नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 30 जनवरी 2023

मन की बात में प्रधानमंत्री आमजन के मन को  छूने वाली  बात करते है- विधायक परिहार
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
नीमच। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलइडी के माध्यम से सुना। नीमच सिटी सरदार मोहल्ला स्थित विधायक निवास पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम उपरांत विधायक परिहार ने कहा कि सभी देशवासियों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित में क्या कार्य योजना है ।  मन की बात में प्रधानमंत्री आमजन के मन को  छूने वाली  बात करते है।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी जी मन की बात कार्यक्रम जिले के सभी बूथों पर हो रहा है। इसके साथ ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत बूथ क्रमांक 28,29, 20 शक्ति केंद्र क्रमांक 2 पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
विधायक परिहार ने कहा  कार्यकर्ता केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें एवं सभी को संगठित करने का कार्य करें।कार्यकर्ताओं जनमानस के बीच में जाकर केंद्र की भाजपा सरकार उपलब्धियों को जनमानस के बीच में पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, पार्षद दारासिंह यादव, रामचंद्र धनगर, रमेश राठौर, मनीष चौरसिया, मनीष बैंस, विनोद शर्मा, गोलू नामदेव, सुरेंद्र सिंह,भय्यू ग्वाला सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थिति थे।
============================

 

विकासखण्‍ड स्‍तरीय आयुष मेलों का 5 फरवरी को आयोजन

नीमच 29 जनवरी 2023, नीमच जिले में विकासखण्‍ड स्‍तर पर संत रविदास जयंति के अवसर पर 5 फरवरी को आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है। आयुष मेलों में नि:शुल्‍क जांच, उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया जावेगा। अधिकाधिक लोगों से आयुष मेले का लाभ उठाने का आगृह किया गया है। 

===========================

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना तहत जावद में 26 फरवरी को विवाह सम्मेलन

विवाह के लिए 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

नीमच 29 जनवरी 2023,मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन  26 फरवरी 2023 को विकासखण्ड स्तर पर विकासखंड जावद में रखा गया है। विकासखंड जावद अंतर्गत ऐसे हितग्राही, जो उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हैं तथा आवेदन करना चाहते हैं। वह अपने आवेदन  15 फरवरी 2023 तक कार्यालय जनपद पंचायत जावद में प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद श्री आकाश धार्वे द्वारा दी गई।

===========================

विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न

48 बच्चों ने की भागीदारी

नीमच, 29 जनवरी 2023, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6 मेंप्रवेश हेतु दिनांक 29 जनवरी को परीक्षा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच स्थित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की गई। परीक्षा में 48 बच्चों ने भागीदारी की। जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, नीमच श्री राकेश कुमार राठौर, ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु 62 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया था, जिनमें से 48 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रवेश परीक्षा प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई।

    परीक्षा के सुचारू रूप से संचालनहेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा को आब्जर्वर, श्री एके शर्मा, व्याख्याता को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं श्री शिवेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रभारी क्षेत्र संयोजक को विभागीय नोडल के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन में विभागीय छात्रावास अधीक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा भी योगदान दिया गया। श्री राठौर ने बताया, कि प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को विभागीय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा।

===========================

प्रोजेक्ट उन्नति से आत्मनिर्भर बनेगे मनरेगा श्रमिक

प्रोजेक्‍ट उन्‍नति संबंधी प्रशिक्षण संपन्‍न 

नीमच 29 जनवरी 2023, महात्मा गांधी नरेगा के तहत कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में 22 से 31 जनवरी 2023 तक 10 दिवसीय प्रोजेक्ट उन्न्ति प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय संजय निकुंज मोरवन में किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बताया, कि जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में महात्मा गांधी नरेगा के जॉबकार्डधारी परिवार के पात्र हितग्राही जिन्होनें 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है। उन श्रमिक को प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है, जिले में मोरवन कलस्टर के ऐसे 30 श्रमिकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 22 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।

      उद्यानिकी विभाग के माध्यम से शासकीय नर्सरी मोरवन मेंश्रमिकों को कंटिग, बडिंग, ग्राफ्टिंग तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कृषक ग्राफ्टिंग कर आम, नीबू, जामफल आदि के नवीन पौधे तैयार कर सकता है तथा इस तकनीक से जल्दी फल आने लगते है, इसका प्रशिक्षण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जावद आरती शर्मा द्वारा दिया जा रहा है। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच डा.राधामोहन त्रिपाठी द्वारा दी गई।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}