कैलाशपुर में राष्ट्र संत कमलमुनि के सानिध्य में श्री महावीर कृष्ण गुरु कमल गोशाला का हुआ भूमि पूजन

=========================
कोटेश्वर महादेव में 4000 बीघा जमीन में गोभयारण्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा – मंत्री श्री डंग
कयामपुर । गौमाता सहित सभी प्राणी वन संपदा सूर्य पन्ना मानिक मोती से भी अनमोल धरोहर है जिसका कोई विकल्प नहीं उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने गौशाला भूमि पूजन पर संबोधित करते कहा कि वन अभ्यारण की भांति गो अभ्यारण बन जाए तो एक भी गोवंश की दुर्दशा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि प्रकृति का प्रत्येक प्राणी परमात्मा स्वरुप है पर्यावरण की रक्षा सृष्टिकी रक्षा करने के समान है
केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने गौशाला हेतु राष्ट्रसंत के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा आपकी भावना का सम्मान करते हुए कोटेश्वर महादेव में 4000 बीघा जमीन में गो अभ्यारण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिसमें 5000 गोवंश रखने की व्यवस्था रहेगी।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि जनभागीदारी से हर समस्या का तत्काल निदान हो सकता है। जनशक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। एक लाख रुपए की राशि भूमि पूजन पर घोषणा की। मंत्री श्री डंग ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री मुनि कमलेश से मिलने के बाद इतने प्रभावित हुए मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर 1000 गौशाला खोलने का प्रस्ताव पास किया।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री अभय उपाध्यक्ष चंद्रकांत संगठन मंत्री अभय सुराणा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शेखर नाहर सुराणा खटोड़ गोसेवा के प्रयास हेतु सरकार की ओर से मंत्री श्री डंग ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।
कैलाशपुर नगर का यह इतिहास का प्रथम पृष्ठ होगा जिसमें 28 जनवरी 2023 को भूमि पूजन हुआ और 29 जनवरी को गौशाला का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर नगर वासियों ने अपनी अपनी और से गौ शाला के दान राशि कि घोषणा व प्रदान कि गई।
ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश माली हरेंद्र लक्षकार कालू लाल कुशवाह गौशाला चालू होने तक चप्पल का त्याग कर दिया। पूर्व सरपंच जगदीश परमार दिलीप जैन विमल जैन महेश सोनी रविंद्र गुप्ता परसराम अग्रवाल पुरुषोत्तम मांदलिया कैलाश मोदी जगदीश पांडे संजय मंडलोई ने गौ सेवा का संकल्प लिया। तथा राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश के सानिध्य में 10 बीघा जमीन पर गौशाला का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर कयामपुर कैलाशपुर के नागरिक गण उपस्थित रहे।