बाबा रामदेव जी के मेले में तीसरे दिवस देर रात तक तालिया की गढ़ गड़ाहट साथ चलता रहा कवि सम्मेलन

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय मेले आयोजन किया गया इस अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जो देर रात तक तालिया की गढ़ गड़ाहट साथ चलता रहा कवि सम्मेलन की सूत्रधार श्रीमती प्रेरणा ठाकरे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन में देवास की वीर रस के कवि शशिकांत यादव ने अपने जोशीले अंदाज में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए का की है पाकिस्तान तेरे पास जितनी जनसंख्या है उतनी संख्या तो हमारे देश की जेलों में कैदी सजा काट रहे हैं और जिस दिन मोदी जी ने उनकी सजा माफ कर दी उसे दिन यह कैदी पाकिस्तान साफ कर देंगे और जितने तुम्हारे पास सैनिक है उतने लोग तो हमारे यहां रेलवे में बिना टिकट यात्रा करते हैं श्री यादव ने अपने जोशीले अंदाज में कविता पाठ करते हुए कहा हिंदू है तो हिंदू ही रहे हर मंदिर में श्री राम के नारे लगा चाहिए और हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के दिलों में हिंदुस्तान होना चाहिए।
वीर रस के कवि गोपाल चौहान इटावा में अंदाज में अपनी कविता पाठ करते हुए कहा कि मंदिरों में भगवान दिखाई देते हैं और सरहदों पर जाकर देखो तो फौजियों में हनुमान दिखाई देते हैं इस कविता पर जोरदार तालियां बटोरी,
मल्हारगढ़ के वीर रस के कवि मुकेश भावसार ने अपनी जोशीले अंदाज में जिन्ना को जोरदार फटकार लगाई इस अवसर पर दिनेश दिग्गज उज्जैन राजकुमार बादल अर्जुन अल्हड़ कोटा राजकुमार बादल ने हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया कवि सम्मेलन का शानदार संचालन अतुल ज्वाला इंदौर ने किया।
इसके पूर्व समारोह के अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक रामनारायण जी चौहान पूर्व जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष मल्हारगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला देवी प्रकाश कच्छावा नगर पंचायत उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मेला शांतिलाल गुप्ता सभापति सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रजापति नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय सभापति विजय लक्ष्मी हरी कृष्णा बटवाल संगीता साहू हरीश साहू सभापति अनीता दीनदयाल माली पार्षद अनीता विजय राठौर ने मां सरस्वती और बाबा रामदेव जी पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों एवं कवि सम्मेलन में पधारे कवि गणों का स्वागत भगवा दुपट्टा पहनाकर कर प्रभु श्री राम की तस्वीर भेठकर सम्मान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रकाश कच्छावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मेला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश गुप्ता एवं सभी सभापति एवं सभो पार्षदो ने एवं मेला जन सहयोग समिति के सदस्यों ने किया कवि सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों ने उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की मल्हारगढ़ नगर परिषद मेला जन सहयोग समिति धन्यवाद की प्राप्त है कि उन्होंने एक अच्छा और भव्य मेला बाबा रामदेव जी का आयोजित किया जिसमें मेला शुभारंभ सीता बहन आई और कार्यक्रम में अतिथि सभी मातृशक्ति थी भजन संध्या बहुत ही अच्छी प्रस्तुति हुई भजनों की अखाड़े का सम्मान किया गया अतिथियों द्वारा और आज शानदार कवि सम्मेलन में पधारे सभी देश के ख्याति प्राप्त कवि सभी का हम सम्मान स्वागत करते हैं और कहा कि बाबा रामदेव जी का मेला प्रतिवर्ष अपनी भव्यता को लेकर आगे बढ़ता जा रहा है और आने वाले समय में और भी भव्यता के साथ मेला आयोजित होता रहेगा हमें बाबा रामदेव जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमेशा सनातन धर्म के लिए बहुत कुछ किया और सत्य के रास्ते पर चले हमको भी उसी रास्ते पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में यह उपस्थित आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्दी चंद टेलर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार मल्हारगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा भाजपा के जिला मंत्री एवं बरखेड़ा देव ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण पाल सिंह शक्तावत नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल जोशी अनिल पोरवाल डॉ जितेंद्र गहलोत प्रेस क्लब के संरक्षक एवं चंद्रमणि के संपादक राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब संरक्षक भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब के शहर कोषाध्यक्ष जितेंद्र बैरागी पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत नगर भाजपा के महामंत्री मनीष चौहान मुकेश सोनी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रताप सिंह सोलंकी बीएसएनल में एसडीओ यशवंत सोलंकी भाजपा के वरिष्ठ नेता नाथू लाल साहू कचरमल पोरवाल एडवोकेट बागड़ी राम गुप्ता यदुनंदन बटवाल बृजमोहन बटवाल बंसीलाल सोनी विनोद जगदीश लील सुनील शर्मा एडवोकेट एडवोकेट कृष्णकांत सेन ओम प्रकाश गोङ नगर भाजपा उपाध्यक्ष सुजान मल राठौर राहुल मराठा राहुल लिल हेमंत राठौड़ बबलू राठौर अशोक मंडवारिया अनुज मोड यश मोड शिवलाल राठौर बागड़ी राम राठौर गंगाराम माली पूर्व पार्षद पंकज माली देवीलाल माली गोपाल सोनावत अशोक राठौड़ मांगीलाल भाना घीसा पुरी गोस्वामी एडवोकेट वर्तमान जैन अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गोरी अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा सुनील कच्छावा जगदीश शर्मा कपिल कच्छावा दीपक राठौड़ हर्षवर्धन कच्छावा विमल राठौर कनिष्क कच्छावा गोपाल कसोदानिया कंवरलाल साहू भूरालाल साहू सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल दीनदयाल माली हरीश साहू सुनील बाफना मुकुल गोयल रामशरण गिरिराज चौहान बाबुल्दा अमृतलाल धनगर मदनलाल धनगर दिनेश भार्गव चमन लाल धनगर भक्ति राम राठौर डॉ कैलाश सेन ओमप्रकाश चौधरी सरपंच राजू भाई ङबी उप सरपंच लोकपाल सिंह चौहान सरपंच मुकेश लोहार सहित नगर के काव्य एवं कविता प्रेमी नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण पार्षद गण नगर परिषद के सभी अधिकारी गण कर्मचारी माताएं बहने युवा बुजुर्ग बच्चों आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे बाबा रामदेव के तीन दिवसीय मेंले के कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से चली इसके लिए पुलिस प्रशासन के एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी थाना प्रभारी टीआई राजेंद्र कुमार पवार के नेतृत्व में पुलिस के जवान महिला जवान पुरुष जवान लगे रहे कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा ने किया मेला सभापति शांतिलाल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।