मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 29 जनवरी 2023

सपने देखो, साकार जरूर होंगे
आज दिनांक 28/01/ 2023 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ  के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप एवं रोजगार के अवसर एवं एक दिवसीय इको फ्रेंडली पेपर बैग प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्टार्टअप एवं रोजगार के अवसर विषय पर विषय विशेषज्ञ डॉ सौरभ तोमर जी एवं रिटायर्ड एसबीआई अधिकारी श्री सुशील जी भंडारी द्वारा  बताया गया कैसे स्टार्टअप के लिए बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किस तरह सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. श्री भंडारी जी ने विद्यार्थियों के कई प्रश्नों के जवाब दिए . डॉ सौरभ तोमर जी ने कई लोगों की सक्सेस स्टोरी बताई और स्टार्टअप में सफलता कैसे पाई जा सकती है इस पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं और भविष्य के भारत के लिए एक ऊर्जावान पीढ़ी को भी तैयार करते हैं।
प्रशिक्षण में विवेकानंद तेरे नाल इश्क प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी बनाया से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के तिवारी, महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो योगेश सैनी, प्रो दीपक कुमार, प्रो दीप्ति शक्तावत एवं कई प्राध्यापक एवं  100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे ।
============================
लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा निःशुल्क बहु चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड क्र 18 मंे सम्पन्न
मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड के चिकित्सा महा अभियान का आयोजन मंदसौर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा है जिसमें निशुल्क चिकित्सा परामर्श ,शुगर जांच,दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 18 शा प्रा विद्यालय बालागंज पर रखा गया। श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय, अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मालवा हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए। इस शिविर के दौरान डॉ. प्रवीण भोज एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवाए दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवम परामर्श का लाभ उठाया  । इस अवसर पर वार्ड वासियो ने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय आयोजन से सामान्य नागरिकों को बहुत फायदा मिलता है उन्होंने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया ।  लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सुरेश सोमानी,  विजय पलोड़, सुदीप दास, संजय पारिख, डॉ दीपा पाठक ,कोकिल शर्मा उपस्थित थे ।
डॉ दीपा पाठक ने  लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वार चलाये  जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है।
इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा  बच्चों को बिस्किट व फल का वितरण भी किया गया। अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाये प्रदान की व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दी। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सचिव लायन संजय पारिख ने सभी का आभार माना।
====================
सेवा कार्यों हेतु दान की कमी नहीं- प्रहलाद काबरा
रोटरी क्लब ने सेजपुरिया में बच्चों को स्वेटर वितरित किये
मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा समीपस्थ ग्राम सेजपुरिया स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समाजसेवी प्रहलाद काबरा के सहयोग से निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।
समाजसेवी प्रहलाद काबरा ने बच्चों से कहा कि सेवा कार्य करने के लिये समाज मंे दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। सेवा का उद्देश्य सही हो तो दानदाता स्वयं आगे आकर जरूरतमंद की सहायता करते है।
क्लब ट्रेनर कनक पंचोली ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के कई कार्य किये जा रहे है जिसके अंतर्गत जरूरतमंद नौनिहालों को सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्र वितरित करना श्रेष्ठ है।
क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने कहा कि  हमें अपने शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। उनकी बातें हमारे आने वाले जीवन में सफलता प्रदान करने वाली होती है। शिक्षक व्यक्ति को समाज में रहने लायक बनाने के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजेश फरक्या, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि विक्रम अहिरवार मंचासीन रहे। अतिथि स्वागत विद्यालय परिवार ने किया। संचालन शिक्षक अनिल सांखला ने किया व आभार क्लब सचिव भूपेन्द्र सोनी ने माना
======================
यात्री एवं आमजनो को बस परिचालक ने देश भक्ती का संदेश दिया

मंदसौर। जावरा से मंदसौर चलने वाली एकता बस के परीचालक ताज मोहम्मद उर्फ ताजु भाई द्वारा गणत्रंत दिवस पर राष्ट्र भक्ती को बड़ावा देने के लिये बस को 10 हजार फुलो से सजाया गया । तिरंगे कलर मे गुबारे से राष्ट्रीय प्रतिक की औेर आकर्षीत करने वाले कैसरीया सफेद हरे कलर के रिबिन और ओपन साउंड सिसटम से देश भक्ती के गीत संगीत का प्रसारण कर पुरे रूट मे दिन भर संगीत के माध्यम यात्री एवं आमजनो को देश भक्ती के गीतो से देश भक्ती का संदेश दिया गया। इस सहरानिय कार्य पर समाजसेवी कुलदिपसिंह गौड़ एवं बस संचालको द्वारा द्वारा बस एवं परीचलक ताज मोहम्मद का प्रसंशा कर उनका सम्मान किया।
=======================
आर्य बाल मंदिर में गणतंत्र उत्सव की धूम

मंदसौर ।आर्य हायर सेकेण्डरी स्कूल बूढ़ा में गणतंत्रदिवस धूमधाम से मनाया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नंदलाल पाटीदार तथा विशेष अतिथि श्री परसराम  पाटीदार थे। कार्यक्रम का आरंभ समस्त अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्जवलन करके किया गया  । आर्य शिक्षण संस्था के समस्त  सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती जी को माल्यार्पण किया गया। आर्य शिक्षण संस्था सदस्यों ने  जिसमे रामेश्वर पाटीदार ,प्रभुलाल , पाटीदार संजीव  पाटीदार ,कमलेश  पाटीदार (पूर्व अध्यक्ष), शिवलाल  पाटीदार, पुलकीत  पाटीदार, अरविंद  पाटीदार, बद्रीलाल  लौहार (प्रधान), परसराम , पाटीदार , प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद टेलर, प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना पाठक ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का पुष्पहारों से  स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना पाठक द्वारा  स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं छात्रों को स्वप्रेरणा स्वरूप पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा  कि शिक्षा ऐसा इनवेस्टमेण्ट है जो आपको पूरी जिंदगी उसका रिटर्न मिलता रहेगा। जिससे आपका समाज देश का कल्याण होगा ।आर्य शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री संजीव आर्य ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र के महत्व को समझाया ।
ध्वजारोहण के पश्चात बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर नंदलाल जी पाटीदार , रामेश्वर पाटीदार ,प्रभुलाल , पाटीदार संजीव  पाटीदार ,कमलेश  पाटीदार (पूर्व अध्यक्ष), शिवलाल  पाटीदार, पुलकीत  पाटीदार, अरविंद  पाटीदार, बद्रीलाल  लौहार (प्रधान), परसराम , पाटीदार , प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद टेलर सहित समस्त बालक बालिकाएं उपस्थित रहे ।

=====================
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह मल्हारगढ़ में मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार के खिलाफ गरजे।*
मन्दसौर ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह मंदसौर जिले के पिपलियामंडी, नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पहुंचे एवं आप के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर चर्चा की।श्री सिंह आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंच खिलाड़ियों से परिचय किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि यह 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम बादरी खेल ग्राउंड में  खेला जा रहा था, जिसमें जिले की 32 ग्रामों की टीमों ने भाग लिया ।जहां आप प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने फाइनल मैच देखकर विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके बाद नारायणगढ़ वाहन रैली एवं पैदल मार्च के साथ मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचे एवं आम आदमी पार्टी की आम सभा को संबोधित किया। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का बजट 2 लाख 80 हजार करोड़ का है,फिर भी घाटे में जा रहा है। यहां हीरे से लेकर कोयले तक, चाहे वह लोहा हो, बाॅक्साइड हो।  सीमेंट बनाने के कारखाने, बिजली बनाने के बिजली घर सब कुछ होने के बावजूद बजट घाटे का चल रहा है और मल्हारगढ़ विधानसभा के जो विधायक है वह मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री हैं। वित्त मंत्री को वित्त क्या होता है ठीक से मालूम नहीं है, मैं अच्छे से जानता हूं और ऐसे ही हवा में नहीं बोल रहा हूं। हम लोग भी पढ़े लिखे हैं, बजट समझते हैं कभी जगदीश देवड़ा जी को बहस करना हो, मध्यप्रदेश के बजट पर तो खुले मंच से चुनौती है!
 उनके चमचे जाकर बता देंगे, हम उनके बजट पर बहस करने को तैयार हैं ।मध्यप्रदेश में खेती किसानी अच्छी, खनिज संपदा अच्छी है, यहां बिजली पर्याप्त मात्रा में है सब कुछ होते हुए यह प्रदेश सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही ना, युवाओं को रोजगार दे पा रही है ना, किसानों को फसल के सही दाम दे पा रही। ना यूरिया खाद दे पा रही। ना मंडी में सुविधाएं दे पा रही। ना बच्चियों माताओं बहनों को सुरक्षा दे पा रही। ना ठीक से बिजली पानी सड़क दे पा रही। यह 2लाख 80हजार करोड़ रुपए कहां जा रहे हैं इस सरकार के? यह समझने की जरूरत है! ये पैसे इन नेताओ के जेब मे जा रहे है जब चुनाव आएगा 2023 का, तब वित्तमंत्री देवड़ा जी का बजट खुलेगा और पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा ! क्युंकि ये आपके टैक्स का पैसा है, जो इन नेताओ ने भ्रष्टाचार करके चुनाव मे खर्च करने के लिए रखे हैं इनके लालच में मत आना और वोट आम आदमी पार्टी को देना, अभी तक नेता बेवकूफ बनाते थे अब जनता नेता को बेवकूफ बनाएगी, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदीजी देश विदेश के बड़े बड़े मंच से झूठ बोलते है और मामा पूरे प्रदेश मे घूम घूम कर झूठ बोलते है, झुठी घोषणा करते हैं! प्रदेश मे कई हजार घोषणाएं सिर्फ कागज़ पर है जो कि आज तक कभी जमीन पर नही आ पाई। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले 2023 के चुनाव मे आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी, यहां जो शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व मे लोकतंत्र की जगह लूटतंत्र चल रहा है, हर जगह लूट मची पड़ी है उस लूटतंत्र को हटाकर आम आदमी पार्टी पुनः लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगी।आम सभा में प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, बादरी क्रिकेट टूर्नामेंट  संयोजक तुलसीराम बामनिया, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिलाअजा मोर्चा धर्मेंद्र नायक, बद्रीभाई नंदावता ,श्रीमती राजेंद्र कौर, डाॅ.राजू पाल आदि ने आमसभा को संबोधित किया।इसके साथ ही रतलाम जिलाअध्यक्ष जाकिर हुसैन, नीमच जिला अध्यक्ष अशोक सागर, जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत,जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी सोनाक्ष पाटीदार,चैनसिंह सोनगरा, धर्मेंद्रसिंह बेलारा  एवं रामविलास धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ता आमसभा मे मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा
आप प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बच्चे शिक्षा से वंचित होकर स्कूल छोड़ने पर विवश है! युवा बेरोजगार है! किसान भाई आत्महत्या करने के लिए विवश है! गौमाताएं पन्निया खाने को मजबूर है!
 जो व्यापारी अपनी दुकानें चला रहे हैं जैसे तैसे करके अपना पेट पाल रहे हैं वह सब परेशान हैं और अडानीजी तेजी से अपनी संपत्ति बढ़ाते जा रहे हैं आपसे लूटा हुआ एक एक रुपया अडानी और अंबानी को लुटाया जा रहा है, उनको दिया जा रहा है। यह वही सरकार के लोग हैं जो बड़े-बड़े मंचों से झूठ बोलते हैं। पहले कोई पर्दे के पीछे, नहीं किसी के कान में, किसी घर में जाकर झूठ बोलता था, छोटा आदमी पार्षद विधायक तक कहीं  झूठ बोलता था, आज दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री मंचो में खड़े होकर देश की जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं।
 यह वही प्रधानमंत्री है जिन्होंने कहा था बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। पेट्रोल पहुंच गया ₹100 के पार और सो रही है मोदी सरकार। गैस सिलेंडर पहुंच गया हजार रुपए के पार और सो रही है मोदी सरकार। यह मोदी सरकार, वही मोदी जी ही है।
===========================
श्री देवनारायणजी की शोभायात्रा निकाली,विहिप व बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। श्री देवनारायण जन्मोत्सव गांव भालोट मे देव नारायण जन्म उत्सव समिति  द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का भालोट माताजी ओटल पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भालोट प्रखंड के अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर, प्रखंड सह मंत्री राकेश विश्वकर्मा, खंड संयोजक दशरथ, खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजू भाई टाक,नगर अध्यक्ष हर्ष कोठारी, नगर संयोजक चंदन कुमावत, नगर सुरक्षा प्रमुख युगल कुमावत, नगर गो रक्षा प्रमुख मंगल नागदा, नगर बल उपासना प्रमुख गोपाल हागर, भगवतीलाल साहू, गौरव साहू, भंवरलाल सूर्यवंशी, श्यामलाल मालवीय, मंगलेश सुथार, हिम्मत कुंडेल, आनंद शर्मा, सुखदेव चौधरी , देवीलाल सुलिया, गोपाल गुंगावण, भगवान सिंह, किशोर कुमावत प्रहलाद कुमावत (अध्यापक) आदि ने उपस्थित होकर देव नारायण जन्मोत्सव समिति का स्वागत किया गया । इस अवसर पर समिति के सदस्य अंबालाल धनगर, समरथ धनगर, सुखदेव धनगर, कन्हैयालाल धनगर, ईश्वर लाल धनगर, मदनलाल धनगर, विशाल धनगर, यशपाल धनगर, कवर लाल धनगर, अशोक धनगर,नानालाल धनगर, लोकेश धनगर, राहुल  धनगर, खेमराज धनगर, संजय धनगर वह अन्य धनगर सामाजिक कार्यकर्ता देवनारायण जुलूस में उपस्थित रहे।
===========================
बच्चों ने नशे के दुष्परिणामों को कागज पर उकेरा
शासकीय स्कूल चम्बल कॉलोनी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई
मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (एमएसडब्ल्यू) के छात्र प्रद्युमन राठौर द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय चम्बल कॉलोनी में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई तथा नशामुक्ति विषय पर पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रद्युमन राठौर ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान बताये। आपने बच्चों को समझाईश दी कि नशा नाश की जड़ है यह हमें, हमारे परिवार को नष्ट कर देता है। आपके परिवार, आसपास व समाज में कोई नशा करता है तो उसे रोकने व टोकने का प्रयास करे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला में प्रथम वर्षा (कक्षा 5), द्वितीय आलिया (कक्षा 4) तथा तृतीय सोफिया (कक्षा 3) रही। तथा माध्यमिक शाला में प्रथम जुनेद (कक्षा 6), द्वितीय गोविन्दसिंह (कक्षा 6) तथा तृतीय आदिल हुसैन (कक्षा 6) रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चरणसिंह पंवार, प्रिया शर्मा,  पुष्पा राठौर, कृष्णा धनोतिया, डाइट इंटर्नशिप छात्राध्यापक हर्षिता तावरे, संजय चौहान, नेहा पाटीदार, आंचल कुंवर, चंचल कुंवर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
===========================
स्पिक मेके की ओर से कत्थक नृत्य का आयोजन
मन्दसौर। स्पिक मेके की कार्यशाला प्रस्तुति के तहत गुरु जयकिशन महाराज की लखनऊ घराने की शिष्या कलाकार सृष्टि जुनारगर द्वारा दिनांक 30 जनवरी से 4 फरवरी तक जिले के बारह शासकीय विद्यालयों में कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां आयोजित की जायेगी। स्पिक मैके के जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया की इस श्रृंखला की पहली प्रस्तुति दिनांक 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे एकीकृत उ. मा. विद्यालय अमलावद   तथा दूसरी प्रस्तुति  दोपहर 3 बजे एकीकृत  उ मा. विद्यालय भालोट में आयोजित की जायेगी । स्पिक मैके की जिला परामर्श दाता चंदा  डांगी ने  बताया कि स्पिक मैके द्वारा विशेष रूप से  विद्यालयों में शास्त्रीय नृत्य ,गायन एवं वादन के ये आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगे ।
=======================

गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी 2023 से

एक अद्वितीय और अपनी तरह के पहले फ्लोटिंग फेस्टिवल की मेजबानी करने के लिए तैयार है मध्यप्रदेश

मंदसौर 28 जनवरी 23/ गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल, मध्य प्रदेश के मंदसौर में आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ का अनुभव देने के लिए फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी 2023 से आयोजित किया जाएगा। यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमे लैंड, एयर और वॉटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज़ शामिल होंगी। लैंड एडवेंचर में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग, विभिन्न राइडिंग्स सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है। एयर एडवेंचर में पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। वहीं वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ का लुफ्त पर्यटक उठा सकेंगे। पर्यटकों के लिए आलीशान टेंट्स की व्यवस्था इस फेस्टिवल की विशेष शोभा होगी। इस फेस्टिवल की शुरुआत 1 फरवरी से हो रही है, जिसके मुख्य आयोजन 30 अप्रैल तक जारी रहेंगे। उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज़ जारी रहेंगी। 

सांसद श्री सुधीर गुप्ता और गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ के संयुक्त प्रयासों से आज इस क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर यह आयोजन हो रहा है। 

सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री धाकड़ मीडिया से चर्चा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि, गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार फेस्टिवल है, जो उन्हें शहर की हलचल से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है। फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल वह जगह है, जहाँ एडवेंचर के शौकीनों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों को भी माँ प्रकृति की गोद में ग्लेमिंग का अनुभव मिलता है। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए, क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप्स आयोजित की जाएँगी। यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।

मंदसौर कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने कहा, “लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर के खूबसूरत मिश्रण वाला यह फेस्टिवल मंदसौर जिले के लिए कई मायनों में महत्त्वपूर्ण होगा, जो न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से सकारात्मक होगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।”

संजीव सक्सेना, जनरल मैनेजर, लल्लू जी एंड संस ने बताया कि “गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल का आयोजन करना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। कंपनी द्वारा गुजरात में वर्ष 2008 से रन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में देश में मशहूर इस कार्यक्रम की साख निश्चित रूप से गाँधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल में भी बरकरार रहेगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं।”

===================================

किसान बालमुकुंद ड्रिप सिंचाई से कर रहे बेहतरीन फूलों की खेती

मंदसौर 28 जनवरी 23/ किसान बालमुकुंद (9424042076) एक समय तक पुरानी परंपरागत तरीके से खेती-बाड़ी किया करते थे। जिससे उनको परिवार चलाना भी मुश्किल पड़ता था। लेकिन उन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के माध्यम से ड्रिप सिंचाई द्वारा खेती करके नवाचार किया। आज ये आर्थिक रूप से सशक्त हैं। न सिर्फ अब ये परिवार चला रहे, बल्कि आर्थिक रूप से बहुत उन्नत भी है। ये मंदसौर जिले की ग्राम मेनपुरिया के रहने वाले हैं। तथा गांव के अन्य किसानों को प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। इनका परिवार भी खेती-बाड़ी में पूरा सहयोग प्रदान करता है तथा ड्रिप सिंचाई से सभी लोग बहुत खुश हैं। किसान बालमुकुंद की उम्र लगभग 45 वर्ष है तथा व्यवसाय के रूप में यह खेती-बाड़ी करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार कृषि हैं। इनके दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बच्चा पढ़ाई करता है तथा एक खेती में सहयोग प्रदान करता है। 

इनको उद्यानिकी विभाग के माध्यम से ड्रिप सिंचाई के लिए स्पिनर एवं ड्रिप मिले हैं। जिससे ये कम से कम पानी में भी बेहतरीन फूलों की खेती कर रहे हैं। ये 2 बीघा जमीन में गुलाब, सेवंती, मोगरा, नौरंगा, गेंदा जैसे अन्य फूलों की खेती करते हैं। जिससे इनको प्रतिदिन 500 से 1000 तक आय प्राप्त हो जाती हैं। 

यह कहते हैं कि पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे। उसमें कीड़े अधिक गिरते थे, पानी की आवश्यकता ज्यादा होती थी, उत्पादन भी कम होता था, लेकिन ड्रिप सिंचाई का प्रयोग करने से कीड़े कम गिरते हैं, पानी कम लगता है, उत्पादन अधिक होता है। ड्रिप सिंचाई से खेती करने में मजदूरी भी कम लगती है। इसके साथ ही फसलों की गुणवत्ता भी बढ़ती है। एक साथ दो बीघा में भी पानी दिया जा सकता है। 

आगे चलकर यह खेती में डिवाइन भी लगाएंगे। आगे और अच्छी खेती करेंगे। ड्रिप सिंचाई के लिए अन्य किसानों को भी सलाह प्रदान करते हैं। खेत में जैविक खाद का भी उपयोग करते हैं। जिससे इनको अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है।

===================================

प्रभारी मंत्री  श्री दत्तीगांव आज लेंगे जिला योजना समिति की बैठक

मंदसौर 28 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में 29 जनवरी को जिला योजना समिति की बैठक आयोजित होगी ।  बैठक दोपहर 3:00 बजे जिला पंचायत मंदसौर के सभा भवन में आयोजित की जाएगी l 

===================================

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव का दौरा कार्यक्रम 

मंदसौर 28 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 29 जनवरी को मंदसौर आएंगे । तय कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री दत्तीगांव प्रातः 9:30 धार से दलोदा आएंगे ।  दलोदा आगमन एवं दलोदा गौशाला में जिले के समस्त गौशाला पदाधिकारी की कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे । दोपहर 12:30 बजे दलोदा से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे । दोपहर 1:00 बजे मंदसौर आगमन एवं अपना घर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक आरक्षित । दोपहर 3:00 बजे जिला योजना समिति की परिचायक बैठक लेंगे । दोपहर 3:40 बजे विकास यात्रा के रोड मैप पर चर्चा करेंगे ।  दोपहर 4:30 बजे विभागीय समीक्षा बैठक एवं सायं 5:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे । मंत्री श्री दत्तीगांव 30 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय कार्यक्रम एवं 11:00 बजे पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे । 

===================================

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें 

मंदसौर 28 जनवरी 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यायल चयन परीक्षा 2023 कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 2022 में कक्षा 5वीं में अध्‍ययननत जिले के छात्र-छात्रायें अपना आवदेन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवदेन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यायल लदूना जिला मंदसौर से संपर्क करें। 

===================================

माटी शिल्‍पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन 

मंदसौर 28 जनवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्‍पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्‍प कारीगर, माटी शिल्‍प से संबंद्ध स्‍व-सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से आवेदन पत्र प्राप्‍त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्‍त सुविधाओं का लाभ उपलब्‍ध होगा इसके साथ ही उनके उत्‍पाद विक्रय में आने वाली समस्‍याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्‍प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्‍क किया जावेगा। 

===================================

प्रायवेट स्‍कूलों द्वारा नवीन मान्‍यता एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें 

मंदसौर 28 जनवरी 23/ जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के अंतर्गत राज्‍य सरकार द्वारा आर.टी.ई. अधिनियम के अनुसार उपलब्‍ध मान एवं मानको की पूर्ति करने वाले अशासकीय स्‍कूल की मान्‍यता जिला परियोजना समन्‍वय द्वारा 3 वर्ष हेतु जारी की जावेगी। जिले में संचालित कक्षा 8 तक के समस्‍त प्रायवेट स्‍कूलों (नवीन मान्‍यता/ नवीनीकरण आवेन) को सत्र 2023- 24 की मान्‍यता हेतु निर्देश एवं समय सारणी संचालन राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा जारी की गई है। प्रायवेट स्‍कूलों द्वारा नवीन मान्‍यता/  नवीनीकरण हेतु आरटीई एमपी मोबाईल एप्‍प के माध्‍यम से आनलाईन आवेनदन 31 जनवरी 2023 कर सकते है। जिन मान्‍यता प्राप्‍त प्रायवेट स्‍कूलों की मान्‍यता एवं अवधि समाप्‍त हो चुकी है अथवा 31 मार्च 2023 को समाप्‍त हो रही है उनके द्वारा सारणी अनुसार नवीनीकरण का आनलाईन आवेदन करना आवश्‍यक है। जिसके लिए www.rteportal.mp.gov.in पर नवीनीकरण आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है। 

===================================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 30 जनवरी को 

मंदसौर 28 जनवरी 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति मंदसौर के सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति मंदसौर की बैठक 30 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। बैठक 30 जनवरी 2023 को नवीन कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।

===================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}