अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़
बैटरी चोर बबलू शर्मा बूढ़ा चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा

======================
टकरावद:- बूढ़ा निवासी बबलू शर्मा कई समय से ग्रामीण क्षेत्रो मे लगी सौर उर्जा की बेटरिया खुद तो एमपीईबी का ठेकेदार बता कर ले जा रहा था विगत एक माह पुर्व भी वह खडपालिया से सौर उर्जा की बेटरी खोल कर ले गया था जिसकी सूचना बूढ़ा चोकी को दी गई थी बेटरिया चोरी की शिकायत मिलने पर बूढ़ा चौकी पुलिस ने स्वयं को एस0पी0ई0बी0 का लायसेंसी ठेकेदार बताकर ग्राम पंचायतो में लगी सोलर लाईट की बैटरिया चोरी करने वाले आरोपी बबलू पिता ब्रजेश शर्मा निवासी बूढ़ा को बुढा चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह व उनकी टीम ने पकड़ा व चोरी गये मश्रुका व चोरी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया