मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 27 जनवरी 2023 शुक्रवार

====================

किसान परमानंद की जैविक खाद के कारण दूर-दूर तक पहचान स्थापित हुई

मंदसौर 27 जनवरी 23/ किसान परमानंद प्रजापति (9617421826) ने अपनी पहचान एवं जैविक खाद के कारण स्थापित की है। जैविक खाद के कारण यह आसपास के सभी गांव में चर्चा में तथा लोग इन्हें जैविक खाद के कारण पहचानते हैं। परमानंद व्यवसायिक रूप से खेती करते हैं तथा पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार सिर्फ कृषि है। इनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है। इनके दो बच्चे हैं तथा दोनों पढ़ाई-लिखाई पूर्ण करने के पश्चात किसानी का कार्य करते हैं।

किसान परमानंद का कहना है, कि मुझे उद्यानिकी विभाग के माध्यम से वर्मी बेड मिले तथा वहीं से केंचुए भी मिले। केंचुए के माध्यम से जैविक खाद बनाते हैं तथा निर्मित खाद को 600 रुपए कट्टे के हिसाब से बेचते हैं। केंचुए से निर्मित खाद की डिमांड आस-पास के गांव में बहुत रहती हैं। उसके बेचने से ही हमारी आजीविका चल जाती है तथा हम आर्थिक रूप से संपन्न हुए हैं। इन्होंने पूरे घर परिवार को रोजगार प्रदान किया है। इन्होंने अपने घर में दो गाय दो भैंस भी पाल रखी है तथा खुद घर की डेयरी का भी संचालन करते हैं। जैविक खाद निर्मित करने में गाय एवं भैंस का गोबर भी उपयोग करते हैं।

परमानंद के पास में कुल 4 बीघा जमीन है। जिसमें यह जैविक खाद का उपयोग करते हैं तथा ड्रिप पद्धति से सिंचाई करते हैं। इनका कहना है कि जैविक खाद एवं ड्रिप सिंचाई पद्धति का उपयोग करने से उत्पादन भरपूर बड़ा है। साथ ही कम पानी में अधिक सिंचाई की जा सकती हैं। फसलों के उत्पादन में गुणवत्ता का फर्क आया है। रासायनिक खाद का प्रयोग यह बिल्कुल नहीं करते हैं। इनका कहना है कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से हमें शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिला। हम इसके लिए सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं हम अन्य किसानों से भी यह कहना चाहते हैं, कि वे भी इस तरह की आधुनिक खेती करें तथा समृद्धि की राह में आगे बढ़े।

===============

कलेक्‍टर श्री सिंह ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 27 जनवरी 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री गौतम सिंह द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी रितेश पिता जीवनलाल तंवर निवासी 12 क्‍वार्टर तंवर कॉलोनी मंदसौर थाना शहर कोतवाली मंदसौर को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

==========….=====

छोटी शुरुआत बनती है बड़ी सफलता का कारक

पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

मंदसौर।राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप एवं रोजगार के अवसर एवं एक दिवसीय इको फ्रेंडली पेपर बैग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र में दीप दीपन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो योगेश सैनी द्वारा कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 एवं 28 जनवरी को स्टार्टअप एवं रोजगार के अवसर विषय पर विषय विशेषज्ञ श्री सौरभ तोमर जी द्वारा एवं 30 जनवरी को एक दिवसीय इको फ्रेंडली पेपर बैग मेकिंग कार्यशाला में प्रशिक्षण सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी से रचना डोसी एवं श्रीमती हीना शर्मा द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे तथा उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था भी की जाएगी।स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं और भविष्य के भारत के लिए एक ऊर्जावान पीढ़ी को भी तैयार करते हैं।

महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्टार्टअप संपूर्ण भारत में एक नई पहचान बना चुके हैं और आने वाला जमाना स्टार्टअप और स्वरोजगार का ही है। विद्यार्थियों को इन प्रशिक्षण में पूरी रुचि लेना चाहिए। जिससे उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके एवं स्वरोजगार की उनकी राह आसान हो सके। स्टार्टअप में कैरियर एक गंभीर एवं अच्छा विषय है. पूरे विश्व में स्टार्टअप मैं भारत के युवाओं की वजह से भारत तीसरे स्थान पर है और इन्हीं युवाओं के कारण भारत प्रथम स्थान पर पहुंच पाएगा. स्टार्टअप कार्यशाला को गंभीरता से सुने और इसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सौरभ तोमर ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप क्या होता है, इसके लिए टीम एवं योजना का क्या महत्व होता है, शुरुआती असफलताओं को कैसे हैंडल करके आगे बढ़ा जा सकता है, एक विचार किस प्रकार से प्रक्रिया से गुजर कर स्टार्टअप और फिर फंडिंग तक पहुंचता है। इन बातों को कई उदाहरणों और वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया ।कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डॉ वीणा सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो आभा मेघवाल ने किया।

कार्यक्रम में केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रो सिद्धार्थ बड़ौदा, प्रो दीपक कुमार, प्रो दीप्ति शक्तावत एवम बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थित रहे।

=================

हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

मंदसौर 27 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों को वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 21-21 हजार रुपये प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित, जिला अधिकारीगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 14 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज, दूसरे में एनसीसी बॉयज पीजी कॉलेज एवं तृतीय होमगार्ड को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम एनसीसी सेंट थॉमस, दूसरे में एनसीसी बॉयज विद्यालय क्रमांक 2 तथा तीसरे में उत्कृष्ट विद्यालय बॉयज को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को दूसरा पुरस्कार जल निगम विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालय विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, नगरपालिका, सहकारिता विभाग व अन्य विभागों द्वारा भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार सुभाष इंग्लिश स्कूल, दूसरा पुरस्कार डीवीएम स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार दलोदा पब्लिक स्कूल को दिया गया। इसके साथ ही सेंट थॉमस स्कूल द्वारा बैंड पर प्रस्तुति दी गई। साईं पब्लिक स्कूल द्वारा मलखंब पर प्रस्तुति दी गई। सेंट थॉमस स्कूल के 300 बच्चों ने पीटी प्रदर्शन भी किया।

  सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री जे. के. जैन व श्री सुदीप दास द्वारा किया गया।

=========….

कलेक्टर श्री सिंह ने सुशासन भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया 

मंदसौर 27 जनवरी 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने सुशासन भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, सभी जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

==================

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री देवड़ा, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन

ग्राम बाग्या के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम

मंदसौर 27 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बाग्या में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूली बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम से ही एक अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई करने से अच्छे-अच्छे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हम सभी को स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर काम करना चाहिए। सफाई करने में किसी भी व्यक्ति को संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से भी कहा कि प्रतिदिन एक घंटा सफाई के लिए श्रमदान जरूर करें। उससे बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस दौरान जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य गण, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन पत्रकार मौजूद थे।

सभी व्यक्ति अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, वही सच्ची देश सेवा होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी प्राप्त कराने में बहुत सारे शहीदों का योगदान है। उनके दिए हुए बलिदान को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। आज उन्हीं शहीदों की बदौलत है कि हम लोग खुली सांस ले पा रहे हैं।

======.===….======

भारत पर्व कार्यक्रम में हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

  मंदसौर 27 जनवरी 22/ गणतंत्र दिवस की संध्या में लोकतंत्र का लोकोत्सव ’’भारत पर्व’’ का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, कलेक्‍टर तथा एसपी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के स्थानीय कलाकारों एवं कलासमूहों द्वारा नृत्य, गायन, वादन एवं अन्य आकर्षक व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र, ढोल, मृदंग एवं देशभक्ति के नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुती दी गई। देश भक्ति के गीतो ने श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर इन सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रसास्वादन किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर द्वारा प्रदेश में हुए विकास की कहानी को दर्शाती विकास तथा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। भारत पर्व कार्यक्रम का समापन देर शाम तक चला। कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्‍यम एवं अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं शासकीय सेवक भी मौजूद थे।

=====================

जहां डाल-डाल पे सोने की चीढ़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’’

गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रीय गीतों से सजी संगीत निशा आयोजित हुई

मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रीय गीतों से ओतप्रोत संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया।

इस भव्य संगीत संध्या की शुरूआत आबिद भाई ने अपनी सुमधुर आवाज से ‘‘जहां डाल-डाल पे सोने की चीढ़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा’’ गीत गाकर की। पूर्व टी.आई. महेन्द्र प्रताप सिंह परिहार ने ‘‘ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पर दिल कुर्बान’’ गाकर एक सैनिक के मन की बात को रखा। राजकुमार अग्रवाल ने ‘‘होठों पर सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती है’’ गाकर हिन्दूस्तानी के चरित्र को दर्शाया।

संगीत संध्या को आगे बढ़ाते हुए आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने हकीकत फिल्म का गीत ‘‘कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ गाया और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। चेतन व्यास ने ‘‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’’ गाया वही मनीष कनोडिया ने ‘‘मेरा मुल्क मेरा देश’’ की प्रस्तुति दी। हिमांशु वर्मा ने ‘‘मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो’’ गाकर देश में एकता रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘ए वतन, ए वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों में जां तक लूटा जाएंगे’’ प्रस्तुत कर देश के प्रति अपने कर्तव्य को जताया। स्वाति रिछावरा ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों’’ सुनाकर सबकी आंखों में नमी ला दी। भरत लखानी ने बार्डर फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘‘संदेशे आते है, हमें तड़पाते है’’ सुनाया। आशीष मराठा ने ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’’ गीत गाकर संगीत संध्या का समापन किया। संगीत संध्या का संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।

==============

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 26 जनवरी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया

मंदसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर द्वारा हर्बल गार्डन पर पूर्व सीएमओ हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता एवं बंसी लाल जी टांक की विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस अवसर पर मशाल पूजन करते हुए जयघोष लगाते हुए अन्न जहां का हमने खाया वस्त्र जहां के हमने पहने ज्ञान जहां से हमने पाया वह प्यारा देश हमारा देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जैसे नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज का पूजन किया गया गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी नरेश त्रिवेदी ने कहा की संपूर्ण विश्व में अखिल विश्व गायत्री परिवार 135 देशों में अध्यात्म और विज्ञान के साथ ही धर्म भारतीय संस्कृति की सही परिभाषा को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही गायत्री परिवार का मूल मंत्र मनुष्य में देवत्व काष् धरती को स्वर्ग बनाने का संकल्प मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है। इन्हीं विचारों को फैलाने का संकल्प लेकर भारत में 1 करोड़ से अधिक वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के शिष्य जो निस्वार्थ भाव से लगातार अपना धन समय लगाकर कार्य कर रहे हैं। और परिवर्तन की जो भविष्यवाणी है वह सामने नजर आने लगी है जैसा परम पूज्य गुरुदेव का आज आध्यात्मिक जन्म दिवस बसंत पंचमी का भी पर्व है आज ही के दिन उनके दादा गुरु सर्वेश्वर आनंद जी हिमालय वासी सत्ता ने आकर उनके 3 जन्मों का दर्शन कराया था। आज के दिन वह प्रतिवर्ष परम पूज्य गुरुदेव नए संकल्प लेते थे यह संयोग है कि आज 26 जनवरी भी है और बसंत पंचमी का पावन पर्व भी है यह नए परिवर्तन को संकेत की ओर ले जा रहा है हरिशंकर शर्मा द्वारा कहा गया देश में धार्मिक संगठनों की और उनके विचारों की प्रमाणिकता के कारण ही बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं सभी धार्मिक संगठनों को राष्ट्रीय कार्यक्रम मानकर इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आने वाले समय में इनके कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी बढ़ने वाली है।

बंसीलाल टाक ने कहा धर्म केवल यही नहीं सिखाता कि हम चुप रह कर केवल माला जप जपते रहें हमें वक्त आने पर हमारी संस्कृति हमारे देश में कमजोर करने वाली ताकतों के लिए भाला भी उठाना पड़े तो उठाएंगे हम शपथ ले। इस तिरंगे की जिसमें लिपटकर एक मां का बेटा एक पत्नी का पति एक बहन का भाई आता है उस देश के अंदर भ्रष्टाचार करने वालों को रहने का अब समय नहीं है अब समय नहीं है महंगी शादियों का अब समय नहीं है अत्याचारी यों का आओ मिलकर हम शपथ लें मातृभूमि के लिए हम सब कुछ करने के लिए प्रत्येक राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने प्रातः काल 7.00 बजे गायत्री शक्तिपीठ से गुरु जी के आध्यात्मिक जन्मदिन पर प्रभात फेरी निकालते हुए शक्तिपीठ से चलकर हर्बल गार्डन तक जयघोष के साथ समस्त कार्यकर्ताओं ने गुरु जी के द्वारा दी गई ड्रेस पीले कलर की पहनकर नया संदेश दिया है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे रेखा सेठिया श्रीमती संजीवनी गोड दशपुर जागृति संगठन की महिला इकाई अध्यक्ष सीमा चौरडीया व केंद्रीय प्रतिनिधि सुभाष मंडोवरा एवं उनके पुत्र संदीप मंडोवरा, अरुण गोड और खेड़ा धाम से पधारे। जितेंद्र सिंह योगेश सिंह गायत्री परिवार के श्रीमती रेखा मंडोरा और कई वरिष्ठ भाइयों ने इसमें भागीदारी की और शपथ ली मसाल के समक्ष हम राष्ट्रीय कार्यक्रम में अवश्य भागीदारी करते रहेंगे यह जानकारी भंवर सिंह चंद्रावत ने दी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}