अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टॉल में चोरी

शामगढ़- कोटा मंडल के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक खानपान स्लॉट में चोरी का मामला सामने आया है। चोर यहां से गल्ले में रखे करीब 800 रुपए नकद, नमकीन, चिप्स और बिस्कुट आदि सामान चुरा ले गए। चोर पीछे से चद्दर काट कर स्टॉल में घुसे थे।
रोज की तरह वेंडर राहुल रात करीब 8 बजे स्टॉल बंद कर घर गया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे स्टेशन पहुंचे राहुल को स्टॉल के पीछे की चद्दर कटी नजर आई। इसके बाद राहुल ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के सामने में स्टॉल खोली गई। स्टॉल खुलने पर अंदर सामान टूटा-फूटा और बिखरा पड़ानजर आया। गल्ले से पैसे और कुछ खानपान का सामान गायब मिला। राहुल की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर जीआरपी मामले की जांच कर रही है।