समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अक्टूबर 2025 सोमवार

/////////////////////////////////////////
मध्यप्रदेश और असम के बीच वन्य जीव पर्यटन में साझेदारी के लिए होगी विशेष पहल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काजीरंगा नेशनल पार्क का किया भ्रमण
चाय बागान में श्रमिकों और बहनों से किया आत्मीय संवादनीमच: 5 अक्टूबर 2025,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असम प्रवास के दौरान रविवार को विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और चाय बागान का भ्रमण किया। उन्होंने बागान में चाय उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन कर स्थानीय किसानों और श्रमिक बहनों से आत्मीय संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चाय उद्योग असम का गौरव और अर्थव्यवस्था का प्रतीक है। परिश्रम, अपनत्व एवं सादगी की धरती असम और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार-उद्योग के साथ ईको-टूरिज्म, वन्य जीव पर्यटन की दिशा में भी परस्पर सहयोग, विश्वास और साझेदारी को बढ़ाने के लिए विशेष पहल होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव संरक्षण की मनमोहक झलक देखी एवं हाथियों को स्नेह से गन्ना खिलाकर दुलार किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां वन्यजीवों के संरक्षण संवर्धन के लिये नवाचारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उद्यान भ्रमण के दौरान अजगर को प्राकृतिक आवास में छोड़ा।
उल्लेखनीय है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे सहित पूर्वी हिमालयी जैव विविधता का केन्द्र है। इसे यूनेस्को द्वारा विश्व-धरोहर घोषित किया गया। यह उद्यान हाथियों, जंगली भैंसों, दलदली हिरणों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों का आश्रय स्थल है। यह उद्यान वन्य जीवों की बड़ी संख्या के साथ वन्य जीव संरक्षण गतिविधियों के लिए भी विख्यात है।
==============
विधायक श्री परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने किया भावांतर जागरूकता वाहन रैली का शुभारंभ
नीमच 5 अक्टूबर 2025,विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने नीमच के शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के प्रांगण से रविवार को हरी झंडी दिखाकर भावांतर जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया। यह वाहन रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडी प्रांगण नीमच पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर श्रीमती वंदना खंडेलवाल, एसडीएम श्री संजीव साहू, सहायक संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।=========



