
फांसी के फंदे पर झुली युवती, एक दिन पहले मां से किसी बात पर हुआ था झगड़ा, जवान बेटी की लाश देखकर मां के उड़े होश
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब काजीचक मोहल्ले में पंखे से झूलते हुए एक किशोरी का शव मिला। किशोरी की पहचान अरवल जिला के कलेर निवासी नवाब साहब की पुत्री गुलशन कुमारी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गुलशन कुमारी और उसकी मां नसीमा दोनों औरंगाबाद काजीचक मोहल्ले में किराए के मकान में रहा करती थी किसी कारण बस मां बेटी के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी जिसके कारण मां अपने मायके कारा चली गई थी इसी बीच किशोरी की दुपटे की सहारे पंखा से झूलते हुए शव देखा गया जिसकी सूचना मोहल्ला वासियों ने किशोरी की मां तथा औरंगाबाद नगर थाना के पुलिस को दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच शव को पंखे से उतार लिया है और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में भेज दिया है, जब इस बिंदु पर मृतिका के मां से बात की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार किया है उसने स्पष्ट कहा है कि हम मायके चले गए थे हमें पड़ोसियों के द्वारा यह सूचना मिली कि आपकी बेटी का शव पंखे से झूल रही है.
सूचना मिलते ही अपने परिजनों के साथ जब मौके पर पहुंचकर मैंने देखा तो वाकई में मेरी बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था जब उनसे यह पूछा गया कि इस घटना आखिर कैसे घटी तो कुछ भी बताने से साफ इंकार कर गई वही नगर थाना के पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है कि वाकई में यह हत्या है या खुदकुशी.