दलौदा पुलिस द्वारा 120 किलोग्राम डोडाचुरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त कार को जप्त किया

==================
दलौदा-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा एक तस्कर से 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय स्विफ्ट कार को जप्त किया गया।
28.04.24 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर सूचना मिली बलराम पिता नारायण गायरी निवासी सेमलिया हिरा का एक बिना नंबर मारुति सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट SX4 कार मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर सेमलिया हिरा से पटेला होते हुए हाईवे रोड पर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पटेला तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोका ओऱ वाहन चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम बलराम पिता नारायण डाबी उम्र 22 साल निवासी सेमलिया हिरा थाना दलौदा जिला मंदसौर का होना बताया बाद मुखबिर की सूचना की पुष्टी होने पर बाद एनडीपी एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए चालक व बिना नंबर स्वीफ्ट कार से मिले 06 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी बलराम गायरी को गिरप्तार किया गया। व बाद मौके कार्यवाही के पश्चात थाना दलौदा पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 235/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया। आरोपी बलराम से अवैध मादक पदार्थ लाने व ले जाने के संबंध मे पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी– 1.बलराम पिता नारायण डाबी उम्र 22 साल निवासी सेमलिया हिरा थाना दलौदा जिला मंदसौर
जप्तमाल –01. अवैध मादक पदार्थ 120 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा किमती करीब 600000/- रुपये
02. घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर स्विफ्ट SX4 कार किमती 700000/- रुपये
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।