सुवासरा नगर में संत श्री बालकृष्ण महाराज के अम्रतवाणी से सुवासरा हुवा भक्ति मय

===========================
सुवासरा। नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड 52क्वार्टर स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण परिसर से सुवासरा नगर में स्थानीय बुरहानी कंपलेक्स मीणा मुल्ले के ठीक सामने संत श्री बालकृष्ण महाराज के अम्रतवाणी 27जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 52 क्वार्टर हनुमान मंदिर से सुवासरा नगर में बालकृष्ण महाराज के इस कथा के लिए मातृशक्तियों के द्वारा सुवासरा नगर के सभी मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई जहां पर सुवासरा नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई जिसमें सुवासरा नगर में स्थानीय सिंधिया सभा चौक पर भाजपा के नवनियुक्त नवगठित मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह तंवर नेतृत्व में भाजपा द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया जिसमें भाजपा के मंडल महामंत्री मंगललाल सूर्यवंशी युवा नेता दिलीप कुमावत सुनील रतनावत बालाराम डपकरा राहुल व्यास पार्षद रिंकू सोनी गोपाल चौधरी श्याम मुनिया और भी कई कार्यकर्ता सम्मिलित दूसरी छोर स्थानीय गणपति चौराहा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी के नेतृत्व में भी बालकृष्ण महाराज का पुष्प हार से वर्षा करते हुए स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया जिसमें कांग्रेस के विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेहर ,जिला कांग्रेस के सचिव राजेंद्र सोलंकी, जिला कांग्रेस के सचिव खादिर मुंशी, मंडलम कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष डपकरा, दिलीप जायसवाल, भगवान लाल सूर्यवंशी बद्री बालमुकुंद चौहान, दिनेश फरक्या ,संजय साकी और भी कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। वहीं सुवासरा नगर में उनका भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें शिवपुराण की पोथी सुवासरा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सोनी के सुपुत्र उमेश सोनी के द्वारा शिव पुराण कथा स्थल पर बैंड बाजे के साथ संत श्री का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं और भी कई भक्तजनों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उक्त आशयकी जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।