मंदसौर जिला कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक 4 फरवरी को

मंदसौर – कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में कार्यक्रमों की तैयारी,लोकसभा चुनाव की कार्य योजना एवं अन्य आयोजनों को लेकर मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 4 फरवरी 2024,रविवार को प्रातः 11.30 बजे गांधी भवन जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई है l
आगे की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि बैठक में जिल कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जी जैन,विधानसभा प्रभारी श्री गोविंदसिंह पंवार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर एवं वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, भारत जोड़ो न्याय यात्रा व संगठन में व्यापक सुधार के संबंध में चर्चा कर मार्गदर्शन दिया जाएगा l
इस बैठक में सभी मंडलम व सेक्टर अध्यक्षगण, मन्दसौर शहर में निवासरत सभी प्रदेश,जिला व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण, कार्यकारी अध्यक्षगण,सभी वर्तमान व पूर्व पार्षदगण, मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठों के सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षगण, सभी बीएलएगण, मन्दसौर नगर में निवासरत सभी जनप्रतिनिधिगण, शहर में निवासरत जिला व जनपद पंचायत के सदस्यगण, सरपंचगण,सभी कार्यकर्तागण बैठक मैं सहभागिता करेंगे l