समाचार नीमच मध्यप्रदेश 27 जनवरी 2023 शुक्रवार

============================
विकास यात्राएं आमजनता की जिंदगी बदलने का महा अभियान है- श्री शिवराज सिह चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद
नीमच 27 जनवरी 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने कहा है कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश में आयोजित होने वाली विकास यात्राएं आम जनता की जिंदगी बदलने का महा अभियान है। विकास यात्राओं का उद्देश्य विकास एवं जनकल्याण को जनजन तक पहुचाना है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने शुक्रवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मंत्रीगणों, सांसदगणों, विधायकगणों व पंचायतों, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी, कर्मचारियों से विकास यात्रा के संबंध में वर्चुअली संवाद करते हुए कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, कि विकास यात्राओं का ठीक ढंग से संचालन किया जाये, जिससे कि विकास और जनकल्याण को नई ऊचाईयों पर ले जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास यात्राओं की विस्तृत रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि विकास यात्राओं में विकास रथ भी चलेगा। विकास यात्राएं गांव-गांव, शहर के हर वार्ड में निकाली जावेगी।
नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियों कांफ्रेसिंग में प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, नीमच न.पा.की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जावद जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठिया भी उपस्थित थी।
=================
कलेक्टर की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 27 जनवरी 2023, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्पन्न हुई। बैठक में एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल ने पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण का बिंदुवार पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में जावद बस स्टेण्ड एवं जेतपुरा फंटे से अतिक्रमण हटाने पर चर्चा कर, निर्णय लिया गया। बैठक में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से सडकों पर यातायात नियमों का पालन करने का आगृह भी किया गया।
बैठक में आरटीओ ने अवगत कराया, कि वाहन चालकों के लिए पिछले दिनों नीमच व नयागांव में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 119 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण करवाया गया। 6 वाहन चालकों को चश्मा एवं 8 को दवाईयां प्रदान की गई। 2 वाहन चालकों को गोमाबाई नेत्रालय रेफर किया गया। सभी यात्री बसों के संचालकों को यात्री बसों में पैनिक बटन एवं सीसीटीव्ही लगाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही वाहनों में महिला हेल्पलाईन के नम्बर भी डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए है। लाईन्स पार्क को ट्राफिक पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
====================
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
नीमच 27 जनवरी 2023, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार एक जनवरी 2023 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरिक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा संबंधित एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर नीमच को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए नगरपालिका नीमच के लिए एसडीएम नीमच, नगर परिषद जीरन, जावद, अठाना, नयागांव, सरवानिया महाराज, डिकेन के लिए संबंधित तहसीलदार नगर परिषद रतनगढ, सिंगोली मनासा कुकडेश्वर एवं रामपुरा के लिए संबंधित तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका नीमच के लिए अपर कलेक्टर नीमच एवं शेष नगरीय निकायों के लिए संबंधित एसडीएम को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
===================
शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रख दी जायेगी श्रृद्धांजली
नीमच 27 जनवरी 2023, प्रतिवर्षानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2023 को प्रात:11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा तथा स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं एवं भाषण आयोजित किए जायेंगे।
===================
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
नीमच 27 जनवरी 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद जनपद सभाकक्ष में आगामी 5 से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस संबंध में आयोजित बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के रूट निर्धारण एवं यात्रा के दोरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों और हितग्राहियों के सम्मेलन आदि के संबंध में चर्चा कर, आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू,श्री गोपाल धाकड़,श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बंजारा एंव जावद अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धुर्वे एवं जावद ब्लॉक के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
=================
जिला जेल में गणतंत्र दिवस मनाया गया
जिला जेल को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
नीमच 27 जनवरी 2023, जिला जेल नीमच में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, और बंदियों (पुरूष एवं महिला) द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। उसके बाद पुरूष बंदियों के बीच वॉलीबॉल एवं सीमित ओवर के क्रिकेट मैच आयोजित किए गए, विजयी टीम को शील्ड प्रदान की गई। सुधारात्मक कार्यो के अनुक्रम में जिला जेल नीमच को 20 जनवरी 2023 को आई.एस.ओ. 9001:2015 के प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।
गणतंत्र दिवस पर सुधारात्मक कार्यो में सहयोग देने के लिए जेल प्रशासन द्वारा शासकीय सेवको को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप अधीक्षक श्री व्हाय.के. माझी, सहायक जेल अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।
======================
भारत पर्व में लोक नृत्य एवं कबीर भजनों ने समा बांधा
गणतंत्र दिवस पर नीमच के टाउन हॉल में भारत पर्व लोक उत्सव के रूप में मनाया गया
नीमच 27 जनवरी 2023,लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व नीमच के टाऊनहॉल में गणतंत्र दिवस की संध्या पर गुरूवार को प्रदेश में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखेलचा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र पाटीदार एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। भारत पर्व में संस्कृति विभाग के कलाकार मंदसौर की सुश्री सन्नाली शर्मा एंव दल ने मालवी लोक नृत्य, लोक गीतों ने भारत पर्व में समा बांधा और श्रोताओं, दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही शाजापुर के कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे के दल व्दारा कबीर भजनों की प्रस्तुति को भी उपस्थिजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
भारत पर्व का कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एंव सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र पाटीदार ने दीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण कर किया। तदपश्चात कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे के दल द्वारा गणेश वंदना, पालना में झूला-झूले गंजानन्द से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्यारो लोग ने महावे भारत देश हरि ने ऐसी रैल बनाई—भजन करले सुमिरन करले— मैं ना लडी-मैना लडी मैरो सेया निकल गयेय, जरा धीरे धीरे गाडी हाकों– राम गाडी वाले आदि कबीर भजनो का भी उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
लोक कलाकार सुश्री सन्नाली र्श्मा एंव साथी कलाकरों द्वारा प्रस्तुत आओनी पधारो म्हारा देश, काल्यो कूद पड्यो कुआं मा, म्हारी साईकल पंच्चर कर लायो, स्वागत गीत आयो रे, शुभ दिन आयो रे, ने भारत पर्व में समां बांधा और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। भारत पर्व में स्थानीय छात्र-छात्राओं लोक कलाकारों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर, देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। भारत पर्व में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों, विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाने तथा गणंतत्र दिवस व बसंत पंचमी की सभी को बधाई व भुभकानाएं दी। उन्होने कहा, कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सबसे पहले आत्मनिर्भर नीमच बनाना होगा। यह भावी पीढी युवाओं की जिम्मेदारी है, कि वे नीमच को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे। उन्होने नीमच के युवाओं का आव्हान किया, कि वे र्स्टाअप की योजनाओं को समझे, स्टार्टअप के महोत्सव में भाग ले और स्टार्टअप शुरू करने करने के बारे में सोचे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने गणंतत्र दिवस की सभी को शुभकामनाए दी।
जिला पचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय जोशी व सुश्री मंजूला धीर ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश, सहायक कलेक्टर श्री सृजनवर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री पीएल देवडा, सुश्री आंकाक्षा करोठिया व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कमर्चारी, जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एवं पत्रकारगण व बडी संख्या में नागरिकगण व छात्र-छत्राएं उपस्थित थी।
======================
भारत पर्व पर योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित
नीमच 27 जनवरी 2023, लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व पर टाउनहॉल नीमच में जनसम्पर्क विभाग द्वारा म.प्र.शासन की जन कल्याणकारी योजनओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। भारत पर्व में उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, नागरिकों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।
इस प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास, शहरी एवं ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, आकांक्षा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना, के बारे में उपलब्धियां एवं योजनाओं की जानकारी को आर्कषक ढंग से चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
========================
राधे ग्रुप महिला मंडल ने मनाया बसंतोत्सव
नीमच। राधे ग्रुप महिला मंडल बघाना द्वारा धनेरिया रोड़ पर स्थित श्री यादेश्वर मंदिर पर बसंत पंचमी के अवसर पर बसंतोत्सव मनाया गया। उक्त जानकारी राधे ग्रुप महिला मंडल की सदस्य ममता तिवारी द्वारा दी गई।
===============
===========================
डोडाचूरा तस्कर को 6 माह का सश्रम कारावास
जावद। श्री अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा मारूति वैन कार में 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी राजकुमार पिता डालचंद्र धाकड़, उम्र-36 वर्ष, निवासी-ग्राम मैलाना, थाना कनेरा, जिला चित्तौड़गढ, (राजस्थान) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(बी) के अंतर्गत 6 माह के सश्रम कारावास एवं 30,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 7 वर्ष पूर्व दिनांक 28.05.2016 शाम के लगभग 7ः40 बजे ग्राम मेढकी बाबल कच्चा रोड नाले के पास स्थित पुलिया की हैं। थाना जावद में पदस्थ एस आई नरेन्द्रसिंह सेंगर द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे की एक नीले रंग की मारूती वैन कार की पिछली सीट पर रखे हुए कट्टे में 18 किलोग्राम डोडाचूरा एवं मारूती वैन कार को जप्त कर व आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जावद में अपराध क्रमांक 166/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया।
विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे, अपराध को प्रमाणित कराकर उसे कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा की गई।