदान में भेजा गया है, जहां जहां नुकसानी की सूचनाएं हैं , वहां सर्वे हेतु टीम भेजी जा रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सर्वे की मॉनिटरिंग भी की जाएगी , विधायक श्री सिसौदिया ने बताया कि बैठक में पूरे जिले को लेकर चर्चा हुई और जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की स्थितियों पर जानकारी ली गई।