समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 30 जनवरी 2023

प्रदेश की एकमात्र दलौदा की मॉडल गौशाला जो सबसे बेहतर है : प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला में गौशाला पदाधिकारियों की कार्यशाला का शुभारंभ किया
मंदसौर 29 जनवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला दलौदा/धुंधडका में गौ संरक्षण एवं गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले की सभी गौशाला पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गौशालाओं में गाय का पूजन किया तथा गाय को गुड़ दलिया भी खिलाया। गौशाला में वृक्षारोपण किया तथा गोशाला तालाब का भी अवलोकन कर तालाब के संबंध में गौशाला के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, गौशाला पदाधिकारी, गौशाला कार्यकर्ता, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि दलोदा गौशाला प्रदेश की सबसे बेहतर गौशाला है। यह एक मॉडल गौशाला है। गौशाला में पॉलीबॉन्ड बनाया। जिसके माध्यम से पानी संग्रहित होता है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पर बेहतर कार्य किया। इस तरह की गौशाला प्रदेश में कहीं पर भी देखने को नहीं मिली। कामधेनु की पूजा होती है। यह समाज और मानव के लिए लाभकारी होती है। गौशालाओं में प्रशासन कामधेनु के फायदे का चित्रण करें। उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। मनरेगा के माध्यम से गौशाला के अन्य कार्यों को जोड़ें, शेड बनाएं। इसके साथ ही गाय की खुराक के लिए प्रतिदिन ₹20 तय किए गए थे। उसको और बढ़ाने के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। गौशालाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों को बेचने के लिए ई-कॉमर्स का उपयोग किया जाएगा। जिससे निर्मित सामग्री को बेचने के लिए उचित बाजार मिल सके। गौशाला के लिए सभी लोग निःस्वार्थ सेवा भाव से जुड़े। आप सभी के सहयोग से यह संभव हुआ है। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं। गौशालाओं में लाइट की और बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए नवकरणीय ऊर्जा पर और कार्य किया जाएगा। बायोगैस को और बढ़ावा देने के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक करें तथा प्रशिक्षित भी करें।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि कृषि पर भारत की अर्थव्यवस्था एक समय मौजूद थी। सरकार के प्रयास से ही गौ वध पर प्रतिबंध लगाया गया। नस्ल सुधार में लगातार कार्य किया जा रहा है। पशुओं में टीकाकरण का कार्य 2019 से 24 तक किया जा रहा है। यह टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है, क्योंकि इस कार्य के लिए सरकार संवेदनशील है और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं। गोबर, गोमूत्र, जैविक खाद से खेती को और भी उन्नत किया सकता है। इसमें गौशाला बहुत सहयोग प्रदान कर रही है।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि आज हम सभी के बीच में सहयोग की भावना प्रफुल्लित है। यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यशाला है जो कि गौशालाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाएगी। गौशाला में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर बेहतर काम किया गया है। कैबिनेट में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी की गाय की खुराक के लिए एक समय 20 रुपए तय किए दिए थे, जो कि अब बढ़ाना चाहिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री को गौशाला द्वारा निर्मित सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जेके जैन द्वारा किया गया।
=====================
आजीवन अपने अंदर हीन भावना उत्पन्न न होने दें : प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने अपना घर की बालिकाओं से मुलाकात की
मंदसौर 29 जनवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीतामऊ फाटक स्थित अपना घर की बालिकाओं से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अपने अंदर कभी भी हीन भावना नहीं आने दे। भगवान के लिए सब समान है। भगवान ने सबको समान अवसर प्रदान किया है। काबिलियत के दम पर हम सब आगे बढ़ते हैं, काबिलियत अगर हो तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। इस दौरान बच्ची बुलबुल को लैपटॉप देने के बाद भी प्रभारी मंत्री ने की। उन्होंने कहा कि मास्टर आर्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए यहां के बच्चों को भी मौका मिलेगा। वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार उनकी श्रेणियां बनाएं। रुचि अनुसार उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करें। यहां के बच्चों को शूटिंग के सारे अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे यह बच्चे राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले सकें। यहां के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इनको राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमियों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने वाले शिक्षक श्री प्रवीण भंडारी योग गुरु श्री बंसी लाल, शिक्षक श्री गिरिवर माली, शिक्षिका श्रीमती मुजावदिया तथा 10 महिला स्टाफ को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने अपना घर का निरीक्षण कर, खिड़कियों में मच्छरदानी लगाने के भी निर्देश दिए जिससे बच्चियों को मच्छर न काटे और मच्छरों से कोई बीमारी ना हो। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, संस्था संचालक श्री राव विजयसिंह, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, महिला बाल विकास अधिकारी श्री अखिलेश जैन, अपना घर की सभी बालिका, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेश जोशी द्वारा किया गया।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि, यहां की सभी बालिकाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। साथ ही शिक्षित एवं आत्म निर्भर होने के पश्चात यहीं से इन बच्चों का विवाह भी किया जाता है। हम सभी का सौभाग्य है, कि हम सबको ऐसा करने का अवसर मिलता है, उन्होंने संस्था संचालक श्री राव को भी कहा कि वे कलेक्टर को आवेदन दें। जिससे अपना घर के लिए और अतिरिक्त भूमि प्राप्त हो। हम सभी को मिलकर ऐसे बच्चों के बौद्धिक विकास में सहयोग करना चाहिए और उसी पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं। यह बच्चे मेहंदी, सिलाई, योग, मार्शल आर्ट जैसे कई क्षेत्रों में बेहतर सीख रही हैं और बेहतर परफॉर्मेंस भी दे रही है।
=====================
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने ग्राम राजाखेड़ी में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी
मंदसौर 29 जनवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर तहसील के ग्राम राजाखेड़ी में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नाना लाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि गांव में 2 तालाबों निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए ग्राम वासियों के द्वारा आवेदन दिए गए हैं। उनको संपादित किया जाएगा। इस कार्य के लिए टीएस जारी की जाएगी। विशेष तौर पर कहा कि सभी जन सामान्य प्रधानमंत्री की मन की बात सुने। प्रधानमंत्री ने परीक्षा के समय बच्चों से मन की बात की। इस तरह बच्चों के माता-पिता को भी अपने बच्चों से परीक्षा के समय बात करनी चाहिए। सारा समाज ही अपना घर है, सिर्फ अपने परिवार को ही अपना घर ना समझे, ऐसी विस्तारित सोच भी बच्चों को देनी चाहिए।
इस दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने 3 लाख की राशि श्मशान घाट में लकड़ी रखने के लिए कमरा बनाने एवं 3 लाख ग्राम अजीज खेड़ी में शेड निर्माण के लिए प्रदान किए।
===========================
गणपति चौक में 12वां विशाल भंडारा 22 फरवरी बुधवार को
मंदसौर। श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष आगामी 22 फरवरी को बारहवां विशाल भंडारे का आयोजन गणपति चौक में होगा। इस हेतु गणेशजी के दरबार में द्विमुखी श्री चिंताहरण गणेशजी को प्रथम निमंत्रण भी दिया गया तथा प्रार्थना की गई कि भन्डारा सफल हो।
श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा, समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बंसल, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंहल, ट्रस्टी राजेश डोसी, समाजसेवी व युवा उद्योगपति अमृत रिफाइनरी योगेश गर्ग, डाॅ. अजय व्यास, डेश टीवी संचालक नंदूभाई आडवाणी, अंकित मारु, सत्यनारायण गर्ग, शांतिलाल ओझा, दिलीप अग्रवाल, भारती अग्रवाल, मुकेश नाहर, मुकेश गर्ग, रतनलाल हलवाई, सज्जन खमेसरा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
========================
जिला कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न, वरिष्ठ कांग्रेसजनोे का किया सम्मान
मंदसौर। जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांधी चैराहे पर किया गया। बडी संख्या में उपस्थित सेवादल एवं कांग्रेस साथियो के बीच ध्वजारोहण करते हुये सलामी ली गयी। जिला कांग्रेस कार्यालय पर इस दौरान वरिष्ठ नेतागण पूर्व विधायक श्री रामगोपाल भारतीय, वरिष्ठ नेता श्री सौभाग्यमल जैन करूण, वरिष्ठ नेता श्री मदन मसानिया, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अंजु तिवारी, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सरोजसिंह सिसोदिया का शाल ओढाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुये पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि कांग्रेस की महत्वपूर्ण इकाई सेवादल है। सेवादल ने हमेशा से ही कांग्रेस के विस्तार में अहम योगदान दिया है। कांग्रेस सेवादल का सिपाही अनुशासनप्रिय होता है। हमे आने वाले समय में संगठन को ओर अधिक मजबूत करना है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल अच्छा कार्य कर रहा है। निरंतर कांग्रेस सेवादल की गतिविधियां चल रही है। हमें आने वाली चुनोतियो से डटकर निपटना है।
इससे पूर्व जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने सेवादल गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रत्येेक कार्यक्रम को पुरी सक्रियता से कर रहे है। हमें आने वाले समय में संगठन का विस्तार करते रहेगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, किसान कांग्रेस अध्यक्ष ब्रदीलाल धाकड, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, युवा नेता सोमिल नाहटा, विपिन जैन, राघवेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र कुमावत, महिला सेवादल अध्यक्ष निशा राठौर, प्रवीण मांगरिया, मांगीलाल भाटी, सुनिल बसेर, इष्टा भाचावत, अजय लोढा, लक्ष्मणदास मेघनानी, सुलेमान खां, वर्षा सांखला, वहीद जैदी, कुसूम विश्वकर्मा, दशरथसिंह राठौड, रमेश सिंगार, अजय सोनी, कमलेश जैन धुंधडका, अशांशु संचेती, ओमप्रकाश माथुर, जीवनसिंह आंजना, मुकेश रत्नावत, मोहनपुरी गोस्वामी, कैलाश मनवानी, हेमंत शर्मा, रविन्द्र पाटीदार, दुगेश चंदेल, घनश्याम चैहान, शोभा अकोलकर सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन रमेश ब्रिजवानी ने किया व आभार नगर सेवादल अध्यक्ष ईश्वर भावसार ने माना।
==========================
खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है – सांसद सुधीर गुप्ता
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
मंदसौर – सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत एवं जिला शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में नूतन स्टेडियम परिसर में जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग के प्रथम विजेता वासुदेव शर्मा, द्वितीय यश राठौर व तृतीय प्रकाश वर्मा रहे। वहीं आयु वर्ग 14 में प्रथम निधिश मित्तल,, द्वितीय राशी श्रीमान व तृतीय विराज सिंह शेखावत विजेता रहें। इसी के साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम प्रिंसी कदम,द्वितीय श्रृद्धा बैरागी एवं तृतीय ज्योति बोरिवाल विजेता रही। इसी के साथ ही प्रतियोगिता में दिनेश चंपावार , रोहित लालवानी, विशेष गंगराड़े, दीपेश पाटीदार, यश राठौर, विपिन भावसार, राजेश खत्री, सौरभ जैन, अभिषेक चैहान, आशुतोष बैरागी, सूरज भाटी, शशांक कदम, देवेंद्र पंड्यार, राहुल भावसार, करन सहित अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत बहुत सशक्त भूमिका में है और इसे आगे कैसे मजबूत बनाएं इसके लिए उन्होंने बचपन से ही बच्चों के विकास की ओर ध्यान देना शुरू किया है और इसीलिए मोदी जी का एक सपना है कि प्रत्यक्ष सांसद अपने क्षेत्र के बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन करें, क्योंकि आज के भौतिक युग में बच्चा शायरी व्यायाम से दूर जा रहा है। ऐसे में हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम बच्चों को खेल की ओर प्रोत्साहित करें और मैं सभी बच्चों के साथ उनके अभिभावकों से भी अपील करूंगा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रख कर शारीरिक और बौद्धिक विकास हेतु खेलों की रूचि की ओर अग्रसर करें । जब बच्चा स्वस्थ होगा तो युवा स्वस्थ होगा और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि शतरंज बौद्धिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण खेले और मैं कहूंगा कि प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों की रुचि इस खेल की ओर प्रेरित करें उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए जिला शतरंज एसोसिएशन का भी आभार माना। कार्यक्रम में विजय सुराणा, गौरव अग्रवाल, क्षितिज पुरोहित, संजय गोटी, बंशी राठौर शतरंज एसोसिएशन के सचिव मयंक मावर और सचिन पारीख सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
==============================
आरएसएस के पथ संचलन का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया स्वागत
मन्दसौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन भालोट में निकला। जिसका विश्व हिद्यन्दू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर के आव्हान पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर, भालोट खंड अध्यक्ष परमानंद कुमावत, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, नगर अध्यक्ष हर्ष कोठारी, नगर मंत्री प्रदीप कुमावत, नगर संयोजक चंदन कुमावत, नगर सह संयोजक अशोक सुथार, नगर बल उपासना प्रमुख शिवनारायण गुंगावन, सह नगर सह बल उपासना प्रमुख गोपाल हांगर, नगर गौ रक्षा प्रमुख मंगल नागदा, नगर सुरक्षा प्रमुख युगल कुमावत, गोपाल कुमावत, लक्ष्मण सिंह राजावत कोचवी, अमलावद नगर अध्यक्ष नारायण धनगर, उपाध्यक्ष राजेश कुमावत, नगर मंत्री अखिलेश शर्मा, नगर सह मंत्री राजेश कुमावत सेजपुरीया, कन्हैयालाल धनगर साथ ही नगर के कार्यकर्ता गोर्धंनलाल सुथार, सुखदेव चैधरी, विनोद चैधरी, बंसीलाल चैधरी, लक्ष्मण दास बैरागी, राजू नानवना, प्रहलाद पड़ियार, संजय सुलिया, राजु भाई सुलिया, किशोर कुमावत डॉ. अंबालाल धनगर, गंगाराम चैहान, लक्ष्मणदास आदि उपस्थित थे।
भानपुरा। स्व. डाॅ. आर.एम. सोजतिया संस्थान की बैठक दिनांक 27/01/2023 को प्रदीप सदन, भानपुरा पर आयोजित की गई जिसमें।
प्रशासन द्वारा संस्था का शासकीय भूमि पर बताया गया। अतिक्रमण को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि संस्थान की भगवानपुरा स्थित भ ूमि पर निर्मित आर.एम.एस. बीएड. काॅलेज भवन का पाव बीघा (0.066 हेक्.) पर शासन द्वारा जो अतिक्रमण होना बताया है वह मौके पर से हटा लिया जावें।
संस्थान ने काॅलेज भवन का निर्माण 20 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत नीमथूर व उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, नीमच द्वारा विधिवत परमिशन लेकर किया था तथा वर्तमान में संस्थान के उक्त काॅलेेज भवन में बीएड व डीएड के 243 छात्र अध्ययनरत है एवं हजारों छात्र एवं छात्राओं द्वारा काॅलेज में अध्ययन कर रोजगार प्राप्त किया है।
प्रशासन द्वारा भा.ज.पा. के स्थानीय नेताओं के दबाव में आकर अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही की गई जिसे क्षेत्र की जनता और हम व आप सभी भलीभांती समझ रहे है।
भा.ज.पा. के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाकर राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिये अतिक्रमण का प्रकरण पंजीबद्ध करा के असत्य व भ्रामक नोटिस देकर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री सुभाष कुमार
सोजतिया को बदनाम करने का असफल प्रयास किया।
जबकि वे संस्थान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद से बहुत पूर्व ही अपना इस्तीफा दे चुके है तथा वर्तमान में संस्था के किसी भी पद पर नही है।
इस प्रकरण में आवश्यक दस्तावेज एवं शिकायतकर्ता विजय प्रकाश शर्मा की शिकायत आवेदन मांगने पर तहसीलदार भानपुरा ने उपलब्ध नही करवाये और सोची समझी रणनीति के तहत पेशी तारीख को कभी तहसीलदार गायब हो जाते हैं तो कभी रीडर पेशी की तारीख
बढ़ा देते हैं। पेशी की नई तारीख देने के बाद कभी-कभी तो तहसीलदार और रीडर दोनो ही गायब हो जाते हे। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि केवल राजनीति दुर्भावना के कारण बदनाम करने व छवि बिगाडने की दृष्टि से यह कार्यवाही की जा रही है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए आज संस्थान केे सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रशासन द्वारा काॅलेज भवन का जो भाग अतिक्रमण में बताया है उसे भाग को तत्काल तोडकर भूमि को रिक्त कर दिया जाये।
मंदसौर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथजी द्वारा गठित सिंधी कल्याण समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय प्रेम गार्डन रेवास देवडा रोड पर संपन्न हुई। सिंधु प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सिंधी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश मेघानी ने सिंधी समाजजनो को मार्गदर्शन करते हुये कांग्रेस द्वारा सिंधी समाज हेतु किये गये उल्लेखनीय कार्यो को रखते हुये समाजजनो ने कांग्रेस से जुडने का आव्हान किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं धार लोकसभा कोडिनेटर श्री पंकज शर्मा, बैठक संयोजक श्री लक्ष्मणदास मेघनानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री मेघानी ने उपस्थित सिंधी समाजजनो को संबोधित करते हुये कहा कि यह बार-बार समाजजनो को गुमराह किया जाता है कि कांग्रेस ने सिंधी समाजजनो को नागरिकता में भेदभाव किया है बल्कि सच्चाई यह है कि अगस्त 1948 से पहले जो भारत में आये उन सबको स्वाधीन भारत की कांग्रेस सरकार ने नागरिकता दी है। पुरे देश में सिंधी समाज के लिये आवासीस काॅलोनियो हेतु भूमी आवंटन के साथ ही समय-समय पर सिंधी समाजजनो के लिये बडे कदम उठाये है। पिछली बार कांग्रेस के घोषणा पत्र में 6 मांगे सिंधी समाज से संबंधित थी, इस बार भी उन मांगो को कांग्रेस प्रार्थमिकता दे रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री पंकज शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सिंधी समाज की भागीदारी कांग्रेस संगठन में बडे। मुझे कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के साथ ही धार जिले का काॅडिनेटर बनाया है, जब भी सिंधी समाज का नेतृत्व आगे आया है कांग्रेस ने उन्हें आगे बढने का पुरा अवसर दिया है।
प्रारंभ में श्री दिनेश मेघानी एवं श्री पंकज शर्मा का स्वागत उपस्थित सिंधी समाजजनो ने किया।
इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र शर्मा, पंडित प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश मनवानी, डाॅ कमलेश संगवानी, महादेव सेवानी, ललित कोतक, ललित माखीजा, राम सेवानी, फरसा गुरबानी, हरिश कल्याणी, प्रमोद ककनानी, कालु पमनानी, राजकुमार बाबानी, वासुदेव प्रधनानी, नितेश सतीदासानी, पंकज सतीदासानी, दिनेश कल्याणी, सुरेश भाटी, संदीप सलोद, अशोक देवडा, हरिश प्रधनानी, नरेश फतवानी, मनोज रूघवानी, सुनिल बाबानी, दीपक मेघनानी सहित बडी संख्या में सिंधी समाजजन एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।