
दिल्ली ।’चलो कुछ न्यारा करते हैं’ फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा १५ दिनों के मुफ्त संस्कृत क्लासेस की घोषणा की गई। फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के मैनेजर हरिओम मिश्रा ने बताया कि विभाग के डायरेक्टर प्रित्तेश तिवारी ने १९ जून २०२३ को ही इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की थी। हरिओम मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थी १५ दिनों तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और संस्कृत विषय की बेसिक क्लासेस की सुविधा का लाभ उठाएंगे। विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से गूगल मीट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर क्लासेस ले पाएंगे। शुरुआत में १५ दिनों तक बच्चों को मुफ्त में क्लासेस प्रदान की जाएंगी, जिसमें क्लासेस के साथ-साथ स्टडी मटेरियल पीडीएफ फाइल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
विभाग के डायरेक्टर प्रित्तेश तिवारी ने बताया कि इन १५ दिनों के क्लासेस से विद्यार्थी संस्कृत के बेसिक क्लास का लाभ उठा पाएंगे, जिसमें आम तौर पर वर्ण, व्याकरण की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत से भारत का इतिहास जुड़ा है, संस्कृत से भारत का गौरव जुड़ा है, हमें इस भाषा का सम्मान करते हुए इसका अध्ययन करना चाहिए। प्रित्तेश तिवारी ने सभी को १५ दिनों के मुफ्त क्लासेस को ज्वाइन करने के लिए आह्वान किया।