आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री जांगीड़ के नेतृत्व में क्रिकेट महाकुंभ सीतामऊ का शुभारंभ मंत्री श्री डंग ने किया

======================
सीतामऊ – आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव व स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जन्म जयंती वर्षगांठ के उपलक्षय में भव्य क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ श्री विनय जांगीड़ शर्मा के नेतृत्व में श्रीराम विद्यालय मैदान सीतामऊ पर आयोजित किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग,जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय, प्रदेश भाजपा मजदूर संघ अध्यक्ष अंशुल बैरागी, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीपसिंह लोगनी,जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटडामाता, परिषद उपाध्यक्ष सुमित रावत, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया, विधायक प्रतिनिधि पूरणदास बैरागी, भाजपा नगर अध्यक्ष विकास दसेड़ा, सीतामऊ परिषद सभापति विवेक सोनगरा, पूर्व नप उपाध्यक्ष दीपक राठौर, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौर, जिला जनप्रतिनिधिगण, एवं भाजपा जिला समस्त पदाधिकारीगण, सीतामऊ भाजपा मंडल समस्त पदाधिकारीगण, पत्रकार बंधु, विभिन्न गांव की खेल क्षेत्रों की क्रिकेट टीमें खेल खिलाड़ी गण, खेल प्रेमीगण, समाजसेवी जन, खेल आयोजन समिति सीतामऊ के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। शुभारंभ के अवसर पर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया जिसमें लदुना, लाखा इलेवन, बिलांत्री, शामगढ,खेड़ा, एस एस सी इलेवन सीतामऊ, शामगढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया सीतामऊ एस एस सी इलेवन ने एक मैच में जीत प्राप्त की, पहले दिन कई रोमांचक और दर्शकों का मन मोहने वाले शानदार मुकाबले हुई, खेल प्रेमियों में उत्साह उमंग पूरे दिन भर क्रिकेट मैदान पर नजर आ रहा था सोमवार के दिन भी कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे सभी खेल प्रेमियों से आग्रह है सुवासरा विधानसभा 226 की क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस भव्य क्रिकेट महोत्सव में सहभागिता कर आनंद प्राप्त करें।