सिन्धी समाज ने गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया, किया ध्वजारोहण

========================
लोकेन्द्र फ़तनानी
नीमच। देश-प्रदेश व सम्पूर्ण जिले के साथ-साथ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज एवं समाज की सभी संस्थाओं ने स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परम्परागत पूरी गरिमा, हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत (महिला) की अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी एवं एडवोकेट राजेश लालवानी (पार्षद) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान उपस्थित जन समूह ने राष्ट्रगान किया। वन्दे मातरम व देश भक्ति के जयघोष से सारा चौराहा गुंजायमान हो गया और सारा माहौल राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत हो गया। पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी ने सम्पूर्ण सिन्धी समाजजनों को गणतंत्र दिवस की मंगल शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत (महिला/पुरूष) के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या मातृ शक्तियां, पुरुष व वरिष्ठ जन उपस्थित थे।