सचिव कुमावत के सेवानिवृत्त पर जनपद सभाकक्ष में साफा बांधकर एवं खाटू श्याम कि तस्वीर भेंट कर सम्मान पूर्वक दी विदाई

सीतामऊ । ग्राम पंचायत सचिव पद से राधेश्याम कुमावत के सचिव पद से सेवानिवृत्त होने पर सचिव संगठन द्वारा जनपद सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कुमावत का साफा बांधकर खाटू श्याम बाबा की तस्वीर भेट कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। श्री कुमावत के सेवानिवृत्त होने पर जनपद पंचायत सभा कक्ष में सचिवों एवं इंजीनियर गणों एवं पंचायत इंस्पेक्टर्स ने श्री कुमावत के सेवा काल कि यादों बारे में अपने व्यक्त सांझा किए। श्री कुमावत की कार्यशैली में उनके कार्यकाल के समय उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु कुमार सिंह लेखपाल मोती सिंह राठौड़ कृष्णकांत भट्ट मंगलेश द्विवेदी कमल सिंह मोरी मालवीय ,सचिव संघ अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह भाटी, घनश्याम पाटीदार लव पाटीदार लाल सिंह राठौर, मोड़ सिंह राठौर, विरेन्द्र सिंह जगावत,शिवलाल सहित सचिव जनपद कर्मचारी उपस्थिति रहें।
उल्लेखनीय है कि श्री कुमावत ने सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सचिव पद पर सेमलिया रानी महुआ माऊखेड़ा बैलारा माऊखेड़ा आदि ग्राम पंचायतों में सेवा अपनी सेवा दे चुके हैं। जिनकी सेवा कार्य लगभग 28 साल रही उनका प्रथम सचिव पद पर सेवा 1995 में ग्राम पंचायत सेमलिया रानी से हुई श्री कुमावत के सहज मिलनसार होने से उनके सचिव सेवाकाल के 28 वर्ष का कार्यकाल सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र में ही पूर्ण हो गया। श्री कुमावत मूलत गांव सेमलिया रानी के निवासी है सचिव पद से वर्तमान में ग्राम पंचायत बैलारा से 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत हुए ।